बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की मौत से हड़कंप

  • हार्ट अटेक से मौत होने की वजह आई सामने

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। कई दिनों से बीमार चल रहे बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार को मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि चार दिन पहले मुख्तार अंसारी को बांदा मेडिकल कॉलेज के ICU में भर्ती कराया गया था और नौ डॉक्टरों का पैनल निगरानी कर रहा था। माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मुख्तार अंसारी बांदा मेडिकल के ICU  में भर्ती कराया गया था। हालांकि, बांदा मेडिकल कॉलेज की ओर से अभी तक आधिकारिक रूप से मुख्तार अंसारी की मौत की पुष्टि नहीं की गई है।

इसी बीच, मऊ और गाजीपुर और बांदा में सुरक्षा बढ़ाई गई है। बांदा मेडिकल कॉलेज के बाहर बड़ी संख्या में पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। DGP मुख्यालय ने सतर्कता बरतने के निर्दश दिए हैं। माफिया मुख्तार की बिगड़ी तबीयत बिगड़ने पर उसके परिवार के सदस्य बांदा के लिए रवाना हुए हैं। मुख्तार के छोटे बेटे उमर अंसारी बांदा के लिए रवाना हो गए हैं।

एक था मुख्तारः रोजा रखने के दौरान हुआ इंतकाल, माफिया की मौत से हड़कम्प

मुख्तार के बड़े बेटे अब्बास अंसारी की पत्नी निखत और अफजाल अंसारी कुछ देर पहले गाजीपुर से बांदा के लिए रवाना हुए। हाईकोर्ट में मुख्तार अंसारी की पैरवी करने वाले वकील अजय श्रीवास्तव भी बांदा के लिए रवाना हुए। उधर मुहम्मदाबाद मे मुख्तार के पैतृक घर मे लोगों का जमा होना होना शुरू हो गया है। मुख्तार के घर के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि जैसे ही मुख्तार अंसारी के मौत होने की खबर घरवालों को मिली तो करीबियों व परिजनों में कोहराम मच गया।

ICU में डॉन : माफिया मुख्तार यकबयक बीमार, इलाज करा रही सरकार

Uttar Pradesh

नौतनवां ब्लाक के दौरे पर रहे केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी

उमेश चन्द्र त्रिपाठी नौतनवां/महराजगंज। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी बृहस्पतिवार को समर्थकों के साथ नौतनवां क्षेत्र में दौरे पर रहे। श्री चौधरी सबसे पहले वह सीहाभार निवासी कैंसर से पीड़ित पुराने कार्यकर्ता रामानंद चौहान के आवास पहुंचकर उन्होंने उनका कुशल छेम जाना और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। तत्पश्चात वह ग्राम देवघट्टी में […]

Read More
Uttar Pradesh

नौतनवां स्थित माता बनैलिया मंदिर के 34 वें वार्षिकोत्सव पर 20 जनवरी को शोभा यात्रा की तैयारियां जोरों पर

उमेश चन्द्र त्रिपाठी नौतनवां/महराजगंज। नगर में स्थित विख्यात मां बनैलिया मंदिर के 34 वें वार्षिकोत्सव पर 20 जनवरी को निकलने वाली शोभायात्रा की तैयारियां पूरे जोरों पर है। वार्षिकोत्सव को लेकर मंदिर परिसर में सजावट का कार्य शुरू हो गया है। मंदिर परिसर को काले, सुनहले, लाल और केसरिया पंडाल से बड़े ही खूबसूरती सेे […]

Read More
Uttar Pradesh

कुलपति की अध्यक्षता में पीएम-उषा प्रोजेक्ट के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक संपन्न

अभिषेक उपाध्याय जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. वंदना सिंह की अध्यक्षता में पीएम-उषा प्रोजेक्ट के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्यों के साथ वित्त अधिकारी और कुलसचिव ने भाग लिया। बैठक में प्रोजेक्ट की प्रगति की […]

Read More