क्या काठमांडू के नाइट क्लब और पब में जाना चाहती थी सीमा हैदर?

उमेश तिवारी


काठमांडू। नेपाल में काठमांडू के जिस होटल में सीमा हैदर सात दिन तक सचिन मीणा के साथ रुकी थी, वहां वो नाइट क्लब और पब में जाना चाहती थी। इस दौरान होटल के लोगों ने सीमा को जब ये बताया कि भारत के लोगों के साथ नाइट क्लबों और पबों में ठगी कर ली जाती है। इसके बाद सीमा ने क्लब जाने का प्लान कैंसिल कर दिया था। नेपाल की राजधानी काठमांडू (Capital Kathmandu) में स्थित होटल न्यू विनायक में पाकिस्तान की सीमा हैदर और सचिन रुके थे। दोनों को होटल का कमरा नंबर 204 मिला था, लेकिन इस होटल के रिसेप्शन पर रखे रजिस्टर में इन दोनों का नाम नहीं है। रिसेप्शनिस्ट गणेश रोका मगर का कहना है कि सीमा और सचिन के रूम की बुकिंग उसी ने की थी। उस समय सचिन ने जरूर अपना कोई दूसरा नाम लिखवाया होगा।

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर पर सस्पेंस बरकरार

रिसेप्शनिस्ट गणेश रोका मगर ने कहा कि सीमा हैदर सचिन के साथ सात दिन तक रुकी थी। यहां वो एक बार नाइट क्लब और पब में जाना चाहती थी, लेकिन जब होटल में इस बारे में बताया गया कि नाइट क्लब और पब में भारतीयों के साथ अक्सर ठगी कर ली जाती है, इसके बाद सीमा ने क्लब जाने का इरादा बदल दिया था। दरअसल, होटल वाले सचिन के साथ सीमा को भी भारतीय समझते थे। सीमा ने कभी वहां ये नहीं बताया कि वो पाकिस्तान से आई है।

रूम बुक कराते समय सचिन ने सीमा को बताया था पत्नी

रिसेप्शनिस्ट का कहना है कि काठमांडू के इस इलाके में तमाम होटल ऐसे हैं, जहां बिना ID के रूम दे दिए जाते हैं, महज रजिस्टर में नाम-पता दर्ज कर लिया जाता है। सीमा और सचिन को भी इसी तरह रूम दे दिया गया था। रिसेप्शनिस्ट गणेश ने कहा कि सचिन ने होटल का रूम बुक करवाते समय सीमा को अपनी पत्नी बताया था।

500 रुपये प्रतिदिन के किराए पर मिला था रूम

रिसेप्शनिस्ट ने कहा कि सीमा और सचिन ज्यादातर होटल के कमरे में ही समय बिताते थे। दोनों ने शादी भी शायद होटल के कमरे में ही की है। जिस रूम में सीमा और सचिन ठहरे थे, वो काफी छोटा है। उसमें एक छोटा बेड है और सामने एक शीशा लगा हुआ है। यह रूम पांच सौ रुपये प्रतिदिन के किराए पर दिया गया था।

International

लोकतांत्रिक नेपाल में उर्दू को मिला बेहतर मुकामः मशहूद नेपाली

मोहम्मद काठमांडू। नेपाल में 18वां लोकतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया। 18 वर्ष पूर्व आज ही के दिन देश में लंबे संघर्षों के बाद गणराज्य का सूर्योदय हुआ था। राजशाही खत्म होने के बाद लोकतांत्रिक नेपाल में यूं तो ढेर सारे बदलाव हुए जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में आया बदलाव सबसे खास है। नेपाल […]

Read More
International

आज विश्व पृथ्वी दिवसः जब तक पठार में पेड़, तब तक बस्तर में पानी

 सूख चुके हैं बहार के नाम से चर्चित बस्तर के हज़ारों नाले  साल वनों के द्वीप बस्तर में रह गया 796 वर्ग किमी साल जंगल  जगदलपुर वन वृत्त में बस गई हैं ढाई सौ से अधिक नई बस्तियां हेमंत कश्यप / जगदलपुर। पहाड़ के ऊपर विशाल मैदान को पठार कहा जाता है और बस्तर दंडकारण्य […]

Read More
International Uncategorized

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति को मारने के आरोप में हथियारबंद व्यक्ति गिरफ्तार

ब्यूनस आयर्स| अर्जेंटीना की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो छुरी और अन्य नुकीली वस्तुओं के साथ अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली को मारने के लिए ब्यूनस आयर्स के कासा रोसाडा राष्ट्रपति महल में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था। यह जानकारी सुरक्षा मंत्री पेट्रीसिया बुलरिच ने दी। श्री बुलरिच ने […]

Read More