पहले ही दिन मस्ती से झूम उठे छात्र, शारदा ग्रुप ने किया ऐसा आयोजन

लखनऊ। गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी संस्थान ने अपने नवआगंतुक छात्र छात्राओं का स्वागत ‘आंरभ—2023’ फ्रेसर्स पार्टी के भव्य आयोजन से किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार दूबे, प्रमुख सचिव विधान सभा, उत्तर प्रदेश थे। तथा विशेष अतिथि किरन बाला चौधरी, स्टेट इन्फार्मेशन कमिश्नर व कृपाल अग्निहोत्री, डिप्टी कमिश्नर GST रहे। कार्यक्रम की शुरूवात मुख्यअतिथि के करकमलों से दीपप्रज्जवलन के साथ हुई। उनके साथ संस्थान के वाईस चेयरमैन निर्मेश सिंह व डीन प्रोफेसर विवेक मिश्रा आदि उपस्थित रहें। मुख्यअतिथि ने अपने वक्तव्य से छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि यंग लोगों के साथ रहने से व्यक्ति यंग बना रहता है।

इसके साथ ही उन्होने संस्थान के बारे मे अपनी राय बताते हुए कहा कि ‘मै संस्थान के इंस्फ्रास्टक्चर से बहुत प्रभावित हुआ और संस्थान के वाईस चेयरमैन निर्मेश सिंह व डीन प्रोफेसर विवेक मिश्रा को इसका श्रेय देता हूं। इसके बाद कार्यक्रम केक कटिेंग के साथ आगे बढा। कार्यक्रम मे नवआगंतुक छात्र छात्राओं को सीनियर्स के साथ शानदार रैंप वॉक, एकल, युगल, समूह नृत्य जैसे विभिन्न नृत्य प्रदर्शनों द्वारा अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। कार्यक्रम मे मिस्टर फ्रेसर्स व मिस फ्रेसर्स रौशन गुप्ता बीबीए व अदिति सिंह बीएससी बायो रहे।

इसके साथ मिस गार्जियश खुशी यादव बीएससी बायो रही। मिस्टर हैंडसम निश्चल सिंह बीसीए व स्टार ऑफ द इवनिंग अंजली विश्वकर्मा बीए थे। इसके साथ हर क्लास के टापर्स को स्टार पर्फामर के अवार्ड से सम्मानित किया गया। जिसमे शुभम वर्मा, आस्था, वैशाली, श्रेया यादव, मुस्कान शर्मा, श्रेया सिंह, रिया गुप्ता, मुस्कानव अमरकांत सम्मानित हुए। साथ मे छात्र छात्राओं के द्धारा बनाया गया सेल्फी पाईटं खासा आकषर्ण का केन्द्र रहा। बाद में समारोह को और मनोरंजक बनाने के लिए छोटे-छोटे खेलों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का समापन डीन प्रोफेसर विवेक मिश्रा के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। कार्यक्रम के अंत मे रॉक बैंड की प्रस्तुति के साथ छात्र छात्राओं ने जी भर कर इंजाव किया।

Central UP

महाराजा अग्रसेन जयंती पर तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ, महिलाओं-बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

लखनऊ। अग्रवाल सभा की ओर से तीन दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयंती पर राजधानी के अग्रवाल शिक्षण संस्थानों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए। इसी क्रम में रविवार सुबह स्पधाओं के पहले चरण में अग्रवाल शिक्षण संस्थान परिसर मोतीनगर लखनऊ में खेलकूद की विविध प्रतियोगिता आयोजन किया गया जिसमें म्यूजिकल चेयर, टेबल टेनिस, बैडमिन्टन, कैरम […]

Read More
Central UP

राष्ट्रीय पुस्तक मेला : पाठक चाह रहे किताबों से खोलना अध्यात्म के द्वार

सत्य-असत्य, न्याय पथ, अबके बिछुड़ा फिर न मिलेंगे जैसी पुस्तकों का हुआ विमोचन लखनऊ। अगर आप जागरूक हैं तो हर चीज आध्यात्मिक है और अगर जागरूक नहीं, तो सब कुछ भौतिक है। ऐसा ही कुछ फलसफा यहां बलरामपुर गार्डन में चल रहे इक्कीसवें राष्ट्रीय पुस्तक मेले में आने वाले पुस्तक प्रेमियों का भी माना जा […]

Read More
Central UP

जल जीवन मिशन की स्टाल देख मंत्रमुग्ध हुए सीएम

नोएडा इंटरनेशनल ट्रेड शो का आकर्षण बना “हर घर जल” गांव लखनऊ/ग्रेटर नोएडा। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में जल जीवन मिशन के स्टाल पर प्रदर्शित “हर घर जल गांव” मॉडल उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए भी आकर्षण का केन्द्र बन गया। इंटरनेशनल ट्रेड शो के उद्घाटन समारोह के बाद अलग-अलग […]

Read More