टाइगर-तीन ने 150 करोड़ से अधिक की कमाई की,

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म टाइगर-तीन ने चार दिनों में 150 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। सलमान खान ,कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म टाइगर-तीन दीवाली के अवसर पर 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुयी है। ‘टाइगर-तीन’ दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। टाइगर-तीन में सलमान खान ,कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी लीड रोल में नजर आए हैं।

इस फिल्म में इमरान हाशमी ने विलेन का किरदार निभाया है। ‘टाइगर-तीन’ ने पहले दिन 44.5 करोड़ रुपए के साथ ओपेनिंग की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 59 करोड़ रुपए तीसरे दिन 42.50 करोड़ रुपए कमाये हैं। वहीं अब चौथे दिन का कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं। चार दिन मिलाकर टाइगर-तीन ने करीब 160 करोड़ की कमाई कर ली है। टाइगर-तीन से पहले इस फ्रेंचाइजी के दो पार्ट एक था टाइगर (2012) और टाइगर जिंदा है (2017) रिलीज हो चुके हैं। फिल्म टाइगर-तीन का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। टाइगर-तीन हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज हुयी है। (वार्ता)

Entertainment

दुखद: मोहब्बत के दुश्मन हर सप्ताह ले एक जान

अवैध संबंधों में अपने ही कर रहे अपनों का कत्ल लखनऊ। प्रेम की दुश्मन है सारी खुदाई। यह बातें तो बहुत अरसों से कही जाती है, लेकिन देश व प्रदेश के हालात पर सटीक साबित हो रही है। दरअसल यहां प्रेम के दुश्मन हर सप्ताह एक जान ले रहे हैं। अवैध संबंध का भूत इस […]

Read More
Entertainment

बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक पार्थो घोष का निधन

मुंबई, 9 जून 2025 – बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक पार्थो घोष का आज मुंबई में निधन हो गया। पार्थो घोष ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दीं, जिन्होंने दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी। फिल्मी करियर पार्थो घोष ने अपने करियर की शुरुआत 1985 में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में की थी। उनकी […]

Read More
Entertainment

प्रदीप पांडे चिंटू का गाना “पांडे जी का बेटा हूं 2” ने पवन सिंह और खेसारी लाल यादव को पछाड़ा*

मुंबई 9 जून 2025 । भोजपुरी सिनेमा के तीनों सुपरस्टार पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और प्रदीप पांडे चिंटू के गानों की तुलना में प्रदीप पांडे चिंटू का गाना “पांडे जी का बेटा हूं 2″ सबसे आगे निकल गया है। भोजपुरी फिल्मो की बात हो या भोजपुरी अल्बम गाने की हमेसा एक फ़िल्मी स्टार इंडस्ट्री […]

Read More