रामलीला के दौरान भगवान परशुराम की हार्ट अटैक से मौत,

नया लुक ब्यूरो

गढ़वा/रांची। झारखण्ड के गढ़वा में 10 सालों से रामलीला में भगवान परशुराम की भूमिका निभाने वाले एक कलाकार की अभिनय के दौरान ही मौत हो गयी। पहले तो मंच में मौजूद साथी कलाकारों को लगा कि यह अभिनय का ही हिस्सा है, लेकिन जब पुकारने के बाद भी वह मंच पर बेसुध पड़े रहे तो रामलीला के मंच का पर्दा लगा दिया गया।

रामलीला देख रहे दर्शकों को भी यह आभास नहीं हुआ कि उनकी मौत हो गयी है। अब इस घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उनको अभिनय करते और मंच पर गिरते देखा जा सकता है। घटना गढ़वा जिले के डंडई प्रखंड क्षेत्र का है। मृतक का नाम विनोद प्रजापति (40 वर्ष) है। घटना के बाद रामलीला के आयोजन को बंद कर दिया गया है। त्योहार के मौके पर हर साल रामलीला में निभाई अपनी भूमिका के लिए इलाके में उनकी अलग पहचान थी। अभिनय का शौक था तो 10 सालों से इसी मंच पर अपने शौक को जिंदा रख रहे थे।

बताया जाता है कि विनोद प्रजापति व्यवसाई थे ट्रांसपोर्ट का छोटा सा कारोबार था जिससे परिवार का भरण पोषण करते थे। रामलीला के पहले ही दिन देर रात करीब ढाई बजे यह हादसा हो गया। रामलीला धनुष यज्ञ से शुरू किया गया था। धनुष भंग होने के बाद विनोद प्रजापति परशुराम के वेश-भूषा में मंच पर क्रोधित होकर पहुंचे और धनुष भंग करने का कारण पूछते हुए अंतिम शब्द बोले की धनुष किसने तोड़ा है जल्दी बताओ, उसके बाद मंच पर ही अचेत गिर गए।

मंच पर मौजूद दूसरे कलाकार इसे अभिनय का हिस्सा मानकर नाटक आगे बढ़ा रहा थे जब वह नही उठे तो रामलीला के दूसरे कलाकारों के द्वारा उन्हें उठाया गया और तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया गया जहां डॉक्टर ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। विनोद प्रजापति कारोबार के साथ- साथ समाज सेवा में भी आगे रहते थे और झारखण्ड कुम्हार समन्वय समिति के सक्रिय सदस्य थे। विनोद प्रजापति अपने पीछे नौ साल का बेटा, 13 और 15 साल की बच्ची पीछे छोड़ गये।

homeslider Jharkhand

झारखंड: 15 IPS अफसरों का होगा IG और DIG में प्रमोशन,

नया लुक ब्यूरो रांची । झारखण्ड पुलिस के 15 IPS अधिकारियों को अगले महीने प्रमोशन मिलेगा। जिनमें 2006 बैच के पांच IPS को आईजी रैंक में और 2009 बैच के एक और 2010 बैच के नौ IPS को डीआईजी रैंक में प्रमोशन मिलेगा। इसे लेकर गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग में तैयारी की जा […]

Read More
Jharkhand

जांच एजेंसी का बड़ा खुलासा : SP नौशाद आलम ने ED अफसरों को SC-ST केस में फंसाने की रची साजिश

नया लुक ब्यूरो रांची । नौशाद आलम के विरुद्ध ED कार्यालय में जमीन पर जबरन कब्जा दिलाने से लेकर अवैध बालू तस्करी से संबंधित भी डेढ़ दर्जन शिकायतें भी है साहिबगंज के SP नौशाद आलम के खिलाफ बड़ा खुलासा हुआ है। ED की जांच में जो सबूत मिले हैं उसके अनुसार जिस तरह अमित अग्रवाल […]

Read More
Jharkhand

झारखंड: हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आकर पांच हाथियों की दर्दनाक मौत,

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड द्वारा लगाए गए हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हुआ हादसा, रंजन कुमार सिंह मुसाबनी/रांची। झारखण्ड के पूर्वी सिंहभूम स्थित मुसाबनी वन क्षेत्र के बेनाशोल उपरबांधा पोटास जंगल में 33 हजार वोल्ट की चपेट में आने से पांच हाथियों की तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि हिंदुस्तान […]

Read More