अनुपस्थित रहती है शिक्षिका रजिस्टर रहता है दुरुस्त

  • शिकायतों के बाद हुआ खुलासा,
  • प्रधानाध्यापक ने अपने को फंसते देख किया अनुपस्थित

आयुष मौर्य

धौरहरा खीरी। ईसानगर विकास क्षेत्र में जिम्मेदारों से सांठ-गांठ कर बेसिक के स्कूलों में किस तरह सर्व शिक्षा अभियान का मखौल उड़ाकर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब क्षेत्र के एक स्कूल में तैनात शिक्षा मित्र और उसके पति के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद दिए गए शिकायती पत्रों में पति ने शिक्षामित्र पर बिना स्कूल में आए बिना बच्चों को पढ़ाए ही वेतन लेने का आरोप लगाया है।

आरोप यह भी है कि उपस्थित पंजिका में कालम खाली रहने के बाद आने पर उपस्थित दर्ज कर दी जाती रही है। मामले में शिकायत किए जाने के बाद प्रधानाध्यापक ने महिला शिक्षामित्र के खाली पड़े कालमों में अनुपस्थित दर्ज कर दिया। जबकि अन्य मामलों में स्कूल आने पर शिक्षामित्र खाली पड़े कालमों में अपने हस्ताक्षर बना दिया करती थी। ईसानगर विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गौरिया बरारी में सुमन झा शिक्षामित्र हैं। जो विद्यालय न आकर जिला मुख्यालय स्थित अपने मकान में रहती हैं।

शिक्षण कार्य के दौरान स्कूल में अध्यापक उपस्थित पंजिका में कालम खाली रखें जाते हैं। आने पर शिक्षामित्र सुमन झा खाली पड़े कालमों में अपनी उपस्थिति दर्ज कर देती है। मामले का खुलासा तब हुआ जब पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद पति अरविन्द नाथ झा ने बीएसए सहित उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र दे आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी सुमन झा गांव के प्राथमिक विद्यालय गौरिया बरारी में शिक्षा मित्र के पद पर कार्यरत हैं जो बीते चार वर्षों में कभी कभार ही स्कूल आई है। स्कूल की उपस्थिति पंजिका में कालम खाली रहते थे। महीनों बाद आने पर सुमन झा अपने हस्ताक्षर बना देती थी।

आरोप है कि बीते दिनों जनवरी माह में भी शिक्षामित्र सुमन झा की दिनों तक विद्यालय नहीं आई और अध्यापक उपस्थित पंजिका में कालम खाली पड़े रहे। जिसकी शिकायत BSA से किए जाने के बाद अपने को फंसते देख इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने अध्यापक उपस्थित पंजिका पर अनुपस्थित दर्ज कर दिया। जब कि इससे पहले खाली पड़े कालमों में शिक्षामित्र सुमन झा के आने पर हस्ताक्षर करवा लिए जाते थे। इंचार्ज प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ने बताया कि लगाए जा रहे आरोप झूठे हैं शिक्षा मित्र के न आने पर उनको अनुपस्थित किया गया है। वहीं बीईओ ईसानगर अखिलानंद राय ने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद शिकायती पत्र मिला है खाली कालम रखें जाने के बारे में उन्होंने बताया कि प्रधानाध्यापक से उपस्थित पंजिका मंगवाकर उसकी जांच करवाई जाएगी।

Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More
Purvanchal

96.8 प्रतिशत अंक लाकर रक्षित तिवारी हुआ लखनऊ टॉपर

 यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्डम वे प्रोगेसिव इंटर कॉलेज के छात्र ने प्राप्त किया 96.8 प्रतिशत अंक ए अहमद सौदागर लखनऊ । चिनहट क्षेत्र के तिवारीगंज रक्षित तिवारी यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में लखनऊ टॉपर हुआ है। मूल रूप उन्नाव का रहने वाला यह परिवार चिनहट के संस्कृति विहार में रहता है। […]

Read More