तबादला होते ही बीमार हो गए दर्जनों अधिकारी-सुरक्षाकर्मी!

  • कारागार विभाग कर्मियों का कारनामा, अजब-गजब का खेल जारी
  • स्थानांतरण रुकवाने व बदलवाने के लिए अपनाए जा रहे तमाम हथकंडे

राकेश यादव

लखनऊ। प्रदेश कारागार विभाग के तबादलों में अजब गजब कारनामे प्रकाश में आ रहे हैं। विभाग में तबादला होने के बाद दर्जनों अधिकारी और सुरक्षाकर्मी बीमार हो गया। यह कर्मचारी मेडिकल लगाकर तबादला रुकवाने या फिर बदलवाने की जुगत में लगे हुए है। विभाग अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों के तबादलों में फेरबदल करे या न करे यह तो आने वाला समय ही बताएगा। फिलहाल विभाग के यह स्थानांतरित कर्मी कार्यभार संभालने के मूड में नजर नहीं आ रहे है।

कारागार विभाग में स्थानांतरण सत्र के दौरान बड़ी संख्या में अधिकारियों, सुरक्षाकर्मियों, लिपिकीय संवर्ग और फार्मासिस्ट के तबादले किए गए। सूत्रों के मुताबिक जेल विभाग में करीब तीन सौ से अधिक सुरक्षाकर्मियों के तबादले किए गए। इसी के साथ सैकड़ों की संख्या में वरिष्ठ अधीक्षक, अधीक्षक, जेलर और डिप्टी जेलर के तबादले किए गए। सूत्र बताते हैं कि इसमें 80 प्रतिशत तबादले निजी अनुरोध और आठ प्रतिशत प्रशासनिक आधार पर किए गए है। प्रशासनिक आधार पर उन कर्मियों के तबादले किए गए जोकि जेलों पर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की पैरवी करते रहे हैं। विभाग की ओर से जारी की गई तबादला सूचियों में निजी अनुरोध (सुविधा शुल्क लेकर मनमाफिक जेल पर) का बोलबाला देखने को मिला।

सूत्रों का कहना है कि स्थानांतरित अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों में दर्जनों ने स्थानांतरण होने के करीब 25 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक स्थानांतरित जेल पर प्रभार नहीं संभाला है। इसमें अधिकांश अधिकारी और सुरक्षाकर्मी मेडिकल लगाकर अवकाश पर चले गए है। सूत्रों की माने तो मेडिकल लगाकर अवकाश पर चल रहे यह अधिकारी और सुरक्षाकर्मी स्थानांतरण बदलवाने या फिर स्थानांतरण रुकवाने की फिराक में लगे हुए हैं। उधर इस संबंध में पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक कारागार पीवी रामाशास्त्री और मुख्यालय के आला अफसरों से बात करने का प्रयास किया तो वह इस मसले पर कुछ भी कहने से बचते नजर आए।

जेल परिक्षेत्र के अपीलीय डीआईजी नामित

कारागार मुख्यालय ने वार्डर संवर्ग के कर्मियों को समस्याओं, दंड और नियुक्ति सम्बन्धी विवादों के लिए परिक्षेत्र के डीआईजी को अपीलीय अधिकारी नियुक्त किया गई। अयोध्या परिक्षेत्र के शैलेंद्र मैत्रेय को अयोध्या के साथ गोरखपुर, आरएन पांडेय को बरेली और प्रयागराज, पीएन पांडेय को आगरा, मेरठ और कानपुर, रामधनी को लखनऊ और वाराणसी परिक्षेत्र का अपीलीय अधिकारी नामित किया है।

Raj Dharm UP

छांगुर बाबा का एक और सहयोगी  चढ़ा एटीएस के हत्थे

जांच-पड़ताल में जुटी जांच एजेंसियां, बड़ी मछली अभी भी पकड़ से दूर सिलसिलेवार हो रही गिरफ्तारियां इस बात का संकेत दे रही है कि लंबी फेहरिस्त ए अहमद सौदागर लखनऊ। अवैध धर्मांतरण करवाने माहिर जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा का एक और सहयोगी राजेश कुमार उपाध्याय को यूपी एटीएस टीम ने धरदबोचा। बताया जा रहा है […]

Read More
Raj Dharm UP

भविष्य अब थमेगा नहीं’, ‘ड्राप आउट’ बच्चों को फिर से शिक्षा से जोड़ेगी योगी सरकार

शिक्षा से वंचित बच्चों को पुनः स्कूल से जोड़ने के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू कर रही सरकार 01 अगस्त से योगी सरकार शुरू करेगी विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘आउट ऑफ़ स्कूल’ बच्चों को स्कूल से जोड़कर उन्हें आत्मसम्मान से जीने और आगे बढ़ने का अवसर देना ही हमारा प्रयास है: संदीप सिंह लखनऊ। कभी मुफलिसी, […]

Read More
Raj Dharm UP

अपराधियों से अधिक अपनों से डर, हाल में हुई घटनाओं में अपने ही निकले कातिल

ऐसी वारदातों के मामले पुलिस के पास कोई ठोस योजना नहीं पुलिस की असफलता का ठीकरा कभी भी फूट सकता है सरकार के सिर ए अहमद सौदागर/ लखनऊ आठ जुलाई 2025 को सीतापुर जिले के महमूदाबाद थाना क्षेत्र स्थित बिलासपुर निवासी शमसुद्दीन की छह वर्षीय मासूम बेटी आयशा का किसी पेशेवर अपराधी नहीं उसी की सगी […]

Read More