इन पाँच तरीक़ों से छुड़ा सकते हैं होली के रंग

  • डरिए मत! बेख़ौफ़ बोलिए दाग़ अच्छे हैं…
  • अब रंग को कहिए नो टेंशन, जमकर खेलिए होली…

आशीष दूबे


होली आ गई है। सभी लोग रंग में निकलेंगे और रंग लगाएँगे। कई बार ऐसा होता है कि हमारे कपड़े वो नहीं होते जो कलर को झेल जाएँ। लेकिन ‘नया लुक’ आपको वो पाँच चीजें बताने जा रहा है जो आपके कपड़ों की सेहत को न केवल दुरुस्त रखेगा, बल्कि रंग को भी चुटकी में छू-मंतर कर देगा।

1. सफ़ेद विनेगर : यह ऐसा एसिड है, जो नेचुरल स्टेन रिमूवर के रूप में काम करता है। इसका इस्तेमाल आप होली में कपड़ों पर लगे रंगों के दाग को हटाने के लिए भी कर सकते हैं। बस आपको कपड़े को एक कप सफ़ेद विनेगर और ठंडे पानी में भिगोकर कुछ देर के लिए छोड़ना है। इसके बाद इसे हल्के हाथों से घिसकर साफ अच्छी तरह से धो लें।

2. नींबू : जब किसी भी तरह के दाग और रंगों को हटाने की बात आती है तो नींबू का रस नेचुरल क्लींजर के रूप में काम करता है। नींबू को बीच से काट लें। अब इसे दाग लगे जगह पर घिसें। कुछ देर ऐसा करने से रंग हटाने लगेगा। फिर इसे अच्छे से धो लें।

3. टूथपेस्ट : यदि आप अपने ड्रेस पर लगे रंग के दाग से परेशान हैं, तो इसका ये ट्रिक आजमा सकते हैं। यह केवल दांतों में चमक ही नहीं बल्कि कपड़ों को भी चमकाने का काम करता है। बस मंजन को दाग लगे जगह पर अच्छी तरह से लगा लें। अब इसे टूथब्रश से आराम से घिस लें। उसके बाद डिटर्जेंट से अच्छे से धो लें।

4. बेकिंग सोडा : यह दाग-धब्बों को जड़ से हटाने में बहुत कारगर होते हैं। यह आसानी से हर घर में मिल भी जाते हैं। बेकिंग सोडा को पानी में घोलकर गाढ़ा पेस्ट बना लें । अब इस पेस्ट को रंग लगे जगह पर 30 मिनट के लिए लगा दें। इसके बाद कपड़े को डिटर्जेंट से साफ कर लें।

5. ऑक्सीजन ब्लीच : यह कपड़ों से रंग के दाग को हटाने का काम करता है। लेकिन इसे प्रयोग करते समय दस्ताने और काले चश्मे का उपयोग करना न भूलें। साथ ही इसे स्किन के सम्पर्क में न आने दें। इसके लिए कपड़ों से दाग हटाने के लिए एक छोटे कप गर्म पानी में ब्लीच को घोलें, फिर एक बाल्टी ठंडे पानी में डालें। कपड़े को 15-30 मिनट के लिए भिगोए, फिर धो लें।

Technology

TRUCALLER AI : अब अपनी आवाज में अपने लोगों को सुना दीजिए फोन न उठाने का कारण

स्मार्टफोन में उपयोग होने वाला यह ऐप अब हो गया है एक और आधुनिक सुविधा से लैस ध्यान से करें इसका इस्तेमाल नहीं तो आपको उठानी पड़ सकती है जहमत बिजनेस संवाददाता नई दिल्ली। यदि आप स्मार्ट फोन चलाते हैं तो आपके लिए ट्रूकॉलर एक नया तकनीक ले आया है। ट्रूकॉलर का AI वॉयस असिस्टेंट […]

Read More
Technology

अगर नया AC लगाने का मन बना रहे हैं तो लगाएं यह और अपने घर को करें और खूबसूरत

देश में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण इस एसी की बढ़ गई है जबरदस्त डिमांड टाटा के क्रोमा पर आसानी से उपलब्ध है यह पोर्टेबल एसी और सस्ता है इसका दाम   नया लुक संवाददाता   लखनऊ। देश का अधिकांश हिस्सा इन दिनों भीषण गर्मी से परेशान है। आलम यह है कि जिसका काम […]

Read More
homeslider Sports Uncategorized

Don’t Worry… प्ले ऑफ में अभी भी पहुंच सकती है RCB

एकतरफा मैच में SRH को RCB ने चटाया धूल, धराशायी हो गई टीम कोहली, पाटीदार और ग्रीन ने खेली शानदार पारी बड़े लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई सनराइजर्स हैदराबाद नई दिल्ली। दुनिया के सबसे धांसू बल्लेबाज और भारतीय रन मशीन विराट कोहली की टीम को हारते हुए देखकर सब कोई कह रहा था कि […]

Read More