- आदर्श आचार संहिता लगने के कुछ घंटे पहले किए गए तबादले
- बहाल हुए वरिष्ठ अधीक्षक की नहीं हुई जेल पर तैनाती
लखनऊ। आदर्श आचार संहिता लगने के कुछ घंटे पहले ही कारागार विभाग के पांच नव नियुक्त अधीक्षकों को तैनाती दी गई है। प्रशिक्षण के बाद इन्हें जेलों पर तैनात किया गया है। कारागार विभाग के संयुक्त सचिव शिव गोपाल सिंह के ओर से जारी आदेश में लखनऊ जिला जेल से प्रांजिल अरविंद को जिला जेल सुल्तानपुर, जिला जेल प्रयागराज नैनी के ऋषभ दिवेदी को प्रतापगढ़, फतेहगढ़ जिला जेल के अजितेश कुमार को कौशांबी, जिला जेल कानपुर नगर की अंकेशिता श्रीवास्तव को जिला जेल बस्ती और अलीगढ़ जिला जेल से अंशुमन को अंबेडकर नगर जिला जेल में तैनात किया गया है।
शासन ने पांच जेल अधीक्षक की तैनाती तो कर दी किन्तु हाल ही में निलंबन से बहाल हुए वरिष्ठ अधीक्षक अविनाश गौतम को अभी तक किसी जेल पर तैनात नहीं किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव की घोषण और आदर्श आचार संहिता लगने से चंद घंटे पहले ही इन अधिकारियों को तैनाती दी गई है।