
लखनऊ। वर्ष 2023 में राममूर्ति सहायक लेखाकार सहकारी आवास निर्माण एवं वित्त निगम लिपिक प्रधान 6 सरोजनी नायडू सप्रू मार्ग ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि चिनहट क्षेत्र स्थित कंचनपुर मटियारी निवासी रामपाल व शिव कुमार यादव ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्लाट को सहकारी आवास को विक्रय कर दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने वादी के साथ मारपीट एवं गाली-गलौज तथा जान से मारने की धमकी दिया। इस मामले पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर गहनता छानबीन कर फर्जी दस्तावेज को अदालत में पेश कर पैरवी शुरू की।
इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक इस मामले में अदालत ने फरार चल रहे नामजद रामपाल व शिव कुमार यादव के खिलाफ धारा 82 के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया। उन्होंने बताया कि अदालत का फरमान जारी होते ही सोमवार को दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 82 के तहत कार्रवाई कर उनके दरवाजे पर चस्पा किया गया है