रक्षामंत्री ने सत्संग व्यास के प्रमुख बाबा गुरविंदर को दिया बधाई संदेश

दो दिवसीय राधा स्वामी सत्संग में जुटी लाखों की भीड़

आरके यादव

लखनऊ। राधा स्वामी सत्संग व्यास के प्रमुख बाबा गुरविंदर सिंह  को लखनऊ के सांसद देश के रक्षामंत्री ने सत्संग के सफल आयोजन पर उन्हे बधाईयां दी है। राधा स्वामी सत्संग व्यास के सेवादार अशोक मोतियानी ने बताया की सात और आठ अक्टूबर को राधा स्वामी सत्संग व्यास के सत्संग प्रोग्राम लखनऊ में संपन्न हुआ जिसमे पहले दिन एक लाख 75 हजार और दुसरे दिन दो लाख से ज्यादा संगत मोहन लालगंज सत्संग में शामिल हुए।
इसको लेकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली से फोन करके बाबा गुरविंदर सिंह को लखनऊ में भव्य सत्संग कार्यक्रम के सफल अयोजन की बधाईयां दी है। इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने कहा की उनका फ्रांस और इटली का प्रोग्राम पहले ही बना हुआ था।

इसलिए वह राधा स्वामी सत्संग प्रोग्राम में शामिल नही हो पाए लेकिन सफल और सुंदर आयोजन की उन्होंने बाबा गुरविंदर सिंह जी को बधाई देते हुए अगले दिल्ली में होने वाले सत्संग कार्यक्रम में शामिल होने की बात कही। सत्संग व्यास के अशोक मोतियानी के अनुसार पिछले दो दिनो से बाबा गुरविंदर सिंह लखनऊ में ही थे आज सुबह तीसरे दिन की सुबह राधा स्वामी सत्संग व्यास के प्रमुख बाबा गुरविंदर सिंह ने संगत को जिनकी पर्ची पहले से ही बन चुकी थी उनको नाम दान की बक्शीश दी जबकि कल हुए सत्संग प्रोग्राम में अपने प्रवचन में बाबा ने कहा था दानों में दान नामदान इससे बड़ा जिंदगी में और कुछ नही मिल सकता अच्छे इंसान बनो और 24 घंटो में कुछ समय निकाल कर सिमरन भजन करो जिससे मालिक स्वार्थ और परमार्थ दोनो ही सिद्ध करेगा। इस बार सत्संग प्रोग्राम में महिलाओं की संख्या पहले से ज्यादा रही।

Raj Dharm UP

शीतकालीन सत्र में योगी सरकार के मंत्रियों ने सदस्यों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का दिया लिखित जवाब

प्रदेश में लघु एवं कुटीर उद्योगों की स्थापना के लिए प्रोत्साहित कर रही योगी सरकार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम’ में 50 लाख तक की परियोजनाओं में लागत का 15 से 35 प्रतिशत तक मिल रहा अनुदान ‘मुख्‍यमंत्री युवा स्‍वरोजगार योजना’ में 25 लाख रुपए तक की परियोजनाओं में 25 प्रतिशत तक अनुदान की व्‍यवस्‍था ‘विश्‍वकर्मा […]

Read More
Central UP Raj Dharm UP

विधवा की दोनों दुकान खाली करने के लिखित सुलहनामा पर पूर्व भाजपा सभासद को मिली राहत

मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद जागे पुलिस के बड़े अफसर विजय श्रीवास्तव लखनऊ। साउथ सिटी पिपरौली की दलित विधवा बाजूदेई पति के छ माह पहले मृत्यु के बाद से ही अपना किराए पर दिया दोनों दुकान खाली करवाने को पुलिस व प्रशासन का गणेश परिक्रमा कर रही थी पर उसे सफलता नहीं मिल रही थी। […]

Read More
Raj Dharm UP

गलत बिल आने पर सुधार के लिए विद्युत विभाग की ओर से फिजिकली और ऑनलाइन उपलब्ध कराए गए कई विकल्प

पहले हफ्तों नहीं बदले जाते थे ट्रांसफॉर्मर, अब घंटों में बदले जा रहे शीतकालीन सत्र में योगी सरकार ने प्रदेश में विद्युत व्यवस्था पर विपक्ष के सवालों पर गिनाईं उपलब्धियां अगले महीने से उपभोक्ता विद्युत विभाग की वेबसाइट पर जाकर खुद ही फीड कर सकेंगे अपनी मीटर रीडिंग एकमुश्त समाधान योजना के तहत मंगलवार शाम […]

Read More