नेपाल की राजधानी काठमांडू में आलू-प्याज के लिए मचा हाहाकार

  • 13% वैट हटाने को लेकर व्यवसाई और किसान हुए लामबंद, अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

काठमांडू।  नेपाल की राजधानी काठमांडू के व्यापारियों ने भारत से आलू-प्याज का आयात बंद कर दिया है। नेपाल के व्यापारियों ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले 29 मई के आम बजट में आलू और प्याज पर 13 प्रतिशत का वैट यानी वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) लगा दिया था। लेकिन कई बार वैट हटाने को लेकर सरकार से वार्ता हुई पर सरकार ने एक नहीं सुनी। इसके बाद उन्होंने एक दिसंबर 2023 से इनका आयात बंद कर दिया है। विपक्षी सांसदों ने नेपाल सरकार के इस कदम की आलोचना करते हुए तर्क दिया है कि यह कम आय वाले परिवारों को खाद्य असुरक्षा के प्रति संवेदनशील बना देगा। उन्होंने कहा कि इस कदम से उन लोगों की पीड़ा बढ़ेगी जो पहले से ही आसमान छूती महंगाई से बुरी तरह प्रभावित हैं।

बता दें कि बीते 29 मई को संसद में पेश किए गए वित्त विधेयक के अनुसार, भारत से आयातित आलू-प्याज और अन्य सब्जियों और फलों पर 13 प्रतिशत वैट लगा दिया गया था। वित्त मंत्री प्रकाश शरण महत ने इस कदम का बचाव करते हुए कहा था कि इसका उद्देश्य स्थानीय किसानों की रक्षा करना और आयात में कटौती करना है। बता दें कि नेपाल अपने जरूरत का लगभग सारा का सारा आलू-प्याज पड़ोसी देश भारत से आयात करता है। बजट के दौरान विपक्षी सांसदों ने नेपाल सरकार के इस कदम की आलोचना करते हुए तर्क दिया था कि यह कम आय वाले परिवारों को खाद्य असुरक्षा के प्रति संवेदनशील बना देगा।

काठमांडू में पिछले पांच दिनों से हड़ताल को लेकर लगभग दो दर्जन शब्जी मंडी में आलू और प्याज का आवक नहीं हुआ। काठमांडू में स्वतंत्र उपत्यका आलू प्याज व्यवसाई संघ और किसान संघ ने संयुक्त रूप से इस अनिश्चित कालीन हड़ताल का आह्वान किया है। हड़ताल को लेकर व्यवसाई संघ के अध्यक्ष उज्ज्वल कार्की ने कहा है कि जब तक सरकार 13% वैट नहीं हटाएगी हड़ताल जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि नेपाल में पूरी तरह से आर्थिक मंदी है ऊपर से सरकार ने 13% वैट बढ़ाकर जहां एक तरफ आम जनता को मंहगाई के मुंह में झोंक दिया है वहीं दूसरी तरफ किसानों और व्यापारियों के हाथों में कटोरा पकड़ा दिया है।

काठमांडू की जो शब्जी मंडी बंद है उसमें कालीमाटी,नक्साल, टेउड़ा बाजार,टुच्चा, धार्वे,भतका पाटी, बनेपा, भक्तपुर, जगाते, सल्लाधारी, सूर्य विनायक,बल्खू,बाला जू,धुंबराई,चावेल बाजार, गणेश स्थान, गौशाला,बौदा, नारायण टार,तिनकुनके, जड़ी-बूटी, गड्ढा धर बाजार,ग्वाखो,लगन खेल, पेप्सी कोला और सुंदरी चौक प्रमुख हैं। हड़ताली व्यापारियों में राम नारायण कलवार, बसंत श्रेष्ठ, दीपेंद्र श्रेष्ठ, सुंदर कलवार, सुरेन्द्र और प्रकाश गजुरेल के अलावा बड़ी संख्या में व्यापारी और किसान प्रमुख रूप से शरीक रहे। व्यवसाई संघ ने व्यापारियों से कहा है कि आज तक जिसके पास आलू-प्याज है वह बेच लें। कल से पूरी तरह अनिश्चितकालीन हड़ताल रहेगा।

homeslider Sports Uncategorized

Don’t Worry… प्ले ऑफ में अभी भी पहुंच सकती है RCB

एकतरफा मैच में SRH को RCB ने चटाया धूल, धराशायी हो गई टीम कोहली, पाटीदार और ग्रीन ने खेली शानदार पारी बड़े लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई सनराइजर्स हैदराबाद नई दिल्ली। दुनिया के सबसे धांसू बल्लेबाज और भारतीय रन मशीन विराट कोहली की टीम को हारते हुए देखकर सब कोई कह रहा था कि […]

Read More
International

लोकतांत्रिक नेपाल में उर्दू को मिला बेहतर मुकामः मशहूद नेपाली

मोहम्मद काठमांडू। नेपाल में 18वां लोकतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया। 18 वर्ष पूर्व आज ही के दिन देश में लंबे संघर्षों के बाद गणराज्य का सूर्योदय हुआ था। राजशाही खत्म होने के बाद लोकतांत्रिक नेपाल में यूं तो ढेर सारे बदलाव हुए जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में आया बदलाव सबसे खास है। नेपाल […]

Read More
International

आज विश्व पृथ्वी दिवसः जब तक पठार में पेड़, तब तक बस्तर में पानी

 सूख चुके हैं बहार के नाम से चर्चित बस्तर के हज़ारों नाले  साल वनों के द्वीप बस्तर में रह गया 796 वर्ग किमी साल जंगल  जगदलपुर वन वृत्त में बस गई हैं ढाई सौ से अधिक नई बस्तियां हेमंत कश्यप / जगदलपुर। पहाड़ के ऊपर विशाल मैदान को पठार कहा जाता है और बस्तर दंडकारण्य […]

Read More