
महराजगंज। नियम कानून की पाठ पढ़ने वाले ही घूम रहे हैं बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट के, इनको देखकर जिले की क्या स्थिति होगी यह अनुमान लगाया जा सकता है। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (ARTO) कार्यालय में खड़ी स्कार्पियो गाड़ी परिवहन विभाग के PTO खुद चेकिंग के लिए चलते हैं। ARTO कार्यालय परिसर में खड़ी उक्त गाड़ी में अब तक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट नहीं लगाया गया है।
गाड़ी के आगे व पीछे मोटे- मोटे अक्षरों में उत्तर प्रदेश सरकार लिखा गया है। जबकि शासन की निर्देश है कि निजी हो या सरकारी वाहन सभी बहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगवाने के लिए कड़ाई से पालन कराया जाए। जिन गाड़ियों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट नहीं पाया जाता है। तो एसी वाहन स्वामियों पर पांच हजार रुपए जुर्माना का प्रावधान है। परिवहन विभाग के PTO आम लोगों का बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगी गाड़ियों का चालान करते हैं लेकिन उनकी खुद चलने वाली गाड़ी में अब तक हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट नहीं लगाया गया है।
उनकी गाड़ी का कौन चालान करें एक कहावत इन पर खूब साबित हो रही है की सैया भाई कोतवाल तो अब डर काहे की। RTO प्रवर्तन गोरखपुर संजय कुमार झा का कहना है कि PTO जिस गाड़ी से चलते हैं। उस गाड़ी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगा है तो यह गंभीर बात है मैं उनको हिदायत देता हूं कि जल्द ही गाड़ी में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगवाएं।