लखनऊ। गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी संस्थान ने अपने नवआगंतुक छात्र छात्राओं का स्वागत ‘आंरभ—2023’ फ्रेसर्स पार्टी के भव्य आयोजन से किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार दूबे, प्रमुख सचिव विधान सभा, उत्तर प्रदेश थे। तथा विशेष अतिथि किरन बाला चौधरी, स्टेट इन्फार्मेशन कमिश्नर व कृपाल अग्निहोत्री, डिप्टी कमिश्नर GST रहे। कार्यक्रम की शुरूवात मुख्यअतिथि के करकमलों से दीपप्रज्जवलन के साथ हुई। उनके साथ संस्थान के वाईस चेयरमैन निर्मेश सिंह व डीन प्रोफेसर विवेक मिश्रा आदि उपस्थित रहें। मुख्यअतिथि ने अपने वक्तव्य से छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि यंग लोगों के साथ रहने से व्यक्ति यंग बना रहता है।
इसके साथ ही उन्होने संस्थान के बारे मे अपनी राय बताते हुए कहा कि ‘मै संस्थान के इंस्फ्रास्टक्चर से बहुत प्रभावित हुआ और संस्थान के वाईस चेयरमैन निर्मेश सिंह व डीन प्रोफेसर विवेक मिश्रा को इसका श्रेय देता हूं। इसके बाद कार्यक्रम केक कटिेंग के साथ आगे बढा। कार्यक्रम मे नवआगंतुक छात्र छात्राओं को सीनियर्स के साथ शानदार रैंप वॉक, एकल, युगल, समूह नृत्य जैसे विभिन्न नृत्य प्रदर्शनों द्वारा अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। कार्यक्रम मे मिस्टर फ्रेसर्स व मिस फ्रेसर्स रौशन गुप्ता बीबीए व अदिति सिंह बीएससी बायो रहे।
इसके साथ मिस गार्जियश खुशी यादव बीएससी बायो रही। मिस्टर हैंडसम निश्चल सिंह बीसीए व स्टार ऑफ द इवनिंग अंजली विश्वकर्मा बीए थे। इसके साथ हर क्लास के टापर्स को स्टार पर्फामर के अवार्ड से सम्मानित किया गया। जिसमे शुभम वर्मा, आस्था, वैशाली, श्रेया यादव, मुस्कान शर्मा, श्रेया सिंह, रिया गुप्ता, मुस्कानव अमरकांत सम्मानित हुए। साथ मे छात्र छात्राओं के द्धारा बनाया गया सेल्फी पाईटं खासा आकषर्ण का केन्द्र रहा। बाद में समारोह को और मनोरंजक बनाने के लिए छोटे-छोटे खेलों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का समापन डीन प्रोफेसर विवेक मिश्रा के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। कार्यक्रम के अंत मे रॉक बैंड की प्रस्तुति के साथ छात्र छात्राओं ने जी भर कर इंजाव किया।