क्या चमकने वाली है भारत में पाक हंसीना सीमा हैदर की किस्मत?

अभी भी यूपी एटीएस की राडार पर हैं सचिन और सीमा

उमेश तिवारी

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को फिल्म में काम करने और नौकरी का ऑफर मिल गया है। दरअसल कुछ दिनों पहले सूचना मिली थी कि सचिन का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। इसके बाद सीमा को नौकरी का ऑफर लोगों को चौंका रहा है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा है कि पाकिस्तानी हंसीना सीमा हैदर की किस्मत अब चमकने वाली है। बताते चलें कि पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश करने वाली सीमा हैदर को अब फिल्म का ऑफर भी आ गया है। साथ ही सीमा को सालाना छह लाख रुपये की नौकरी का भी ऑफर आया है। दरअसल, कुछ दिनों पहले सूचना मिली थी कि सचिन का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। इसके बाद सीमा को नौकरी का ऑफर लोगों को चौंका रहा है।

कैसे मिला सीमा हैदर को फिल्म का ऑफर ?

सीमा हैदर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भारत के बैज के साथ एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो को लोगों ने खूब देखा। वीडियो में बैकग्राउंड में भारत की भक्ति के गाने लगाए गए थे।

सीमा हैदर की भारत की नागरिकता पर अभी भी फैसला नहीं?

भारत की नागरिकता पर अभी फैसला भी नहीं हुआ है, लेकिन सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो से माना जा रहा है कि सीमा हैदर खुद को भारतीय नागरिक मान रही हैं। खबरों में रहने की वजह से सचिन का परिवार काम पर नहीं जा पा रहा है, जिसके चलते सीमा- सचिन की आर्थिक परेशानियों को देखते हुए मेरठ के रहने वाले प्रोड्यूसर अमित जानी ने मदद की पेशकश की है। अमित जानी ने सीमा हैदर को अपनी फिल्म में काम करने का निमंत्रण दिया है।

अनजान पत्र में नौकरी का ऑफर?

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और सचिन के रबूपूरा स्थित घर पर एक अनजान पत्र पहुंचा है, जिसमें गुजरात के एक अदृश्य उद्योगपति ने उन्हें नौकरी देने का ऑफर किया है। इस ऑफर में सीमा और सचिन को हर महीने 50-50 हजार की नौकरी का ऑफर दिया गया है। सीमा- सचिन के घर पहुंचे इस पत्र में लिखा था कि वह दोनों किसी भी दिन आकर नौकरी ज्वाइन कर सकते हैं। साथ ही उद्योगपति ने अन्य मदद की भी पेशकश की है। सीमा हैदर और सचिन को मिले इस ऑफर के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा है कि दोनों की किस्मत चमकने वाली है। हालांकि कि सीमा और सचिन अभी भी यूपी एटीएस की राडार पर हैं।

International

नेपाल के रास्ते भारत में चाइनीज लहसुन की बड़े पैमाने पर तस्करी, कई राज्यों में अवैध आपूर्ति का विरोध

चाइनीज लहसुन की इतने बड़े पैमाने पर हो रही तस्करी के लिए आखिर जिम्मेदार कौन? भारत में कम हो रही लहसुन के उत्पाद की कमी पूरी करने के चक्कर में तस्कर कर रहे कमाई व्यापारी सवाल उठा रहे हैं कि तस्करी के जरिए चाइनीज लहसुन भारत कैसे आ रहा है। जबकि पिछले कई साल से […]

Read More
International

भारत का एनडीसी प्रतिनिधिमंडल पहुंचा श्रीलंका, रक्षा अधिकारियों से मुलाकात

कोलंबो। भारत के राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय (NDC) का एक प्रतिनिधिमंडल 64वें रणनीतिक पड़ोस अध्ययन दौरे के तहत श्रीलंका पहुंचा है। एनडीसी के वरिष्ठ अधिकारियों के समूह ने श्रीलंका के प्रमुख रक्षा अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच मजबूत रक्षा संबंधों को और आगे लेकर जाने पर जोर दिया। अपनी […]

Read More
International

नेपाल में जल विद्युत परियोजना के प्रभावितों को भारतीय कंपनी देगी 140 करोड़ का मुआवजा

उमेश चन्द्र त्रिपाठी काठमांडू नेपाल l नेपाल के संखुवासभा में बनने जा रही 669 मेगावाट क्षमता की लोअर अरुण जलविद्युत परियोजना से प्रभावित होने वाले 268 परिवारों को करीब 140 करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए नेपाल सरकार, राज्य सरकार और स्थानीय निकाय के साथ भारतीय कंपनी सतलज जल विद्युत निगम समन्वय का काम […]

Read More