यूपी में बड़ी साजिश नाकाम, चार टाइमर बम के साथ एक गिरफ्तार, नेपाल कनेक्शन आया सामने

लखनऊ। यूपी STF की मेरठ फील्ड यूनिट ने जावेद नाम के एक युवक को चार टाइमर बम (Timer Bomb) के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक मिमलाना रोड रामीलाला टीला मुजफ्फरनर का रहने वाला है। इसके कब्जे से चार टाइमर बोतल बम (EED) बरामद हुए। आनन-फानन में बम निरोधक दस्ते (Bomb disposal squad ) को बुलवाकर सभी बम डिफ्यूज कराने के बाद नष्ट करा दिए गए। आशंका है कि इन बम को आगामी लोकसभा चुनाव में माहोल खराब कराने के लिए इस्तेमाल किया जाना था। जावेद का नेपाल कनेक्शन सामने आया है। कई वर्षों तक नेपाल में रहने के बाद ये मुजफ्फरनगर आ गया था। इसके रिश्तेदार अमेरिका और सऊदी अरब तक फैले हुए हैं।

जानिए कौन है इमराना, जिसमने मंगाए थे बम

इमराना मूल रूप से शामली की रहने वाली है और इन दिनों मुजफ्फरनगर में रह रही है। जावेद के पकड़े जाने के बाद से इमराना फरार है और इसके घर पर ताला लगा है। STF और पुलिस अब इमराना की तलाश में जुटी है। जावेद से पूछताछ में पता चला है कि इमराना से भी दिल्ली के किसी व्यक्ति ने ये बम मंगाए थे। यानी इन बमों को दिल्ली भेजने की तैयारी थी। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इन बम के पीछे दिल्ली दहलाने की तैयारी भी हो सकती है। इनके पीछे CAA कनेक्शन भी हो सकता है।

पहले भी बना चुका है बम

पूछताछ में ये बात भी सामने आई है कि जावेद पहले भी बम बना चुका है। अब उसने इमराना के कहने पर बम तैयार किए थे। इस बात ने एसटीएफ और पुलिस की टेंशन और बढ़ा दी है। अब इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि पूर्व में जावेद किस-किस के लिए बम बना चुका है। दिखाने के लिए जावेद रेडीमेड कपड़ों का काम करता है। इसने खुद को भाकियू के एक संगठन का कथित पदाधिकारी भी बताया है। इसकी भी जांच की जा रही है।

नेपाल में हुई है जावेद की पढ़ाई

जावेद का नेपाल कनेक्शन भी सामने आया है। इसके पिता जरीफ ने घूमने जाने के दौरान नेपाल के काठमांडू की रहने वाली नीतू नाम की महिला से शादी की थी। नीतू का एक भाई अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित एक शॉपिंग मॉल में काम करता है। बहनोई सऊदी अरब में कारोबार करता है। पूछताछ में ये भी पता चला कि जावेद की प्राथमिक पढ़ाई भी नेपाल में ही हुई थी। बाद में इसके दादा इसे मुजफ्फरनगर ले आए थे।

Uttar Pradesh

निरीक्षण के दौरान झांसी DRM की दो टूक- ‘सुरक्षा एवं साफ-सफाई में लापरवाही क़तई बर्दाश्त नहीं’

मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- खैरार- भीमसेन रेल खंड का किया विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण हरपालपुर, महोबा, खैरार, रागौल, भरुआसुमेरपुर, घाटमपुर तथा भीमसेन स्टेशन का भी किया सघन जाँच मज़दूर दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-खैरार-भीमसेन रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया […]

Read More
Central UP Raj Dharm UP

मंत्री हलकान, प्रशासन परेशान, दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या

जेलों में बंदियों की आत्महत्याओं पर एक्शन में जेलमंत्री! प्रमुख सचिव और डीजी जेल को घटनाएं रोकने के दिए निर्देश दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या राकेश यादव लखनऊ। प्रदेश की जेलों में बंदियों के आत्महत्याओं की घटना को जेलमंत्री ने गंभीरता से लिया है। जेलमंत्री ने विभाग के आला […]

Read More
International

भारत ने फिजी को सौंपी 1 करोड़ रुपये की चिकित्सा आपूर्ति

सुवा। भारत ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के अपने प्रमुख साझेदारों में से एक फिजी के स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग किया है। फिजी की राजधानी सुवा में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय उच्चायुक्त पी. एस. कार्तिगेयन ने फिजी के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रातू एटोनियो लालबालावु को कई महत्वपूर्ण दवाओं वाली एक चिकित्सा खेप सौंपी। […]

Read More