पेट में सर्जिकल ब्लेड छूटने के प्रकरण की जांच के आदेश

परिजनों ने डॉक्टर पर पैसे लेकर ऑपरेशन करने का आरोप लगाया

डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने जांच के आदेश दिए, तीन सदस्यीय कमेटी गठित

लखनऊ। अमेठी के जिला संयुक्त चिकित्सालय में सर्जन पर ऑपरेशन के दौरान ब्लेड पेट में छोड़ने के गंभीर आरोप लगे हैं। परिजनों ने डॉक्टर लापरवाही के साथ पैसे लेकर ऑपरेशन करने का भी आरोप लगाया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

अमेटी के हीरशाह दुबे का पुरवा कोरारी निवासी श्यामलाल को पथरी की शिकायत थी। जिला संयुक्त चिकित्सालय में इलाज कराया। डॉक्टर रमेश कुमार ने पथरी का ऑपरेशन किया। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने ऑपरेशन के नाम पर दस हजार रुपये घूस मांगी। किसी तरह 7500 रुपये दिए। तब ऑपरेशन हुआ। ऑपरेशन के बाद पेट में दर्द हुआ। हालत बिगड़ गई। जांच में पता चला पेट में सर्जिकल सामान छूट गया।

उधर, आगरा जिला अस्पताल में मरीज अरशद ने चिकित्सालय परिसर में दलालों की पैठ होने की शिकायत की। डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। CMO इस प्रकरण में जांच कराएंगे। चार दिन में जांच पूरी कर कार्रवाई करेंगे।

तीन सदस्यीय कमेटी करेगी जांच

मामला गंभीर है। तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी गई है। इसमें गौरीगंज जिला संयुक्त चिकित्सालय के CMS डॉ. बी प्रसाद अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रामप्रसाद, अमेठी के डॉ. देवेश तिवारी को शामिल किया गया है। दोषी चिकित्सक के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी। एक सप्ताह में जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपनी होगी।

Central UP

महाराजा अग्रसेन जयंती पर तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ, महिलाओं-बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

लखनऊ। अग्रवाल सभा की ओर से तीन दिवसीय महाराजा अग्रसेन जयंती पर राजधानी के अग्रवाल शिक्षण संस्थानों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए। इसी क्रम में रविवार सुबह स्पधाओं के पहले चरण में अग्रवाल शिक्षण संस्थान परिसर मोतीनगर लखनऊ में खेलकूद की विविध प्रतियोगिता आयोजन किया गया जिसमें म्यूजिकल चेयर, टेबल टेनिस, बैडमिन्टन, कैरम […]

Read More
Central UP

राष्ट्रीय पुस्तक मेला : पाठक चाह रहे किताबों से खोलना अध्यात्म के द्वार

सत्य-असत्य, न्याय पथ, अबके बिछुड़ा फिर न मिलेंगे जैसी पुस्तकों का हुआ विमोचन लखनऊ। अगर आप जागरूक हैं तो हर चीज आध्यात्मिक है और अगर जागरूक नहीं, तो सब कुछ भौतिक है। ऐसा ही कुछ फलसफा यहां बलरामपुर गार्डन में चल रहे इक्कीसवें राष्ट्रीय पुस्तक मेले में आने वाले पुस्तक प्रेमियों का भी माना जा […]

Read More
Central UP

जल जीवन मिशन की स्टाल देख मंत्रमुग्ध हुए सीएम

नोएडा इंटरनेशनल ट्रेड शो का आकर्षण बना “हर घर जल” गांव लखनऊ/ग्रेटर नोएडा। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में जल जीवन मिशन के स्टाल पर प्रदर्शित “हर घर जल गांव” मॉडल उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए भी आकर्षण का केन्द्र बन गया। इंटरनेशनल ट्रेड शो के उद्घाटन समारोह के बाद अलग-अलग […]

Read More