
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के खिलाफ NIA ने दायर किया एक और चार्जशीट, गुरुग्राम क्लब बम धमाके से जुड़ा है ये मामला
केंद्रीय जांच एजेंसी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने 2024 में हरियाणा के गुरुग्राम स्थित दो क्लबों में हुए बम धमाकों के मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इन आरोपियों में कनाडा स्थित नामित आतंकवादी सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ भी शामिल है।
चार्जशीट में गोल्डी बराड़ के अलावा सचिन तालियान, अंकित, भाविश और अमेरिका में रहने वाला रंजीत सिंह उर्फ रंजीत मलिक के नाम भी दर्ज हैं। एनआईए ने इन सभी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS), शस्त्र अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम – यूए(पी)ए – की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इनमें से गोल्डी बराड़ और रंजीत मलिक फरार हैं, जबकि शेष तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।