हमास की निंदा, पर फिलिस्तीनियों का सम्मान भी जरूरी : थरूर

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर ने इज़रायल पर हमास के हमले को एक जघन्य आतंकवादी हमला करार देते हुए इसकी कड़ी निंदा की है और कहा है कि भारत ने हमेशा से चाहा है कि इज़रायली एवं फिलिस्तीनी दोनों ही अपनी अपनी सुरक्षित सीमाओं में शांति और सम्मान से रहें । लेकिन इसके लिए संघर्ष का रुकना एवं शांति बहाली जरूरी है। थरूर ने इज़रायल-फिलिस्तीन संघर्ष पर कांग्रेस कार्यसमिति के बयान लेकर उठे विवाद पर पार्टी की राय विस्तार से रखी और कहा, कि सबसे पहले पूरी स्थिति इज़रायल में राष्ट्रीय अवकाश के दौरान हमास द्वारा अचानक किए गए हमले से भड़की है…यह एक आतंकी ऑपरेशन था। उन्होंने निर्दोष नागरिकों, बच्चों को मार डाला। बुजुर्ग लोग और युवा एक संगीत समारोह में भाग ले रहे हैं। हमास ने जो किया उसके लिए किसी भी औचित्य को स्वीकार करना वास्तव में असंभव था। मैं निश्चित रूप से आतंकवादी कृत्य की निंदा में शामिल हूं।

थरूर ने कहा कि उसी समय हम समझ रहे थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस भयावहता के समय इज़रायल के लिए एकजुटता दिखाते हुए खड़े हैं। साथ ही, हमें यह भी लगा कि उनका प्रधानमंत्री का बयान अधूरा था…यह फिलिस्तीनियों के लिए एक कठिन स्थिति है, खासकर बस्तियों के निर्माण और नए निर्माण के बाद से कब्जे वाले क्षेत्रों में यहूदी निवासियों के लिए घर इन वर्षों में बेरोकटोक जारी रहे हैं…मैं यह केवल इसलिए कह रहा हूं क्योंकि हमारे और कांग्रेस पार्टी के लिए और पारंपरिक रूप से भारत के लिए, स्थिति बहुत स्पष्ट है। हम चाहते हैं कि इज़रायली और फिलिस्तीनी दोनों सुरक्षित सीमाओं और परिस्थितियों के पीछे शांति और सम्मान से रहें, जहां किसी को भी किसी भी समय अपने जीवन के लिए डर न हो…दोनों पक्षों में मरने वालों की संख्या हर दिन बढ़ रही है…हम चाहते हैं कि इस मामले में संघर्ष रुके और शांति बहाल की जाए।

रतलब है कि शनिवार को हमास के आतंकवादियों ने इज़रायल की सीमा पार करके वहां के निहत्थे नागरिकों, महिलाओं, बच्चों, बुज़ुर्गों को निशाना बनाया और इज़रायली सीमा के भीतर हज़ारों राकेट दागे। इस हमले के बाद दोनों पक्षों के बीच संघर्ष में दोनों ओर से हज़ारों लोग मारे जा चुके हैं। लेबनान ने भी इज़रायल पर राकेटों से हमला कर दिया है और इज़रायली फौज इसका जवाब दे रही है। अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली ने इज़रायल के प्रति एकजुटता एवं समर्थन व्यक्त किया है। (वार्ता)

Delhi Uncategorized

रवांडा नरसंहार की याद में जगमग हुआ कुतुबमीनार

शाश्वत तिवारी नई दिल्ली। अफ्रीकी देश रवांडा में साल 1994 में हुए खौफनाक नरसंहार की 30वीं बरसी पर वहां के लोगों के प्रति एकजुटता दर्शाने के लिए भारत ने रविवार को ऐतिहासिक कुतुब मीनार को रवांडा के झंडे के रंग की रोशनी से जगमग किया। इसके अलावा विदेश मंत्रालय के सचिव (आर्थिक संबंध) दम्मू रवि […]

Read More
Delhi

इंडिया समूह की रैली ‘भ्रष्टाचार और परिवार बचाओ’ रैली: BJP

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित इंडिया समूह की लोकतंत्र बचाओ रैली को “भ्रष्टाचार और परिवार बचाओ रैली” करार दिया है और कहा है कि ‘मोदी हटाओ’ के लक्ष्य पर काम करने वाले विपक्ष का जनता के हित और देश का विकास से कोई सरोकार नहीं है। BJP […]

Read More
Delhi

लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं मोदी : आप

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक-एक करके विपक्ष की सभी सरकारों को अस्थिर करने और उनके खिलाफ आवाज उठाने वालों को जेलों में डाला जा रहा है। आप के नेता और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने यहां […]

Read More