पाक हंसीना सीमा भारत आई या किसी बड़ी साजिश के तहत भेजी गई सुरक्षा एजेंसियों के लिए यह एक बड़ा प्रश्न है?

उमेश तिवारी


बताते चलें कि प्रेमी के साथ नई दुनिया बसाने के इरादे से भारत आई पाक हंसीना सीमा गुलाम हैदर की इस वक्त काफी चर्चा हो रही है। सीमा हैदर पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते यूपी अपने चार बच्चों के साथ आ गई है। सोशल मीडिया से लेकर दूसरी जगहों पर भी इस वक्त यूपी के सचिन और पाकिस्तान के सीमा हैदर की लव स्टोरी चर्चा में है। साथ ही इसको लेकर कई सवाल भी हैं। सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि वह भारत में आखिर प्रवेश कैसे कर गई। सीमा के पास से 4 फोन बरामद हुए तो पाकिस्तान वाला फोन टूटा क्यों। मामला प्यार का था तो चैट डिलीट क्यों किया। सीमा हैदर सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर है। पुलिस और दूसरी एजेंसियां पूछताछ कर रही है। सीमा हैदर की एंट्री को लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं।

इसी मुद्दे पर मीडिया में चर्चा के दौरान कई सवाल सीमा हैदर को लेकर उठाए गए। सीमा हैदर का पति पीएम मोदी से गुहार लगा रहा कि उसे भारत से वापस भेज दिया जाए। वहीं सीमा हैदर का कहना है कि पाकिस्तान नहीं जाना है। सीमा हैदर को यदि प्यार था और उसे हिंदुस्तान आना था तो कानूनी तरीके से उसने प्रवेश क्यों नहीं किया। क्या वह सचिन की प्रेमिका है या आईएसआई की जासूस, हनीट्रैप का मामला या कुछ और ही कहानी है। सीमा के संबंध में उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह का कहना है कि कहानी में कई चूक है। कई सिम कार्ड का होना संदेह पैदा करता है। भारत में इस तरीके से एंट्री ठीक नहीं है। यह बेमेल प्यार मेरी समझ से पूरी तरह बाहर है। यह 200 फीसदी हनीट्रैप का मामला है। सिंध से दुबई फिर नेपाल और भारत में एंट्री कैसे हो गई यहां पूरी दाल काली है।

पाकिस्तानी पत्रकार उनेजा फातिमा का कहना है कि पाकिस्तान में सीमा को लेकर अभी तक कोई सरकारी बयान नहीं आया है। जो धमकी दी गई है वह ऐसे ग्रुप की ओर से दी गई है जो अपराधी किस्म के हैं। जनता में सीमा को लेकर बहुत चर्चा नहीं। सीमा के बच्चों को लेकर चिंता जताई जा रही है। सामाजिक कार्यकर्ता नाजिया इलाही खान सीमा के बारे में कहती हैं कि इरादा कुछ और ही लगता है। जो तथ्य है इसको देखते हुए बहुत गहराई में जाकर जांच करने की जरूरत है। सिंध से उठकर यहां चले आए वह भी 4 बच्चे लेकर। वह भारत पहुंच कैसे गई। सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। पहले जेल भेजना चाहिए।

इस्लामिक स्कालर मौलाना पीर अली कादरी का कहना है कि इसको हिंदू-मुसलमान के चस्में से नहीं देखा जाना चाहिए यह मसला तो दो मुल्कों का है। कई बार पाकिस्तान की ओर से सरहद पार से घुसपैठियों को भारत में घुसाया जाता है। हिंदुस्तान का मुसलमान होते हुए मेरा कहना है कि ये औरत आई है इसके पीछे कोई इश्क की कहानी नहीं बल्कि कोई गहरी साजिश है। मैं नहीं समझता पांचवीं पास है। भारत में जैसे वह आई यह कोई क्रिमिनल ही कर सकता है। राजनीतिक विश्लेषक वकार भट्टी कहते हैं कि पाकिस्तान के सिंध की रहने वाली एक औरत अपने 4 बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते आसानी से भारत आ जाती है इतना ही नहीं वह ऐसे इंटरव्यू दे रही क्या लगता है कि वह 5 वीं, छठी क्लास तक पढ़ी है। हिंदुस्तान को इससे बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। नेपाल से भारत आ कैसे गई। सुरक्षा एजेंसियां सो रही थीं क्या।

homeslider Sports Uncategorized

Don’t Worry… प्ले ऑफ में अभी भी पहुंच सकती है RCB

एकतरफा मैच में SRH को RCB ने चटाया धूल, धराशायी हो गई टीम कोहली, पाटीदार और ग्रीन ने खेली शानदार पारी बड़े लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई सनराइजर्स हैदराबाद नई दिल्ली। दुनिया के सबसे धांसू बल्लेबाज और भारतीय रन मशीन विराट कोहली की टीम को हारते हुए देखकर सब कोई कह रहा था कि […]

Read More
Uncategorized

कांग्रेस महासचिव ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- अहंकारी है मोदी सरकार

असली मुद्दों से ध्यान भटकाने, झूठ फैलाने और लोगों को भड़काने में लगी है BJP हार की हताशा में स्तरहीन भाषा का प्रयोग कर रहे हैं मोदीः राय नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी सरकार को अहंकारी बताते हुए कहा कि अहंकारी सत्ता असली मुद्दों से ध्यान भटकाने, झूठ फैलाने और लोगों […]

Read More
International

लोकतांत्रिक नेपाल में उर्दू को मिला बेहतर मुकामः मशहूद नेपाली

मोहम्मद काठमांडू। नेपाल में 18वां लोकतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया। 18 वर्ष पूर्व आज ही के दिन देश में लंबे संघर्षों के बाद गणराज्य का सूर्योदय हुआ था। राजशाही खत्म होने के बाद लोकतांत्रिक नेपाल में यूं तो ढेर सारे बदलाव हुए जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में आया बदलाव सबसे खास है। नेपाल […]

Read More