कमिश्नर ने वन्दना सहगल द्वारा आयोजित

  • मैंगो म्यूजिंग आर्ट गैलरी का किया शुभारंभ
  • इस मौके पर डॉ. नवनीत सहगल भी रहे मौजूद
  • आर्ट गैलरी दर्शकों के अवलोकनार्थ आगामी 25 जुलाई तक खुली रहेगी

लखनऊ। लखनऊ मण्डल की कमिश्नर सुश्री रोशन जैकब ने आज यहां होटल लेबुआ में  वन्दना सहगल एवं जुवैरिया क़मरुद्दीन द्वारा आयोजित मैंगो म्यूजिंग आर्ट गैलरी का शुभारंभ किया। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण डॉ नवनीत सहगल भी मौजूद थे। यह आर्ट गैलेरी दर्शकों के अवलोकनार्थ आगामी 25 जुलाई तक खुली रहेगी।

वन्दना सहगल ने मैंगो म्यूजिंग आर्ट गैलरी के बारे में जानकारी देते कहा कि साराका आर्ट एक कला के माध्यम से इस फल का आनंद लेने का तरीका सामने लाती है। इंस्टॉलेशन की पृष्ठभूमि में मोनोटोन कैनवस शामिल हैं, जिन पर लखनऊ के विरासत की छाप है, जो एमडीएफ बोर्ड में लेजर कट सिल्हूट के साथ लगाया गया है। गैलरी में लकड़ी के आम को प्रदर्शति किया गया है। एमडीएफ बोर्ड के कटआउट आर्किटेक्ट जुवैरिया क़मरुद्दीन द्वारा बनाए गए हैं। यह लखनऊ की समृद्ध विरासत का एक प्रतीक है।

सहगल ने कहा कि लखनऊ में आम का मौसम सभी इंद्रियों के साथ अनुभव किया जा सकता है, चाहे वह फुटपाथों के ढेरों में पीले और हरे शरमाते हुए आमों को देखने की खुशी होती है। आम की मीठी सुगंध पूरे वातावरण में छा जाती है। आम के बगीचे में खुश पक्षियों का गाना (अमराई) और सबसे अच्छा उनका मीठा और खट्टा स्वाद, मादक सुगंध के साथ अंतहीन रूप से चलता रहता है। इतना ही चिकनकारी के कारीगरों ने इसे कैरी का शास्त्रीय रूपांकन बनाने के लिए अमूर्त कर दिया है, जो एक कच्चा आम है। इस अवसर पर लखनऊ फार्मर मार्केट की फाउण्डर एवं सीईओ सुश्री ज्योत्सना कौर हबीबुल्लाह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Central UP

EXCLUSIVE: मानवाधिकार की नसीहतें यूपी पुलिस के ठेंगे पर

ए अहमद सौदागर लखनऊ। मित्र पुलिस का तमगा लिए उत्तर प्रदेश पुलिस हकीकत में कितनी नरम दिल की है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पूछताछ या फिर दबिश देने से लेकर थाने या चौकी में जिस तरह से पेश आती है उसका चेहरा किसी खूनी दरिंदे से कम नहीं होता। छापे […]

Read More
Central UP

मिश्रिख लोकसभाः भाजपा ने सांसद का टिकट काट बचाई अपनी सीट, विपक्षी दलों के सामने अब बड़ी चुनौती

सुरक्षित सीट पर लड़ाई की सम्भावनाएं तेज, सपा-बसपा भी जीत के लिए कर रही जीतोड़ मेहनत  महर्षि दधीचि की नगरी के नाम से मशहूर मिश्रिख उत्तर प्रदेश की एक सुरक्षित लोकसभा सीट है। एक जमाने में यहां कांग्रेस का दबदबा था लेकिन बीते दो चुनाव से बीजेपी को यहां से जीत मिल रही है। सीतापुर, […]

Read More
Central UP

LDA: अफसरों ने खोला कमाई का नया जरिया, अब सीलिंग के जरिए हो रही धन उगाही

पखवाड़ा बीता नहीं खुल गया कॉम्प्लेक्स का जिम और दुकानें आशियाना के खजाना मार्केट चौराहे का मामला राकेश यादव लखनऊ। पहले तालाब की जमीन पर का निर्माण कराया। फिर अवैध तरीके से हुए इस निर्माण को ढहाने का आदेश पारित किया। यह सिलसिला अभी चल ही रहा था कि बीती 10 अप्रैल को कॉम्प्लेक्स में […]

Read More