नगर निगम कार्यालय के बगल पिपरौली के दक्षिण ग्राउंड में कूड़े, गोबर का अंबार

विजय श्रीवास्तव

लखनऊ। नगर निगम के कूड़ाघर सेक्टर आठ कार्यालय के पश्चिम मात्र सौ मीटर पश्चिम पिपरौली गांव के उत्तर कूड़ा गोबर का अंबार लगा होने से पिपरौली, साउथ सिटी क्षेत्र में मच्छरों गंदगी जनित बीमारियों के होने का खतरा उत्पन्न हो गया है। क्षेत्र में कई इस बीमारी के शिकार बताये जाते हैं, राजधानी के कई अस्पतालों में डेंगू टाईफाइड के मरीजों की स्थिति गंभीर बताई जाती है।

पिपरौली साउथ सिटी के आशीर्वाद सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल के डॉ आदर्श श्रीवास्तव व डॉ रवि श्रीवास्तव ने बताया वरसात के बाद मच्छरों की संख्या में बढ़ोतरी हो जाती है इनका निवास गंदगी गोबर कूड़ा ही होता है क्षेत्र में गोबर गंदगी कूड़ा से बचाव व फागिंग होना चाहिए लोग मच्छर दानी के प्रयोग के साथ इस मौसमी बीमारियों जैसे गले के खराश खांसी से बचाव हेतु हल्के गर्म पानी का प्रयोग कर सकते हैं। गंदगी का अंबार लगे ग्राउंड के अगल बगल निवास करने वाले निवासियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया पिपरौली गांव में पशुपालकों की संख्या अधिक है सरकार  द्धारा गोबर फेंकने का कोई सुरक्षित जगह एलाट नहीं है जिससे यहीं लोग गोबर फेंककर चले जाते हैं वहीं पिपरौली क्षेत्र में किराए पर कमरा लेकर छोटा मोटा रोजगार करने वाले लोग नगर निगम के कूड़ा गाड़ी में कूड़ा न डालकर पैसा बचाने हेतु इस ग्राउंड व सड़क पर कूड़ा डालकर चले जाते हैं जिससे गंदगी का अंबार लगा है।

उक्त गंदगी के अंबार पर नगर निगम के कूडा प्रबंध कर्मचारी मनीष यादव ने कहा उक्त कूड़ा पिपरौली गांव के लोगों ने फेंका है वहां के अधिकांश लोग कूड़ा गाड़ी में कूड़ा न देकर खुले में व सड़कों कर कूड़ा फेंक देते हैं। जिससे गंदगी का अंबार लग गया है। लोगों को समझाया जा रहा है कि लोग कूड़ा खुले में न फेंकें। वहीं नगर निगम सेक्टर आठ जोन के अधिकारी नईम खान ने कहा समय समय पर जेसीबी डंपर लगाकर ग्राउंड से कूड़ा उठवा लिया जाता है। कुछ टेक्निकल दिक्कत आ जाने से कूड़ा गोबर नहीं उठवाया जा सका है बहुत जल्द उक्त कूड़े को उठवा लिया जायेगा।

वहीं नगर निगम के दर्जनों सफाई कर्मचारियों ने अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा हम लोगों को पीएफ नहीं मिला न सैलरी बढ़ी न अवकाश ही मिलता है विभाग व प्रशासन को केवल काम से मतलब है मूल भूत सुविधाएं ही ठीक से उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। हम कर्मचारी किसके दरवाजे पर रोने जायें। वहीं नगर निगम जोन आठ कार्यालय के छत दीवालों व बाहर अगल बगल गंदगी कूड़ा करकट का लगा अंबार नगर निगम के अधिकारियों का सफाई के प्रति रूचि व स्वच्छता सजगता पर उनकी उदासीनता को स्वंय दर्शाता है।

Central UP

झारखंड की महिला कई वर्षो से थी गायब

बेटी से सालों बाद मिले पिता,तो छलके खुशी के आंसू लखनऊ। पति अपनी पत्नी को मानसिक स्थिति में भले ही उसे छोड़ सकता है लेकिन एक पिता के लिए बेटी हमेशा जिम्मेदारी ही रहती है। कुछ ऐसा ही मामला लखनऊ में देखने को मिला। दरअसल झारखंड के गोड्डा जिले की साधना देवी अपना मानसिक संतुलन […]

Read More
Central UP Raj Dharm UP

विधवा की दोनों दुकान खाली करने के लिखित सुलहनामा पर पूर्व भाजपा सभासद को मिली राहत

मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद जागे पुलिस के बड़े अफसर विजय श्रीवास्तव लखनऊ। साउथ सिटी पिपरौली की दलित विधवा बाजूदेई पति के छ माह पहले मृत्यु के बाद से ही अपना किराए पर दिया दोनों दुकान खाली करवाने को पुलिस व प्रशासन का गणेश परिक्रमा कर रही थी पर उसे सफलता नहीं मिल रही थी। […]

Read More
Central UP

हिंदूवादी नेता पर जानलेवा हमला, मुकद्दमा दर्ज

पीजीआई पुलिस कई ऐंगल से जांच मे जुटी विजय श्रीवास्तव  लखनऊ। पीजीआई थानाक्षेत्र अंतर्गत रहने वाले हिंदू वादी नेता पर जानलेवा हमला होने का मामला प्रकाश मे आया है। जिसमे बताया गया बदमाशो ने उन पर तमंचे से फायर कर दिया गनीमत रही कि तमंचे से चलाई गोली मिस कर गई। जिससे वे बाल बाल […]

Read More