पेट में सर्जिकल ब्लेड छूटने के प्रकरण की जांच के आदेश

परिजनों ने डॉक्टर पर पैसे लेकर ऑपरेशन करने का आरोप लगाया

डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने जांच के आदेश दिए, तीन सदस्यीय कमेटी गठित

लखनऊ। अमेठी के जिला संयुक्त चिकित्सालय में सर्जन पर ऑपरेशन के दौरान ब्लेड पेट में छोड़ने के गंभीर आरोप लगे हैं। परिजनों ने डॉक्टर लापरवाही के साथ पैसे लेकर ऑपरेशन करने का भी आरोप लगाया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

अमेटी के हीरशाह दुबे का पुरवा कोरारी निवासी श्यामलाल को पथरी की शिकायत थी। जिला संयुक्त चिकित्सालय में इलाज कराया। डॉक्टर रमेश कुमार ने पथरी का ऑपरेशन किया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने ऑपरेशन के नाम पर दस हजार रुपये घूस मांगी। किसी तरह 7500 रुपये दिए। तब ऑपरेशन हुआ। ऑपरेशन के बाद पेट में दर्द हुआ। हालत बिगड़ गई। जांच में पता चला पेट में सर्जिकल सामान छूट गया।

उधर, आगरा जिला अस्पताल में मरीज अरशद ने चिकित्सालय परिसर में दलालों की पैठ होने की शिकायत की। डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। CMO इस प्रकरण में जांच कराएंगे। चार दिन में जांच पूरी कर कार्रवाई करेंगे।

तीन सदस्यीय कमेटी करेगी जांच

मामला गंभीर है। तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी गई है। इसमें गौरीगंज जिला संयुक्त चिकित्सालय के CMS डॉ. बी प्रसाद अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रामप्रसाद, अमेठी के डॉ. देवेश तिवारी को शामिल किया गया है। दोषी चिकित्सक के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी। एक सप्ताह में जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपनी होगी।

Central UP

क्षत्रिय संगठन हुए एकजुट

यूपी क्षत्रिय समन्वय समिति का किया गठन प्रदीप सिंह बब्बू बने संयोजक लखनऊ। लखनऊ में उत्तर प्रदेश के 16 क्षत्रिय संगठनों ने बैठक कर ऐतिहासिक पहल करते हुए ‘उत्तर प्रदेश क्षत्रिय समन्वय समिति’ का गठन किया। समिति का प्रदेश संयोजक सर्वसम्मति से प्रदीप सिंह बब्बू को चुना गया। प्रदेश में क्षत्रिय हितों के मुद्दों पर […]

Read More
Central UP

गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता रैली

लखनऊ।  महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज NSS इकाइयों ने स्वच्छता अभियान एवं स्वच्छता रैली का आयोजन किया। यह कार्यक्रम कॉलेज प्राचार्य प्रो. धर्म कौर के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में संपन्न हुआ। प्रो. कौर ने स्वच्छता पर मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान की और छात्रों को स्वच्छ और हरित वातावरण बनाए रखने के […]

Read More
Central UP

निर्माणाधीन बिल्डिंग की बेसमेंट धंसी

मलबे में दबकर दो लोगों की मौत, एक दर्जन से अधिक ज़ख़्मी ए अहमद सौदागर राजधानी लखनऊ के वृंदावन योजना सेक्टर 11 में गुरुवार की देर रात अचानक उस समय हड़कंप मच गया जब एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में बेसमेंट की खुदाई के दौरान धंस गई। इस हादसे में काम कर रहे दो मजदूरों की मलबे […]

Read More