भारत-सिंगापुर विदेश कार्यालय परामर्श का 17वां सत्र आयोजन

शाश्वत तिवारी

नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने भारत और सिंगापुर के बीच विदेश कार्यालय परामर्श के 17वें सत्र का आयोजन किया गया। विदेश कार्यालय परामर्श के 17वें दौर में मजबूत द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। विदेश कार्यालय परामर्श की सह-अध्यक्षता विदेश मंत्रालय के सचिव (पूर्व), सौरभ कुमार और अन्य मंत्रियों द्वारा की गई। दोनों पक्षों ने इस वर्ष हुई मजबूत राजनीतिक व्यस्तताओं पर प्रसन्नता व्यक्त की क्योंकि भारत ने विभिन्न स्थानों पर G20 बैठकों के लिए सिंगापुर के कई मंत्रियों की मेजबानी की गयी थी।

इसके अलावा दोनों पक्षों ने व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, फिनटेक, डिजिटलीकरण, हरित ऊर्जा, कौशल विकास और लोगों से लोगों के संबंधों जैसे चल रहे सहयोग के क्षेत्रों पर चर्चा की गयी। दोनों देशों ने सितंबर 2022 में भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज (ISMR) की पहली बैठक के दौरान उजागर किए गए कुछ विकास बिंदुओं पर हुई प्रगति पर भी चर्चा की जो अगले संस्करण की प्रतीक्षा कर रहे थे।

विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार दोनों पक्षों ने साझा हित के क्षेत्रीय, वैश्विक और बहुपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा की। भारतीय पक्ष ने इस साल जून की शुरुआत में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने के लिए सिंगापुर की सराहना की और G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में लॉन्च किए गए ‘ग्लोबल बायोफ्यूल्स एलायंस’ में शामिल होने के लिए सिंगापुर को धन्यवाद दिया। साथ ही दोनों पक्ष पारस्परिक रूप से सुविधाजनक तारीख पर सिंगापुर में एफओसी का अगला दौर आयोजित करने पर सहमत हुए।

National

भारत-नेपाल सीमा पर कस्टम की बड़ी कामयाबी : सोनौली में नेपाली नंबर की कंटेनर में बनी कैविटी से डेढ़ टन और गोदाम से एक टन लाल चंदन बरामद,गोदाम सीज

कस्टम अधिकारियों की चौकसी का परिणाम है इतने बड़े पैमाने पर लाल चंदन की बरामदगी – वैभव कुमार सिंह डिप्टी कमिश्नर कस्टम नेपाल में काठमांडू से लगभग 125 किमी दूर अर्निको हाईवे पर स्थित तत्तोपानी नेपाल-चीन बार्डर पर ट्रेड प्वाइंट है। चीन और नेपाल के अन्य बार्डर की अपेक्षा यहां सुरक्षा हल्की है। यह बार्डर […]

Read More
National

आया घोड़ी चढ़ने का समय- राहुल गांधी 17 या 22 नवंबर को बंध सकते है विवाह के सूत्र में

नया लुक ब्यूरो, नई दिल्ली राहुल के ब्रिटिशियन बहु और बाल बच्चेदार होने के, बांग्लादेशी पत्रकार के निरंतर खुलासे के बीच देश के सबसे चर्चित नेता राहुल गांधी की विवाह की तिथि लगभग तय होगई है । संभवतया राहुल अपनी गर्ल फ्रेंड परिणीति शिंदे के साथ इसी साल 17 या 22 नवम्बर को विवाह में […]

Read More
National

देश से मेधा निकल गई तो कहीं का नहीं रहेगा अपना देश

देश को नहीं मिल रही तरुणाई की कीमत देश की हालत चिंताजनक है। मेधावी युवा क्षुब्ध हैं। यह क्षोभ अब बहुत गहरा होता जा रहा। कोई प्रतियोगी परीक्षा कराना और परिणाम देना तक कठिन हो गया है। सरकारें अपने ही तंत्र से पराजित हैं। सुरक्षा अलग से डरा रही। महिला और युवा सुरक्षा का कुछ […]

Read More