क्या काठमांडू के नाइट क्लब और पब में जाना चाहती थी सीमा हैदर?

उमेश तिवारी


काठमांडू। नेपाल में काठमांडू के जिस होटल में सीमा हैदर सात दिन तक सचिन मीणा के साथ रुकी थी, वहां वो नाइट क्लब और पब में जाना चाहती थी। इस दौरान होटल के लोगों ने सीमा को जब ये बताया कि भारत के लोगों के साथ नाइट क्लबों और पबों में ठगी कर ली जाती है। इसके बाद सीमा ने क्लब जाने का प्लान कैंसिल कर दिया था। नेपाल की राजधानी काठमांडू (Capital Kathmandu) में स्थित होटल न्यू विनायक में पाकिस्तान की सीमा हैदर और सचिन रुके थे। दोनों को होटल का कमरा नंबर 204 मिला था, लेकिन इस होटल के रिसेप्शन पर रखे रजिस्टर में इन दोनों का नाम नहीं है। रिसेप्शनिस्ट गणेश रोका मगर का कहना है कि सीमा और सचिन के रूम की बुकिंग उसी ने की थी। उस समय सचिन ने जरूर अपना कोई दूसरा नाम लिखवाया होगा।

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर पर सस्पेंस बरकरार

रिसेप्शनिस्ट गणेश रोका मगर ने कहा कि सीमा हैदर सचिन के साथ सात दिन तक रुकी थी। यहां वो एक बार नाइट क्लब और पब में जाना चाहती थी, लेकिन जब होटल में इस बारे में बताया गया कि नाइट क्लब और पब में भारतीयों के साथ अक्सर ठगी कर ली जाती है, इसके बाद सीमा ने क्लब जाने का इरादा बदल दिया था। दरअसल, होटल वाले सचिन के साथ सीमा को भी भारतीय समझते थे। सीमा ने कभी वहां ये नहीं बताया कि वो पाकिस्तान से आई है।

रूम बुक कराते समय सचिन ने सीमा को बताया था पत्नी

रिसेप्शनिस्ट का कहना है कि काठमांडू के इस इलाके में तमाम होटल ऐसे हैं, जहां बिना ID के रूम दे दिए जाते हैं, महज रजिस्टर में नाम-पता दर्ज कर लिया जाता है। सीमा और सचिन को भी इसी तरह रूम दे दिया गया था। रिसेप्शनिस्ट गणेश ने कहा कि सचिन ने होटल का रूम बुक करवाते समय सीमा को अपनी पत्नी बताया था।

500 रुपये प्रतिदिन के किराए पर मिला था रूम

रिसेप्शनिस्ट ने कहा कि सीमा और सचिन ज्यादातर होटल के कमरे में ही समय बिताते थे। दोनों ने शादी भी शायद होटल के कमरे में ही की है। जिस रूम में सीमा और सचिन ठहरे थे, वो काफी छोटा है। उसमें एक छोटा बेड है और सामने एक शीशा लगा हुआ है। यह रूम पांच सौ रुपये प्रतिदिन के किराए पर दिया गया था।

International

गडकरी ने सड़क सुरक्षा को लेकर भारत के प्रयासों की दी जानकारी

प्राग/चेकगणराज्य। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क सुरक्षा को महत्वपूर्ण बताते हुए स्टॉकहोम घोषणा में निर्धारित वैश्विक सड़क सुरक्षा लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रतिबद्धता दोहराई है। गडकरी ने चेक गणराज्य के प्राग में 27वीं विश्व सड़क कांग्रेस में सड़क सुरक्षा पर आयोजित मंत्रिस्तरीय सत्र को संबोधित करते हुए आज कहा कि […]

Read More
International

वियतनाम में बाढ़ के कारण नौ लोगों की मौत

हनोई। वियतनाम के उत्तरी और मध्य क्षेत्रों में 26 सितंबर से 28 सितंबर तक आई बाढ़ में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति लापता है और 10 अन्य घायल हुए हैं। प्राकृतिक आपदा रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय संचालन समिति ने शनिवार को यह जानकारी दी। समिति ने बताया कि भारी […]

Read More
International

‘मालदीव में मुइज्जू ने जीता राष्ट्रपति पद का चुनाव’

माले। मालदीव में प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव (PPM) और पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (PNC) गठबंधन के उम्मीदवार मोहम्मद मुइज्जू ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत दर्ज की है। स्थानीय मीडिया द्वारा संकलित प्रारंभिक परिणाम में यह जानकारी दी गयी है। राष्ट्रपति पद के चुनाव में निवर्तमान राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह और मुइज्ज़ू के बीच आमने-सामने […]

Read More