गन्ना विकास और मार्केटिंग के नाम पर चल रहा करोड़ों का खेल

  • चीनी निगम की मुंडेरवा पिपराइच मिलो में सुरक्षा एजेंसी को दिया ठेका
  • ठेकेदारों से साठ गांठ कर सरकार को अफसर लगा रहे चुना

आरके यादव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश चीनी निगम की मिलों में गन्ना विकास और गन्ना मार्केटिंग के नाम पर करोड़ों के गोलमाल का खेल चल रहा है। निगम के अफसरों ने कमाई के चलते मिलों में गन्ना विकास और मार्केटिंग का ठेका सुरक्षा एजेंसी को दे रखा है। करोड़ों के गोलमाल को पुष्टि शासन स्तर पर हुई जांच में भी हुई है। जांच रिपोर्ट के बाद निगम के आला अफसरों ने दोषी अधिकारियों को सजा देने के बजाए संविदा पर नियुक्ति का तोहफा दिया है। मामला चीनी निगम की मुंडेरवा और पिपराइच चीनी मिल का है। लंबे समय से बंद पड़ी इन चीनी मिलों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर चालू किया गया। मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट की मुंडेरावा चीनी मिल को रमाला की तर्ज पर अत्याधुनिक मिल बनाने के नाम पर पहले ही करोड़ों रुपए के वारे न्यारे किए गए। अब इन चीनी मिलों में गन्ना विकास और गन्ना मार्केटिंग के नाम पर करोड़ों का खेल चल रहा है।

सूत्रों का कहना है कि बीते दिनों चीनी मिलों में गन्ना विकास और मार्केटिंग में हो रहे खेल की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की। मुख्यमंत्री ने शिकायत की जांच की जिम्मेदारी प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को सौंपी। प्रमुख सचिव गृह ने प्रमुख सचिव गन्ना विकास को शिकायत भेजकर मामले की जांच कराए जाने का निर्देश दिया। प्रमुख सचिन गन्ना ने मामले की जांच शासन स्तर पर गठित दो सदस्यीय कमेटी को सौंपकर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत का निर्देश दिया।

सूत्रों का कहना है कि कमेटी ने पिछले दिनों नौ पन्नो की एक रिपोर्ट शासन को सौंपी है। इस रिपोर्ट में चीनी मिलों में गन्ना विकास और मार्केटिंग के मामले में अधिकारियों को दोषी ठहराते हुए इनके खिलाफ कार्यवाही किए जाने की संस्तुति की। इस संस्तुति के गन्ना विभाग के आला अफसरों ने दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाए उसको सेवानिवृति के दिन बाद ही संविदा पर नियुक्ति कर दिया गया। यह मामला चीनी मिल अधिकारियों में चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चा है कि निगम में कमा कर देने वाले अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। यही वजह है कि चीनी संघ और निगम में आधा दर्जन से अधिक सेवानिवृत अधिकारियों को लंबे समय से संविदा पर कमाऊ पोस्टों पर बैठा रखा गया है।

एमडी ने माना सुरक्षा एजेंसी को दिया गया ठेका

चीनी निगम की मिलों में गन्ना विकास और गन्ना मार्केटिंग के नाम पर चल रहे गोलमाल के संबंध जब निगम के कार्यवाहक प्रबंध निदेशक रमाकांत पांडे से बात हुई।  पांडे ने गन्ना विकास और मार्केटिंग का काम सुरक्षा एजेंसी को दिए जाने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि वह कंपनी सिर्फ इन्ही मिलों पर नहीं कई अन्य पर भी काम कर रही है। शासन स्तर पर हुई जांच में निगम के एक अफसर के दोषी पाए जाने के सवाल पर उन्होंने इसे शासन का मामला बताते हुए चुप्पी साध ली। रिटायर अफसरों की संविदा पर नियुक्ति पर उन्होंने कहा अधिकारी कम है, चीनी मिलों को बंद नहीं किया जा सकता। इसलिए इनसे काम लिया जा रहा है।

Raj Dharm UP

दावे फेल जारी है हैवानियत: तमाम कोशिशों के बावजूद थम नहीं रहीं दुष्कर्म की घटनाएं

हिफाजत बनी चुनौती: राजधानी लखनऊ नाबालिग को बंधक बनाकर गैंगरेप पीड़ित परिवार की तहरीर पर नामजद रिपोर्ट दर्ज ए अहमद सौदागर लखनऊ। यूपी में महिलाओं व लड़कियों की हिफाजत चुनौती बनती जा रही है। बीते दिनों हुई कई घटनाओं के मामले शांत भी नहीं पड़े कि राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची […]

Read More
Central UP Raj Dharm UP

मंत्री हलकान, प्रशासन परेशान, दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या

जेलों में बंदियों की आत्महत्याओं पर एक्शन में जेलमंत्री! प्रमुख सचिव और डीजी जेल को घटनाएं रोकने के दिए निर्देश दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या राकेश यादव लखनऊ। प्रदेश की जेलों में बंदियों के आत्महत्याओं की घटना को जेलमंत्री ने गंभीरता से लिया है। जेलमंत्री ने विभाग के आला […]

Read More
Raj Dharm UP

बैंकॉक से DEPORT स्क्रैप माफिया खेलने लगा खेल, अब इस कदम से मचा हड़कंप

खबर मिलते ही जेल प्रशासन में मचा हड़कंप, हाई सुरक्षा बैरक में रखा गया काना  रवि काना और काजल को पुलिस रिमांड पर लेकर करेगी पूछताछ रवि – सुंदर भाटी गिरोह के बीच चल दुश्मनी की बात आई सामने, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस  ए अहमद सौदागर लखनऊ । सूबे की जेलों में हाई सुरक्षा […]

Read More