रिलायंस ने दी बाजार को उड़ान

मुंबई। विश्व बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार जारी गिरावट और स्थानीय स्तर पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में चालू खाता घाटा कम होने से रिलायंस, मारुति, HDFC बैंक, एलटी, NTPC और टाटा स्टील समेत अठारह दिग्गज कंपनियों में करीब चार प्रतिशत की तेजी से आज शेयर बाजार ने उड़ान भरी। BSE का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 526.01 अंक अर्थात 0.73 प्रतिशत की छलांग लगाकर 72,996.31 अंक पर पहुंच गया। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 118.95 अंक यानी 0.54 प्रतिशत उछलकर 22,123.65 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह BSE का मिडकैप 0.01 प्रतिशत बढ़कर 39,079.54 अंक और स्मॉलकैप 0.70 प्रतिशत मजबूत होकर 43,026.00 अंक पर रहा।

इस दौरान BSE में कुल 3949 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1524 में लिवाली जबकि 2314 में बिकवाली हुई वहीं 111 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 22 कंपनियां हरे जबकि 27 लाल निशान पर बंद हुई वहीं एक के भाव स्थिर रहे। भारत के चालू खाते का घाटा वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में 10.5 अरब डॉलर रहा, जो पिछली तिमाही के 11.4 अरब डॉलर और 2022-23 की तीसरी तिमाही के 16.8 अरब डॉलर से कम है। इससे बाजार को बल मिला और BSE के 14 समूह चढ़ गए। इस दौरान सीडी 0.53, ऊर्जा 0.66, वित्तीय सेवाएं 0.32, हेल्थकेयर 0.24, इंडस्ट्रियल्स 0.97, दूरसंचार 0.45, ऑटो 0.66, बैंकिंग 0.46, कैपिटल गुड्स 1.00, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.98, तेल एवं गैस 0.07, पावर 0.67, रियल्टी 0.93 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.01 प्रतिशत मजबूत रहे।

विश्लेषकों के अनुसार, बाजार में अभी कुछ दिनों तक सुदृढीकरण मोड जारी रहने की संभावना है और फिर अप्रैल से बाजार के एक नया दिशात्मक रुख अपनाने की उम्मीद है। मजबूत आर्थिक बुनियादों के समर्थन से बाजार का रुख तेजी का बना हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.30, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.98, हांगकांग का हैंगसेंग 1.36 और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.26 प्रतिशत लुढ़क गया जबकि जर्मनी का डैक्स 0.24, जापान के निक्केई में 0.90 प्रतिशत की बढ़त रही। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 222 अंक की तेजी के साथ 72,692.16 अंक पर खुला लेकिन बिकवाली होने से थोड़ी देर बाद ही 72,600.73 अंक के निचले स्तर पर आ गया। वहीं, लिवाली के दम पर दोपहर बाद यह 73,138.73 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। अंत में पिछले दिवस के 72,470.30 अंक के मुकाबले 0.73 प्रतिशत की उड़ान भरकर 72,996.31 अंक हो गया।

निफ्टी 49 अंक बढ़कर 22,053.95 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 22,052.85 अंक के निचले जबकि 22,193.60 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 22,004.70 अंक की तुलना में 0.54 प्रतिशत मजबूत होकर 22,123.65 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स की मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में रिलायंस 3.60, मारुति 2.40, बजाज फाइनेंस 1.63, टाइटन 1.52, कोटक बैंक 1.14, इंडसइंड बैंक 1.03, एलटी 0.99, HDFC बैंक 0.97, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.89, एक्सिस बैंक 0.89, एशियन पेंट 0.71, भारती एयरटेल 0.63, अल्ट्रासिमको 0.53, सन फार्मा 0.45, NTPC 0.44, टाटा स्टील 0.36, ITC 0.13 और पावरग्रिड 0.06 प्रतिशत शामिल रही। वहीं, विप्रो 1.57, एचसीएल टेक 1.02, टीसीएस 1.02, एसबीआई 0.81, नेस्ले इंडिया 0.79, बजाज फिनसर्व 0.76, टाटा मोटर्स 0.74, इंफोसिस 0.56, जेएसडब्ल्यू स्टील 0.18, टेक महिंद्रा 0.06 और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 0.03 प्रतिशत कमजोर रहे। (वार्ता)

Business

निसान ने नई दिल्ली में बढ़ाया नेटवर्क, नया शोरूम और 2 नए डिस्पले सेन्टर समेत खोले चार नए टचपॉइंट्स

नए टचपॉइंट्स में 1 शोरूम, 2 डिस्प्ले सेंटर और बॉडी शॉप के साथ एक सर्विस वर्कशॉप शामिल है देशभर में निसान टचपॉइंट्स की संख्या 270 पर पहुंची   नई दिल्ली, 20 अप्रैल, 2024: निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईपीएल) ने दिल्ली में चार नए कस्टमर टचपॉइंट्स लॉन्च कर दिए हैं। नई लॉन्चिंग के साथ देशभर में निसान टचपॉइंट्स […]

Read More
Business

वरिष्ठ नागरिकों के लिए चुनिंदा श्रेणियों में ब्याज दरों में 60 बेसिस प्‍वॉइंट तक की बढ़ोतरी

  पुणे/मुंबई। देश के सबसे बड़े फाइनेंशियल सर्विसेज ग्रुप में शामिल, बजाज फिनसर्व की सहायक कंपनी बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने अपने ज्यादातर अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। कंपनी ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए 25 से 35 महीने की अवधि की FD के लिए ब्याज दरों […]

Read More
Biz News

खुदरा महंगाई और तिमाही नतीजे से तय होगी बाजार की चाल

मुंबई। विश्व बाजार के मिलजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर हुई लिवाली की बदौलत बीते सप्ताह आधे प्रतिशत से अधिक की तेजी में रहे घरेलू शेयर बाजार की अगले सप्ताह चाल अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दरों को लेकर रुख, खुदरा महंगाई और कंपनियों के तिमाही नतीजे से तय होगी। बीते सप्ताह बीएसई का […]

Read More