मैक्स लाइफ ने DCB बैंक लिमिटेड के साथ की साझेदारी

नई दिल्ली। मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (“Max Life” / “Company”) ने भारत में नई पीढ़ी के निजी क्षेत्र के बैंक DCB बैंक लिमिटेड (DCB Bank/ the Bank) के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के तहत मैक्स लाइफ और DCB बैंक मिलकर बैंक के ग्राहकों को विभिन्न लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट उपलब्ध कराएंगे। इनमें टर्म, सेविंग्स और रिटायरमेंट प्लान जैसे प्रोडक्ट शामिल होंगे। इससे ग्राहकों का वित्तीय भविष्य सुरक्षित होगा और उनके निवेश पोर्टफोलियो को विस्तार मिलेगा। DCB बैंक नई पीढ़ी का प्राइवेट बैंक है, जिसकी भारत में 427 शाखाएं हैं। यह बैंक आधुनिक टेक्नोलॉजी एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर से लैस है, जिसमें पर्सनल एवं बिजनेस बैंकिंग सर्विसेज के लिए आधुनिक इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा भी शामिल है। इस साझेदारी से बैंक के ग्राहकों को मैक्स लाइफ की प्रोटेक्शन और लॉन्ग टर्म सेविंग्स सॉल्यूशन मिलसकेगा। इससे ग्राहक एवं उनके परिवार की वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित होगी।

मैक्स लाइफ के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर वी. विश्वानंद ने कहा, ‘अपने तेजी से बढ़ते बैंकएश्योरेंस नेटवर्क के रूप में DCB बैंक के साथ इस साझेदारी की हमें खुशी है। DCB बैंक की ग्राहकों को केंद्र में रखने की रणनीति और व्यापक पहुंच ने इसे मैक्स लाइफ के लिए आदर्श सहयोगी बना दिया है। इस साझेदारी के माध्यम से हमारा लक्ष्य श्रेष्ठ प्रोडक्ट्स, डिजिटल सर्विसिंग और ओमनी-चैनल एप्रोच के माध्यम से ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ अनुभव देना है।

DCB बैंक के हेड रिटेल बैंकिंग प्रवीण कुट्टी ने कहा, ‘मैक्स लाइफ के साथ DCB बैंक की साझेदारी से हमारे ग्राहकों के लिए सहज एवं विविध लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट उपलब्ध हो सकेंगे। इस साझेदारी के माध्यम से हमारा लक्ष्य ग्राहकों को जरूरत के अनुरूप नए और सुविधाजनक लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट उपलब्ध कराना और उन्हें सशक्त बनाना है। हमें विश्वास है कि लोगों की जरूरत के अनुरूप तैयार किए गए मैक्स लाइफ के प्रोडक्ट्स और बैंक की बढ़ती पहुंच एवं मजबूत टेक्नोलॉजी के दम पर हमारे नेटवर्क में इंश्योरेंस की पहुंच को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

 

 

Business

पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष ने पेंशन योजना पर कही दो टूक

अब समय है कुछ नया करने का, केवल एक सामाजिक सुरक्षा योजना पर निर्भरता नाकाफी: मोहंती पुणे। पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (PFRDA) के अध्यक्ष दीपक मोहंती ने कहा कि एक मजबूत सेवानिवृत्ति कोष के निर्माण के लिए केवल एक सामाजिक सुरक्षा योजना पर निर्भर रहना नाकाफी है। मोहंती ने कॉर्पोरेट के साथ सेवानिवृत्ति […]

Read More
Business

सस्टेनेबिलिटी लिंक्ड फाइनेंसिंग के जरिए 1.44 अरब डॉलर जुटाने को तैयार अडानी कनेक्स, पढ़ें दो और बिजनेस खबरें…

अहमदाबाद। अडानी एंटरप्राइजेज और एज कनेक्स के संयुक्त उपक्रम अडानी कनेक्स ने 1.44 अरब डॉलर तक जुटाने के लिए भारत की सबसे बड़ी सस्टेनेबिलिटी लिंक्ड फाइनेंसिंग स्थापित की है। कम्पनी ने रविवार को यहां जारी बयान में बताया कि यह लेन-देन अडानीकनेक्स के निर्माण कारोबार में वित्तपोषण पूल को 1.65 अरब डॉलर तक बढ़ा देगा। […]

Read More
Business

निसान ने नई दिल्ली में बढ़ाया नेटवर्क, नया शोरूम और 2 नए डिस्पले सेन्टर समेत खोले चार नए टचपॉइंट्स

नए टचपॉइंट्स में 1 शोरूम, 2 डिस्प्ले सेंटर और बॉडी शॉप के साथ एक सर्विस वर्कशॉप शामिल है देशभर में निसान टचपॉइंट्स की संख्या 270 पर पहुंची   नई दिल्ली, 20 अप्रैल, 2024: निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईपीएल) ने दिल्ली में चार नए कस्टमर टचपॉइंट्स लॉन्च कर दिए हैं। नई लॉन्चिंग के साथ देशभर में निसान टचपॉइंट्स […]

Read More