चम्बल बॉय रवि यादव का जन्मदिन कल ,जल्द दिखेंगे नीलकण्ठ के अवतार में,

लखनऊ। भोजपुरी फिल्मों में अब तक एक्शन सीक्वेंस से अपनी अलग पहचान बना चुके हरफनमौला अभिनेता चम्बल बॉय रवि यादव का कल 12 जून को जन्मदिन है। अब तक अपने अदाकारी से रवि यादव ने दर्शकों के दिलों में एक अलग ही छवि बना रखी है। अब जब भी कभी इनकी फ़िल्म रिलीज़ की बात आती है तो दर्शकों में इनकी फ़िल्म को लेकर उत्सुकता बन जाती है और लोग अब इनकी किसी भी फ़िल्म का इंतज़ार करते हैं।

भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में वैसे भी बहुत कम लोगों को बढ़ियां काम मिल रहा है, और जिन चंद लोगों को काम मिल रहा है उन्हीं चंद लोगों में से एक हैं अभिनेता रवि यादव। आज जन्मदिन की पूर्व संध्या पर रवि यादव ने बताया कि उनकी अब तक कि सबसे बड़ी फिल्म या यूं कहें तो भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़े बजट की फ़िल्म नीलकण्ठ की शूटिंग आगामी 26 जून से शुरू होने जा रही है। इस फ़िल्म में रवि यादव आपको एक से बढ़कर एक रूप में एक्शन और रोमांस करते हुए नज़र आएंगे।

चम्बल बॉय रवि यादव के अभी तक के अभिनय कैरियर की बात करें तो अब तक उन्होंने दर्जनों फिल्मों में अभिनय से लोगों के दिलों में विशेष स्थान बनाया है उनमें से कुछ फिल्में हैं आग और सुहाग जिसका ट्रेलर अभी हाल में ही रिलीज़ हुआ है , यह फ़िल्म भी शीघ्र ही रिलीज़ के लिए तैयार है । इसके साथ ही सपनों का सफर और रुद्रदेव भी जल्द ही रिलीज़ की जाएंगी। इसके साथ ही अन्य बड़े बड़े प्रोजेक्ट्स में रवि यादव अपनी अदाकारी से लोगों के बीच पैठ बनाने आ रहे हैं। बेहद कम समय में इन्होंने भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना एक बेहतरीन मुक़ाम बनाया है। उसके पीछे इनकी कड़ी मेहनत और शानदार बॉडी बिल्डअप के साथ बेहतरीन अभिनय कौशल का भी हाथ रहा है। रवि यादव फिल्मों के साथ साथ एलबम इंडस्ट्री में भी अपनी धाक जमाये हुए हैं। उनकी हाल ही में रिलीज़ हुए कुछ गानों ने सोशल मीडिया पर ट्रेंड करके सफ़लता के परचम लहरा चुकी हैं।

उनमें से कुछ इस प्रकार से हैं -“पलंग बाजे” भोजपुरी गीत चाँदनी सिंह के साथ शिल्पी राज की आवाज़ में व “कमर लचकावे के परी” चाँदनी सिंह के साथ यह भी शिल्पी राज की आवाज में। इसके अलावा रेड जोन भी है जिसने हाल फिलहाल में सुर्खियां बटोरा था। अब देखना यह है कि जन्मदिन के इस नए साल में रवि यादव को आगे कितनी सफ़लता मिलती है क्योंकि दर्शकों का प्यार और आशीर्वाद तो इन्हें अबतक भरपूर मिलते आया है।

Entertainment

पुण्यतिथि पर विशेषः जब नौशाद ने मुगल-ए-आजम का संगीत देने से कर दिया था मना

पांच मई को दुनिया से रुखसत हुए थे, 25 दिसम्बर 1919 को जन्मे थे नौशाद मुंबई। वर्ष 1960 में प्रदर्शित महान शाहकार मुगल-ए-आजम के मधुर संगीत को आज की पीढ़ी भी गुनगुनाती है लेकिन इसके गीत को संगीतबद्ध करने वाले संगीत सम्राट नौशाद ने पहले मुगल-ए-आजम का संगीत निर्देशन करने से इंकार कर दिया था। […]

Read More
Entertainment

‘पुकार- दिल से दिल तक’ में मुख्य भूमिका निभाएंगी सायली सालुंखे

एक मां और दो बेटियों के जीवन की नई कहानी को देखकर रह जाएंगे दंग मुंबई। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न अपने आगामी शो ‘पुकार दिल से दिल तक’ के साथ दर्शकों का दिल जीतनेके लिए तैयार है, जो प्यार, नुकसान, और मुक्ति की सम्मोहक कहानी है। यह शो जयपुर की पृष्ठभूमि परआधारित है, जहां आधुनिकता परंपरा […]

Read More
Entertainment

इसी महीने 24 को रिलीज हो जाएगी धांसू फिल्म ‘भैया जी’

मनोज वाजपेयी के नए रूप को देखकर दंग रह जाएंगे दर्शक मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी की आने वाली फिल्म ‘भैया जी’ 24 मई को रिलीज होगी। फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज किया है। वीडियो क्लिप में मनोज बाजपेयी को एक्शन अवतार में दिखाया गया है। उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया […]

Read More