सरकारी अस्पताल में दवा के बावजूद मरीजों को लिखी जा रही बाहर की महंगी दवाएं

डाक्टर बाहर की दवाएं लिखना बंद करें अन्यथा होगी कड़ी कार्रवाई: नीना गुप्ता


उमेश तिवारी


महराजगंज। शासन की मंशा है कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों का मुफ्त में इलाज किया जाए और दवा भी निशुल्क दी जाए। दवा खरीद के लिए शासन हर साल करोड़ों रूपया भी खर्च कर रही है, लेकिन कमीशन के खेल में अधिकांश चिकित्सक अस्पताल की जगह दूसरी पर्ची पर बाहर की महंगी दवा लिख रहे हैं। इससे मरीजों की जेब हल्की हो रही है। पर्ची पर दवा लिखवाने के होड़ में मेडिकल संचालकों के एजेंटों के बीच आए दिन विवाद भी हो रहा है। रतनपुर सीएचसी में एक चिकित्सक की तहरीर पर दर्ज केस को इसी मामले से जोड़ कर देखा जा रहा है। दूसरे पक्ष ने भी चिकित्सक के खिलाफ तहरीर दिया है। अधिकांश के पास वैध दस्तावेज भी मौजूद नहीं है। बावजूद धड़ल्ले से मेडिकल स्टोर संचालित किया जाता है।

मेडिकल स्टोर संचालकों की आपसी खींचतान का नतीजा है कि आए दिन डॉक्टरों के साथ विवाद होता रहता है। डॉक्टरों से अपने-अपने मेडिकल स्टोर के दवाओं की पर्ची लिखे जाने का दबाव बनाया जाता है। अधिकांश डॉक्टर कमीशन के चक्कर में बाहर की दवा दूसरी पर्ची पर लिखते भी रहते हैं। जिसकी पर्ची पर कम दवा लिखी जाती है उसके लोग विरोध पर आमादा हो जाते हैं। इससे अक्सर स्वास्थ्य केन्द्रों पर विवाद होता रहता है। कुछ मेडिकल स्टोर पर बोर्ड लगाकर उनके वहां चिकित्सक के बैठने व परामर्श को लेकर मरीजों को आकर्षित करते रहते हैं। अभी कुछ दिन पूर्व ही एक प्राइवेट अस्पताल में एक प्रेग्नेंट महिला का ऑपरेशन कर दिया गया और कुछ ही देर बाद महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई। मामला जब जिलाधिकारी तक पहुंचा तो टीम गठित कर दी गई और अस्पताल को सील कर अभी तक जांच की जा रही है।

इस मामले में औषधि निरीक्षक शिव कुमार नायक का कहना है कि प्रशासन के साथ संयुक्त टीम बनाकर मेडिकल स्टोरों की जांच कराई जाएगी। CMO  डॉ. नीना वर्मा का कहना है कि सरकारी अस्पताल में बाहरी पर्ची पर दवा लिखना प्रतिबंधित है। कई जगह से शिकायतें आ रही हैं कि अस्पताल में एजेंट बाहरी दवा लिखवाने को लेकर चिकित्सकों पर दबाव बनाते हैं। इसकी औचक जांच कराई जाएगी। अगर कोई चिकित्सक बाहरी दवा लिखते मिला तो उनके भी खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी और अस्पताल को सील कर दिया जाएगा।

Purvanchal

रोड शो कर वीरेंद्र चौधरी ने दिखाया दम

सत्ता के लिए मोदी ने लगा दी अपने ही नागरिकों के जान की बाजी,वीरेंद्र चौधरी “झूठा है मोदी का नारी शक्ति का राग,दुराचारी सांसद को रखते हैं साथ” महराजगंज। लोकसभा के इंडिया एलायंस उम्मीदवार व कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने बुधवार को सैकड़ों चौपहिया वाहनों के साथ रोड शो कर अपनी दमदार उपस्थिति का एहसास […]

Read More
Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More