बदायूं लोकसभा सीट: यादव बिरादरी का गढ़, क्या भाजपा से हार का बदला ले पाएगी सपा

राजेश श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश का बदायूं जिला। अपनी ऐतिहासिकता के साथ-साथ सूफी-संतों, औलियाओं, वलियों और पीरों की भूमि की वजह से मशहूर. प्रोफ़ेसर गोटी जॉन के अनुसार प्राचीन शिलालेखों में इस क्षेत्र का नाम ‘वेदामूथ’ था. वहीं जॉर्ज स्मिथ के अनुसार बदायूं जिले का नाम अहीर राजकुमार बुद्ध के नाम पर रखा गया था. यूपी … Continue reading बदायूं लोकसभा सीट: यादव बिरादरी का गढ़, क्या भाजपा से हार का बदला ले पाएगी सपा