पूर्व विधायक रामबाई सहित अन्य को तीन-तीन माह की सजा

दमोह। मध्यप्रदेश की MP-MLA  जबलपुर विशेष अदालत ने दमोह जिले की पथरिया विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी की पूर्व विधायक रामबाई समेत पांच लोगों को एक मामले में तीन-तीन महीने के कारावास की सजा सुनाई है। कल बुधवार को अदालत की ओर से आए इस फैसले में रामबाई और उनके समर्थकों पुष्पेंद्र सिंह सहित पाँच लोगों को ये सजा सुनाई गई। इससे पूर्व में इसी तरह के तीन अन्य मामलों में भी पूर्व विधायक रामबाई को सजा सुनाई जा चुकी है।

अभियोजन की ओर से दलील दी गई कि 2016 में रामबाई ने विधायक रहते हुए अपने समर्थकों के साथ एक बिजली कर्मी के घर पहुँचकर हंगामा किया था। रामबाई का एक समर्थक चोरी की बिजली से चक्की चला रहा था। जिसकी शिकायत पर बिजली विभाग के अमले ने दबिश देकर प्रकरण कायम कर लिया, जिससे आक्रोशित होकर विधायक व उसके समर्थक बिजलीकर्मी के घर पहुँच गए।

आरोप है कि विधायक और उनके समर्थकों ने वहाँ अपशब्दों के साथ लोगों को धमकाया। इससे बिजलीकर्मी व उसका पूरा परिवार दहशत में आ गया। शिकायत पर कोतवाली दमोह पुलिस ने विधायक रामबाई व समर्थक पुष्पेंद्र सिंह सहित अन्य के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया। इसी मामले में पुलिस ने MP-MLA कोर्ट में चालान पेश किया। बिजलीकर्मी के परिवार सहित अन्य के बयान दर्ज किए गए। सुनवाई के बाद कोर्ट ने ये सजा सुनाई। (वार्ता)

Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश में छह लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी

भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत छह संसदीय क्षेत्रों में चुनाव संबंधी अधिसूचना आज जारी होने के साथ ही नामांकनपत्र दाखिले की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार पहले चरण में सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्रों में चुनाव होगा। अधिसूचना जारी […]

Read More
Madhya Pradesh

Lok Sabha Elections : मध्यप्रदेश की छह सीटों के लिए अधिसूचना कल होगी जारी

भोपाल। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मध्यप्रदेश में छह संसदीय सीटों के लिए कल अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। आधिकारिक जानकारी के अनुसार पहले चरण के लिए कल अधिसूचना जारी होने के साथ ही उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने का सिलसिला शुरु हो जाएगा। नामांकन 27 मार्च […]

Read More
Madhya Pradesh

शिवराज का विदिशा संसदीय क्षेत्र में प्रचार अभियान शुरू

विदिशा। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विदिशा संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान का प्रचार अभियान प्रारंभ हो गया है।  चौहान ने सोमवार को विदिशा संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले इछावर विधानसभा क्षेत्र में यात्रा के साथ ही सीहोर जिला मुख्यालय पर पार्टी के भोपाल लोकसभा चुनाव कार्यालय की […]

Read More