मिलने के बाद कमिश्नरेट पुलिस ने ली राहत की सांस
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। सुल्तानपुर जिले के लंभुआ विधानसभा से विधायक सीताराम वर्मा की पत्नी पुष्पा वर्मा बुधवार सुबह घर से अचानक गायब हो गई थीं। विधायक की पत्नी के लापता होने की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। विधायक की पत्नी पुष्पा वर्मा को सकुशल बरामद करने के लिए डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी की अगुवाई में आधा दर्जन से अधिक पुलिस की टीमें गठित कर खोजबीन में लगाया गया।
पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सकुशल परिजनों को सौंपा,
बताया जा रहा है कि सुल्तानपुर जिले के लंभुआ विधानसभा से भाजपा विधायक सीताराम वर्मा की पत्नी पुष्पा वर्मा को पुलिस ने बाराबंकी जिले के सफेदाबाद से सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस के लिए यह एक बड़ी चुनौती थी, लिहाजा पुलिस की टीमें पुष्पा वर्मा को सकुशल बरामद कर राहत की सांस ली।