टी विशाल ने स्पेशल ओलंपिक में जीता भारत का पहला पदक

बर्लिन। पुडुचेरी के टी विशाल ने 2023 स्पेशल ओलंपिक विश्व खेलों में पावरलिफ्टिंग में रजत जीतकर पदक तालिका में भारत का खाता खोल दिया है। इस 16 वर्षीय भारोत्तोलक ने सोमवार को पुरुषों की स्क्वाट प्रतियोगिता (122.50 किग्रा), डेडलिफ्ट प्रतियोगिता (155 किग्रा), बेंच प्रेस (85 किग्रा) और संयुक्त प्रतियोगिता में रजत जीतकर प्रतियोगिता में भारत को पहला पदक दिलाया। अपने माता-पिता द्वारा खेलकूद में भाग लेने के लिये प्रोत्साहित किये जाने पर विशाल ने पैरालिंपिक खेलों को देखकर एथलीट बनने का फैसला किया था। उन्होंने तुरंत अपने माता-पिता से एक कोच खोजने के लिये कहा जो उन्हें तकनीक और खेल की अनिवार्यता सिखा सके। विशाल के पिता को जब स्पेशल ओलंपिक भारत के बारे में पता चला तो उन्होंने कोच और स्पेशल ओलंपिक भारत की स्थानीय निदेशक से बात करके उन्हें संस्था में भर्ती करवाना चाहा। विशाल की मां हालांकि यह स्वीकार करने के लिये तैयार नहीं थीं कि उनका बेटा एक विशेष एथलीट है।

एसओ भरत पुडुचेरी क्षेत्र निदेशक चित्रा शाह बताती हैं, कि अभी भी, जब हम विशाल के प्रदर्शन पर चर्चा करते हैं या उसकी विशेष आवश्यकताओं के बारे में बात करते हैं तो अक्सर उसकी मां प्रतिरोध की भावना दिखाती हैं। हमने उन्हें न केवल विशाल की विशेष जरूरतों को स्वीकार करने के लिये प्रेरित किया, बल्कि विशाल को हमारे कार्यक्रम के भीतर आकर खेल का आनंद लेने के लिये कहा। इससे उसे अपने साथियों के समूह के साथ प्रदर्शन करते हुए खेलों में बेहतर होने में मदद मिलेगी, साथ ही उसे समाज का हिस्सा बनने में भी मदद मिलेगी।

चित्रा का कहना है कि खेलों में हिस्सा लेने से वह समाज से बेहतर तरीके से जुड़ पा रहे हैं। विशाल के रजत पदक जीतने की खबर फोन पर सुनकर उनकी मां भी खुशी और गर्व से भर गयीं। इसी बीच, कई अन्य भारतीय खिलाड़ी पदक की दौड़ में शामिल हो गये हैं। ट्रैक पर, 800 मीटर धावक आसिफ मलानूर (लेवल बी), सोहम राजपूत (लेवल सी) और गीतांजलि नागवेकर (लेवल डी) अपने इवेंट के फाइनल में पहुंचे, जबकि लिबिन मल्लिका राजकुमार (लेवल बी) 200 मीटर में फाइनल में पहुंचे। पुरुषों की 4×400 मीटर टीम ने भी फाइनल के लिये क्वालीफाई कर लिया है। (वार्ता)

Sports

‘युनाइटेड वी प्ले’; का ट्रायल उत्तराखंड देहरादून में हुआ

पूरे भारत में फुटबॉल ट्रेनिंग और टैलेंट डेवलपमेंट के लिए अपोलो टायर्स द्वारा आयोजित व मेनचेस्टर यूनाइटेड द्वारा समर्थित यूनाइटेड वी प्ले पहल का चौथा सीज़न शुरू इस कार्यक्रम का लक्ष्य समुदाय के बीच खेलों की पहुँच बढ़ाने करने के लिए अपोलो की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाना है चुने गए फुटबॉल खिलाड़ियों को मैनचेस्टर यूनाइटेड […]

Read More
Sports

अब चैम्पियन की तरह दिखी RCB, विराट जीत से भी प्ले-ऑफ की उम्मीदें धूमिल

कप्तान डुप्लेसी और कोहली के विराट तूफान से गुजरात चारों खाने चित्त किसी भी विभाग में RCB पर भारी नहीं दिखी GT, खराब प्रदर्शन बेंगलुरु। आज वो चैम्पियन की तरह खेले। आज क्रिकेट के सभी विधा में गुजरात टाइटंस (GT) पीछे रही। गेंदबाजों ने रंग दिखाया तो फिल्डरों ने वो कैच पकड़े जिसे देखने के […]

Read More
Sports

रोमांचक मुकाबले में SRH ने RR को एक रन से हराया, यकबयक पटरी से उतरी राजस्थान

पैट कमिंस ने अपनी शानदार गेंदबाजी के बूते टीम को दिलाई जीत हेड और रेड्डी ने खेली शानदार पारी, यशस्वी और पराग ने भी दिखाया शानदार खेल हैदराबाद। एक समय ऐसा था जब राजस्थान अपनी रॉयल जीत की ओर बढ़ रही थी। ओपनर यशस्वी जायसवाल और मध्यक्रम के तेजतर्रार बल्लेबाज रियान पराग ने टीम को […]

Read More