मिशन शक्ति के अभियान को सम्बल देते हैं ऐसे नियमित सेल्फ डिफेन्स प्रशिक्षण: अभय प्रताप सिंह

  • पढ़ाई के साथ सीखें आत्मरक्षा के तौर तरीकों से बढ़ता है खुद पर भरोसा

लखनऊ । जैकसन ग्रुप ने लेट्स गिव होप फाउंडेशन के सहयोग से आज बाल निकुंज इण्टर कालेज मोहिबुल्लापुर की 800 से अधिक छात्राओं ने सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग हासिल कर आत्मविश्वास बढ़ाया। ट्रेनिंग पाने वाली छात्रा लक्ष्मी, प्रियांशी, काजल, गरिमा और दीपाली, पारुल ने उत्साह से बताया कि पंचिंग और किकिंग सीखने के बाद लग रहा है। कि सड़क पर अकेले चलते समय असुरक्षा का जो डर भीतर जब तब उभर आता था, वह अब नहीं डरायेगा। यहां सीखने के बाद खुद पर इतना भरोसा तो पैदा ही हुआ है। महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और कदम रखते हुए आज कालेज परिसर में सक्षम कार्यक्रम के तहत सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग का आयोजन किया गया था।

इस प्रशिक्षण का मकसद छेड़छाड़ और महिला उत्पीड़न जैसी गंभीर समस्याओं पर अंकुश लगाकर बालिकाओं का आत्मविश्वास बढ़ाते हुए उन्हें ऐसे खतरों से खुद निपटने के लिए सक्षम बनाना है। मुख्य अतिथि पूर्व स्क्वाड्रन लीडर अभय प्रताप सिंह ने कहा कि बेटियों-महिलाओं और समाज के कमजोर तबकों के साथ ही दिव्यांगों को भी ऐसी ट्रेनिंग और अन्य आयोजनों से मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से सम्बल प्रदान करना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है। जैकसन ग्रुप के सीनियर मैनेजर कुमार अविषेक ने कहा कि हम लेट्स गिव होप फाउंडेशन के साथ मिलकर इस मिशन को हम और भी आगे बढ़ाएंगे, अपना सहयोग देते रहेंगे। प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल और प्रधानाचार्य भगवती भण्डारी का कहना था कि इस एक अच्छे अभियान में हमें जैकसन ग्रुप और लेट्स गिव होप का साथ मिला। हम चाहेंगे कि वे आयोजन अन्य विद्यालयों-महाविद्यालयों में करने के साथ आगे भी हमारे महाविद्यालय को जरूर शामिल करें। हर माता पिता को अपनी बेटियों को पढ़ाई के साथ-साथ आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिलाना चाहिए।

कालेज में ट्रेनिंग देने आये कलारीपयट्टू कर्मा गुरुकुल के प्रशिक्षक इमरान अली का कहना था कि संकट के समय खुद को बचाने के लिए सीखी गई तकनीकें बालिकाओं में आत्मविश्वास पैदा करती हैं और उन्हें सुरक्षित महसूस कराती हैं।

विशेषज्ञों ने युवतियों को मुश्किल समय में या किसी के द्वारा अचानक हमला करने पर कैसे बचें, इसके लिए ब्लॉक, पंचिंग और किकिंग की तकनीक के गुर और बारीकियां भी बतायीं समझाईं। लेट्स गिव होप फाउंडेशन के संस्थापक आशीष मौर्या ने आभार जताते हुए कहा कि हमारा यह मिशन क्रमशः पूरे उत्तर प्रदेश में चलेगा। कार्यक्रम में छात्राओं के संग सीमा, शिवांगी, हिमांशु, दीपक, अन्य अधिकारी और महाविद्यालय का स्टाफ उपस्थित था।

Central UP

एलडीए अफसरों कमाई का जरिया बनी सीलिंग कार्यवाही!

पखवाड़ा बीता नहीं खुल गया कॉम्प्लेक्स का जिम और दुकानें आशियाना के खजाना मार्केट चौराहे का मामला राकेश यादव लखनऊ। पहले तालाब की जमीन पर का निर्माण कराया। फिर अवैध तरीके से हुए इस निर्माण को ढहाने का आदेश पारित किया। यह सिलसिला अभी चल ही रहा था कि बीती 10 अप्रैल को कॉम्प्लेक्स में […]

Read More
Central UP

मतदान की अनोखी पहल, परिवार और कर्मचारियों के साथ मतदान करें व्यापारी

कपड़ा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने व्यापारियों से की अपील नया लुक संवाददाता लखनऊ। उतर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने बुधवार को अमीनाबाद में बैठक कर राजधानी में कपड़ा सहित सभी ट्रेड के व्यापारियों से अपील की है कि प्रदेश में जहां मतदान हो वहां व्यापारी वर्ग अपने परिवार और […]

Read More
Central UP Raj Dharm UP

मंत्री हलकान, प्रशासन परेशान, दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या

जेलों में बंदियों की आत्महत्याओं पर एक्शन में जेलमंत्री! प्रमुख सचिव और डीजी जेल को घटनाएं रोकने के दिए निर्देश दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या राकेश यादव लखनऊ। प्रदेश की जेलों में बंदियों के आत्महत्याओं की घटना को जेलमंत्री ने गंभीरता से लिया है। जेलमंत्री ने विभाग के आला […]

Read More