बिहार बलिया बार्डर पर अवैध वसूली करते पकड़े गए थानेदार दीवार कूदकर फरार

  • नरही थाने में हो रहा था कुछ ऐसा, अचानक पहुंचे डीआईजी और निलंबित हो गई पूरी चाैकी
  • दो सिपाही सहित 16 गिरफ्तार, डीजीपी ने सख्त कार्यवाही का दिया निर्देश

नया लुक ब्यूरो

बलिया। उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिले बलिया में पुलिस खुल कर उगाही और वसूली का खेल करती है। अब तक यह बात केवल कही जाती थी, लेकिन अब डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्णा और एडीजी वाराणसी पियूष मोर्डिया की संयुक्त छापेमारी में यह बात दस्तावेजों में आ गई है। बलिया पुलिस की इस हरकत से पूरा महकमा शर्मशार हो रहा है। अब खुद डीजीपी प्रशांत कुमार ने मामले को संज्ञान में लेते हुए एडीजी वाराणसी को आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।मामला बलिया के नरही थाने का है।

डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्णा के मुताबिक चार दिन पहले ऐसी जानकारी आई थी कि बलिया पुलिस के कुछ कर्मचारी बिहार बॉर्डर पर गंगा नदी के पुल के पार बने भरौली पिकेट पर उगाही करते हैं। इसके लिए इन पुलिसकर्मियों की विधिवत ड्यूटी लगती है। इस इनपुट के बाद एडीजी वाराणसी और डीआईजी आजमगढ़ की संयुक्त टीम बनी और बुधवार की देर रात एक साथ भरौली चेकपोस्ट, कोरंटाडीह पुलिस चौकी और नरही थाने में दबिश दी गई। इस दबिश में दोनों वरिष्ठ आईपीएस खुद भी मौजूद रहे।

एडीजी डीआईजी की गोपनीय छापेमारी

एडीजी वाराणसी पीयूष मोर्डिया और डीआईजी वैभव कृष्णा ने इस छापेमारी की इतनी गोपनीयता रखी कि इसकी सूचना एसपी बलिया देवरंजन वर्मा को भी नहीं दी। इस छापेमारी के दौरान भरौली चेकपोस्ट पर उगाही का खेल पकड़ा गया। वहीं चौकी में तो कोई नहीं था, लेकिन चौकी इंचार्ज थाने में थाना प्रभारी के सामने उगाही का हिसाब देते देख लिए गए। जैसे ही पुलिसकर्मियों को पता चला कि डीआईजी और एडीजी की टीम ने छापेमारी की है, सभी पुलिसकर्मी थाना छोड़ कर भागने लगे। नरही थाना प्रभारी पन्ने लाल तो सात फीट ऊंची थाने की चाहरदीवारी कूद कर भाग गए।

दो सिपाहियों समेत 16 गिरफ्तार

इसके बाद डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्णा की टीम ने उगाही का हिसाब लिखा वो कागज कब्जे में ले लिया। इस दौरान कुछ नगदी भी बरामद हुई।डीआईजी वैभव कृष्णा के मुताबिक इस धंधे में लिप्त 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें दो पुलिसकर्मी हैं और बाकी आम नागरिक हैं, जो पुलिस के नाम पर दलाली और उगाही का काम करते थे। यह कार्रवाई सादी वर्दी में हुई। हालांकि पूरा मामला खुलने के बाद अधिकारियों ने अपना परिचय दिया और फिर मौके से सभी लोगों को गिरफ्तार किया है।

मौके पर हुआ थाना प्रभारी का निलंबन

एडीजी वाराणसी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक भरौली चेकपोस्ट पर वसूली और उगाही के इनपुट तो कई दिन पहले ही मिल गए थे। हालांकि चार दिनों तक लगातार रेकी की गई, जब पूरा मामला पुष्ट हो गया तो फिर फाइनली छापेमारी की कार्रवाई हुई है। डीआईजी आजमगढ़ के मुताबिक इस मामले में कोरंटाडीह चौकी प्रभारी समेत सभी पुलिस कर्मियों के साथ नरही कोतवाल को तत्काल निलंबित कर दिया गया। वहीं इस थाने में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी विधिक कार्रवाई की गई है।

डीआईजी वैभव कृष्ण के अनुसार मौके से दो पुलिसकर्मी समेत 18 को गिरफ्तार किया गया है। मौके से 37500 नगद बरामद किये गए है।नरही थाना प्रभारी पन्नेलाल समेत नौ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। कोरंटाडीह चौकी के प्रभारी समेत चौकी के सभी पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड किया गया है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दो सिपाही समेत 18 लोगों का चालान किया गया है

homeslider Purvanchal Uttar Pradesh

ससुराल पहुंची दुल्हन ने 20 मिनट बाद कहा…मुझे मायके छोड़ दो, सुहागरात से पहले टूट गई शादी

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भलुअनी थाना क्षेत्र में एक ऐसी घटना हुई जिसने पूरे गांव को हक्का-बक्का कर दिया। नई-नवेली दुल्हन ससुराल पहुंची और महज 20 मिनट बाद खुलेआम ऐलान कर दिया कि वह इस रिश्ते में नहीं रहना चाहती। घर के आंगन में मौजूद रिश्तेदारों, पड़ोसियों और परिवार की महिलाओं के […]

Read More
Purvanchal

वाराणसी में नेपाल-भारत के पत्रकारों की ऐतिहासिक बैठक

मीडिया सहयोग व सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने पर हुआ मंथन लुंबिनी और काशी के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत बनाने की जरूरत : माझी उमेश चन्द्र त्रिपाठी वाराणसी। वाराणसी के पराड़कर स्मृति भवन स्थित काशी पत्रकार संघ के परिसर में रविवार को नेपाल-भारत की पत्रकारिता और सांस्कृतिक मित्रता का शानदार संगम देखने […]

Read More
homeslider Purvanchal

निचलौल मदरसे में कथित तीन तलाक, वीडियो वायरल-कानून की धज्जियां उड़ाने पर क्षेत्र में हंगामा

उमेश चंद्र त्रिपाठी महराजगंज। महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां तीन तलाक पर पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद कथित तौर पर मदरसे में तलाक-ए-बिदअत कराए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो स्थानीय कस्बा निचलौल […]

Read More