केन मां कहे पुकार – टूट रही जीवन की धार आप सब मिलकर मुझे बचाओ: महेश प्रजापति

बांदा, 22 मई 2024

मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने प्रेस नोट के माध्यम से अवगत कराया कि विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के तत्वाधान में केन जल आरती कार्यक्रम का भव्य आयोजन भक्तों के द्वारा किया गया। मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने बताया कि गर्मी का माहौल काफी बढ़ता दिख रहा है जिसके अंतर्गत पानी की आवश्यकता आम जनमानस ही नही बल्कि अन्य जीव – जंतुओं को भी अधिक है इसलिए मीडिया प्रभारी ने आम जनमानस से अपील की है कि सभी लोग जीव जंतुओं को पानी की कमी न होने दें। गौ रक्षा समिति भी इस नेक कार्य में सीमेंट के नांद शहर भर में रखवा रही है और सभी से गौवंश और अन्य जीवों के हितों को देखते हुए सभी से लगातार अपील भी कर रही है कि बेजुबानों का सहारा बने, आप जो भी सहायता इन बेजुबानों के लिए कर सकते हैं अवश्य करें।

समिति के जिलाध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने केन नदी के जल स्तर और अवैध खनन को लेकर काफी निराशा और चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि नदी में अवैध खनन की वजह से नदी की जलधारा टूट रही है लेकिन अपनी जेब भरने वालों को आम जनता को परेशानियों से कोई मतलब नही है। आगे जिलाध्यक्ष ने कहा कि कई मामलों में ग्रामीण लोग भी अवैध खनन से परेशान हुए हैं और जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है लेकिन इसका कोई खास प्रभाव पड़ता नहीं दिखा। गर्मी के मौसम में जल ही एक मात्र सहारा होता है और जब जल ही नही बचेगा तो लोग किसका सहारा लेंगे? वर्तमान में तालाब, नहरे और कुओं का अस्तित्व खत्म होता नजर आ रहा है।

एकमात्र नदी का ही सहारा बचा हुआ है वो भी अवैध खनन माफियाओं की वजह से नदी के अस्तित्व को खतरा बनता जा रहा है। इसलिए समिति बांदा जिला प्रशासन से मांग करती है कि नदी संरक्षण के लिए जल्द ही कोई नेक और बड़ा कदम उठाए और नदी के अस्तित्व को खत्म होने से बचाएं तथा अवैध खनन माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही करें जिससे आम जनमानस वर्तमान में और भविष्य में नदी के जल से वंचित न हो।

इस दौरान केन जल आरती कार्यक्रम में पुजारी पुतन तिवारी जिला महामंत्री राकेश कुमार त्रिपाठी जिला कोषाध्यक्ष प्रेम गुप्ता जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार धुरिया जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र द्विवेदी जिला उपाध्यक्ष आलोक कुमार प्रजापति नगर महामंत्री ब्रजकिश किशोर द्विवेदी सागर गोयल नगर उपाध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष सत्यम मिश्रा उत्तरी नगर अध्यक्ष विनोद कुमार वीरेंद्र कुमार मिश्रा नगर उपाध्यक्ष सहित तमाम पदाधिकारी एवं श्रद्धालु लोग उपस्थित रहे।

Bundelkhand homeslider Uttar Pradesh

खूंखार अपराधी रवि काना की गलत रिहाई मामले में जेलर निलंबित

DG जेल ने मामले की जांच प्रयागराज परिक्षेत्र के DIG को सौंपी बी वारंट पर तलब होने की जानकारी होने के बाद भी कर दी रिहाई नया लुक संवाददाता लखनऊ। बांदा जेल में निरुद्ध पश्चिम के खूंखार अपराधी रविंद सिंह उर्फ रवि काना की गलत रिहाई के मामले बांदा जेल के जेलर विक्रम सिंह यादव […]

Read More
Crime News homeslider Uttar Pradesh

करोड़ों रुपए खर्च फिर भी अत्याधुनिक तकनीकी जस की तश, निगरानी में लगे कैमरे बीमार तो कैसे थमे अपराध

सोती रही गारद और फुर्र हो गए बंदी जिला जेल सुरक्षा पर सवाल: रतौंधी की बीमारी जैसे साबित हुए CCTV कैमरे ए अहमद सौदागर लखनऊ। जेल की सुरक्षा को लेकर करोड़ों रुपए खर्च कर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए, लेकिन बंदियों के आगे घुटने टेक दिए। कन्नौज और जिला जेल अयोध्या की चहारदीवारी […]

Read More
homeslider Uttar Pradesh

अयोध्या में राज्य कर उपायुक्त ने वापस लिया इस्तीफा, भाई को बताया मुख्तार अंसारी गैंग का सक्रिय सदस्य

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले से जुड़ी एक अहम प्रशासनिक खबर सामने आई है। रामनगरी अयोध्या में तैनात राज्य कर उपायुक्त प्रशांत कुमार सिंह ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि उन पर किसी तरह का दबाव नहीं बनाया गया और वे वर्तमान में अपने पद पर कार्यरत हैं। प्रशांत […]

Read More