- आशीर्वाद हास्पिटल का स्वास्थ्य परीक्षण में प्रमुख योगदान
विजय श्रीवास्तव
लखनऊ। प्रकृति भारती द्वारा आयोजित समग्र ग्राम विकास के अंतर्गत भौरेस्वर स्वास्थ्य सेवा यात्रा का छठा चरण आज दिनांक पांच नवम्बर 2023 को आयोजित हुआ। आज के चिकित्सा शिविरों में कुल 53 गांवों में स्वास्थ्य शिविर लगाए गए।
जिसमे आशीर्वाद सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल सहित डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान से कुल 103 चिकत्सक एवम छात्रों ने योगदान दिया, किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय से 25 चिकित्सक एवम विद्यार्थी ,राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज से 30 चिकित्सक एवं विद्यार्थी, प्रकृति भारती चिकित्सा प्रकोष्ठ से 23 वरिष्ठ चिकित्सको की टीम ने योगदान दिया।
कुल 53 कैम्प में लगभग 4000 मरीज देखें गए एवं दवाइयां वितरित की गयीं। मरीजो में मुख्य रूप से जुखाम खांसी,मौसमी बुखार एवं डेंगू, जोड़ों के दर्द, पेट दर्द ,दस्त चर्म रोग एवम दंत रोग का उपचार किया गया। सभी के सहयोग से चिकित्सा शिविर का आयोजन सफल रहा। आशीर्वाद सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल की तरफ से कैंप में डॉ. रवि श्रीवास्तव , डॉ,अंशू श्रीवास्तव,डॉ राजशेखर, विजय सिंह, प्रज्ञा, अनूप, आलोक, कविता,नीलेश, पिंटूआदि सम्मिलित रहें।
ये भी पढ़ें
दो टूक : सपा-कांग्रेस ने आपस में सिर फुटौव्वल कर आसान कर दी BJP की राह