केएल डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी ने भारतीय विश्वविद्यालयों में 28वीं रैंक हासिल की

लखनऊ। केएल डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी भारत की एक प्रमुख यूनिवर्सिटी है, गौरवान्वित रूप से युनिवर्सिटी घोषणा करते हुए बताती है की 2023 मैं उन्हें उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए नेशनल इंट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2023 मैं अच्छी रैंकिंग मिली है। अपने अकादमिक उत्कृष्टता और नवाचार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के फलस्वरूप यूनीवर्सिटी ने भारत की सभी सरकारी और प्राइवेट यूनिवर्सिटीज मैं 28 वी रैंक हासिल की है । भारत के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में केएल डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी ने 44वीं रैंक, 52वीं रैंक देश के सभी मैनेजमेंट संस्थानों और 50वीं रैंक में ओवरआल रैंकिंगस में प्राप्त किया ,यह सभी उपलब्धियां शिक्षा के प्रति यूनिवर्सिटी के समग्र दृष्टिकोण को दर्शाती है । यहां पर स्टूडेंट के विषयो के ज्ञान की वृद्धि के साथ – साथ पूर्ण विकास पर भी अधिक ध्यान दिया जाता है।

ईर. कोनेरू सत्यनारायण, केएल डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी के चांसलर ने उल्लेखनीय उपलब्धि NIRF रैंकिंग्स पर प्रसनता व्यक्त करते हुए कहा ” हम अत्यधिक गौरव का अनुभव कर रहे है क्योंकि भारत की सभी सरकारी और प्राइवेट यूनिवर्सिटीज मैं हमारी यूनीवर्सिटी ने 28 वी रैंक हासिल की है। यह उपलब्धि हमारे अकादमिक उत्कृष्टता, अनुसंधान और नवाचार के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है यह हमारे सामूहिक प्रयास ,समर्पित फैकल्टी और प्रतिभाशाली छात्रों और सहायक कर्मचारियो की मेहनत है जो आज हमारी यूनीवर्सिटी इस उल्लेखनीय पड़ाव तक पहुंच पाई है।” उन्होंने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा की यूनीवर्सिटी प्रतिबद्ध है परिवर्तनकारी शैक्षिक अनुभव प्रदान करने के लिए और साथ ही छात्रों को तैयार करती हैं आगे बढ़ने के लिए।

इस अवसर पर ,डॉ. जी. पारधा साराधी वर्मा जोकि केएल डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर है उन्होंने कहा की ” केएल डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी लीडर्स मैं होने वाले आवश्यक सभी गुणों को अपने छात्रो मैं ज्ञान और कौशल के माध्यम से विकसित करने के लिए प्रशंसनीय भुमिका निभाती है। जिससे की वह अपने द्वारा चुने गए करियर के क्षेत्र मैं एक नया परिवर्तन ला सकें। यह रैंकिंग हमारे शिक्षा के क्षेत्र मैं किए गए कार्य को विश्वास के साथ और भी मजबूत बनाती है। जिससे की हम इन्वोवेशंस और ज्ञान की सीमाओं को और अधिक विस्तृत कर सके। यह उल्लेखनीय उपलब्धि दर्शाती है युनिवर्सिटी की प्रतिबद्धता बेहतरीन एजुकेशन, अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के साथ अपने छात्रों के पूर्ण विकास के दृष्टिकोण को। नेशनल इंट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रेंकिंग 2023 मैं यूनीवर्सिटी की इस उल्लेखनीय उपलब्धि का यूनिवर्सिटी जशन मना रही है, और इसके साथ आने वाले भविष्य मैं यूनिवर्सिटी प्रतिबद्ध है एक ऐसा पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए जो नई प्रतिभाओं का विकास , इनोवेशंस आदि के माध्यम से समाज की प्रगति के लिए अपना योगदान देती है। केएल डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी अपने अकादमिक , अनुसंधान क्षमताओं और इंडस्ट्री के सहयोग से अपने छात्रों को समृद्ध शैक्षिक अनुभव प्रदान करने के लिए कार्यत् है।

Education Religion

मानवता के कल्याण के लिए समर्पित था महावीर स्वामी का विचार

ऋचा सिंह|  हमारे देश में अनेक ऐसे संत ज्ञानी महापुरुष हुए हैं जिन्होंने न केवल भारत वरन पूरे विश्व में अपने ज्ञान का प्रकाश फैलाया है महावीर स्वामी उनमें से एक थे। जैन अनुश्रुतियों और परंपराओं के अनुसार जैन धर्म की उत्पत्ति और विकास में 24 तीर्थंकर सम्मिलित हैं इनमें से 22 तीर्थंकरों की ऐतिहासिकता […]

Read More
Bihar Education homeslider Jharkhand

देश में सबसे बड़ा छापा: BPSC TRE-3 के 200 से अधिक परीक्षार्थी हिरासत में,

हजारीबाग और बिहार पुलिस कर रही पूछताछ, प्रश्नपत्र लीक की आशंका, रंजन कुमार सिंह रांची/ हजारीबाग।  BPSC TRE-3 के 200 से अधिक परीक्षार्थियों को, परीक्षा में सम्मिलित होने से रोकते हुए, हजारीबाग पुलिस ने हिरासत में लिया है और उन सबसे पूछताछ कर रही है। बसों को जब्त कर लिया गया है। पेपर लीक की […]

Read More
Education

CBSE इंटरमीडिएट हिंदी की कोर परीक्षा में महराजगंज जिले में 11 विद्यार्थी अनुपस्थित

उमेश चन्द्र त्रिपाठी CBSE बोर्ड की इंटरमीडिएट हिन्दी कोर की परीक्षा सोमवार को चार परीक्षा केंद्रों पर हुई। इसमें कुल 686 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। जिसमें 675 ने परीक्षा दी। जबकि 11 ने परीक्षा छोड़ दी। पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से पूरा हुआ। अधिकांश परीक्षार्थियों में उत्साह देखा गया। परीक्षा केंद्र विशप एकेडमी महराजगंज […]

Read More