भारत की नजर आठवें एशिया कप खिताब पर

कोलंबो। गत विजेता श्रीलंका को उसकी सरजमीं पर हरा कर भारतीय टीम रविवार को एशिया कप का खिताब आठवीं बार अपने नाम करने के इरादे से कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम पर उतरेगी।  अगले महीने पर भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप से पहले रोहित सेना के लिए यह खिताब आत्मविश्वास बढाने वाली टॉनिक के रूप में होगा। दोनों टीमों ने कुल मिलाकर आश्चर्यजनक रूप से 13 एशिया कप खिताब जीते हैं,  जिसमें भारत ने सात और श्रीलंका ने छह खिताब जीते हैं।

श्रीलंका के लिए यह ट्रॉफी की गिनती बराबर करने और बुरे समय से गुजर रहे हर श्रीलंकाई को गौरवान्वित करने का अवसर है, और निश्चित रूप से खिलाड़ी इस अवसर पर खड़े होने और खिताब जीतकर दबे हुए लोगों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए तैयार होंगे। यह अंतिम मुकाबला इस टूर्नामेंट में पहले के मुकाबले का रीमैच है, जहां भारत उसी स्थान पर एक चुनौतीपूर्ण टर्नर ट्रैक पर कम स्कोर वाले थ्रिलर में विजयी हुआ था। वह मैच दोनों टीमों की दृढ़ता और कौशल का प्रमाण था, और इसने एक रोमांचक फाइनल होने का मंच तैयार किया। उस पिछली प्रतियोगिता के घाव अभी भी ताज़ा हैं, और दोनों पक्ष एक बार फिर अपनी क्षमता साबित करने के लिए उत्सुक होंगे।  आमने-सामने की बात करें तो वनडे में श्रीलंका और भारत 166 मैचों में एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं। इनमें से श्रीलंका ने 57 जीते हैं, जबकि भारत 97 मौकों पर बाजी मार ले गया और एक मैच टाई रहा।  (वार्ता)

Sports

ज्योति और ओजस ने तीरंदाजी में कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा में जीता स्वर्ण पदक

हांगझोउ। भारत के ज्योति वेन्नम और ओजस देवताले ने बुधवार को तीरंदाजी के कंपाउंड मिश्रित स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया है। चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में आज ज्योति और ओजस की जोड़ी ने फाइनल में दक्षिण कोरिया के सो चायवान और जू जायेहून के हराकर स्वर्ण पदक […]

Read More
Sports

बोरगोहेन को जीत के साथ मिला ओलंपिक का कोटा

हांगझोउ। भारत की लवलीना बोरगोहेन ने मंगलवार को एशियाई खेल 2023 मुक्केबाजी में महिलाओं के 75 किग्रा स्पर्धा के सेमीफाइनल में मुकाबले में थाईलैंड की बैसन मानेकोन हराकर फाइनल में प्रवेश के साथ ही पेरिस 2024 ओलंपिक कोटा भी हासिल कर लिया है। चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में आज ओलंपिक पदक विजेता […]

Read More
Sports

भारत ने बंगलादेश को कबड्डी में 55-18 से हराया

हांगझोउ। कबड्डी में भारतीय पुरुष टीम ने मंगलवार को ग्रुप ए के अपने पहले मुक़ाबले में बंगलादेश पर 55-18 से जीत दर्ज की है। चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में आज जिआओशान गुआली स्पोर्ट्स सेंटर में खेलते हुए भारतीय टीम ने पूरे मैच में अपना दबदबा बनाए रखा और कुल चार बार बंगलादेश […]

Read More