धौरहरा में अध्यक्ष पद पर 10 तो सदस्य पदों पर 145 प्रत्याशी एक दूसरे को देंगे टक्कर

अध्यक्ष पद पर सात व सभासद पद पर 16 प्रत्याशियों ने नामांकन लिया वापस


धौरहरा खीरी। धौरहरा तहसील परिसर में नगर पालिका की चल रही चुनाव प्रक्रिया के तहत गुरुवार को नामांकन पत्रों की नाम वापसी में अनुमान से कम प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया जिसको लेकर अब 10 प्रत्याशी मैदान में बचे है। वही नगर पालिका धौरहरा के 17 वार्डों में 145 प्रत्याशी एक दूसरे को कड़ी टक्कर देंगे। धौरहरा नगर पालिका की चल रही चुनावी प्रक्रिया में गुरुवार को आरओ के समक्ष नाम वापसी का काम पूरा हो गया।

इस दौरान अध्यक्ष पद के सात  प्रत्याशियों मिर्जा तब्बसुम,मो.मुनाजिर,मंजू जयसवाल,मो.रऊफ, रुबीना खातून,शकील खां व मो.हाशिम ने अपना नामांकन वापस ले लिया। इसके बाद अध्यक्ष पद पर कुल 10 प्रत्याशी मैदान में बचे है जिसमें भाजपा,बसपा,कांग्रेस समर्थित एवं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शम्भू चौरसिया,राजीव जायसवाल, मु.इब्राहिम,नसीम, मिथलेश,मो.मुराद,रामलखन,वसीम,शरीफ़ व नसीम खां मैदान में बचे है जो एक दूसरे को सीधी टक्कर देंगे।

सदस्य पद पर 17 वार्डों में 145 प्रत्याशी मैदान में,16 ने नाम लिया वापस

धौरहरा नगर पालिका के 17 वार्डों में सभासद पदों के लिए 145 प्रत्याशी मैदान में बचे है। वही नामंकन वापसी के दौरान 16 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए। बताते चले कि सदस्य पद पर कुल 161 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन करवाया था, जिसमें से 16 ने नाम वापस कर लिया। इस दौरान आरओ (अध्यक्ष पद) SDM न्यायायिक शशिकांत मणि व आरओ (सदस्य पद) सच्येन्द्र कुमार गौतम ने बताया कि आज नामांकन पत्रों की वापसी के दौरान अध्यक्ष पद के 7 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है ,अब 10 प्रत्याशी बचे है। वही सदस्य पद के आरओ के अनुसार सदस्य पद पर कुल 161 नामांकन हुए थे जिसमें से आज 16 प्रत्याशियों ने नाम वापसी की है, अब 145 प्रत्याशी बचे है।

शुक्रवार को प्रत्याशियों को आवंटित किए जाएंगे चुनाव चिन्ह

नगर पालिका धौरहरा में पहले चरण में होने वाले चुनाव को लेकर गुरुवार को नामांकन पत्रों की वापस का कार्य सम्पन्न हो गया। इस बाबत आरओ (अध्यक्ष पद) SDM  न्यायायिक शशिकांत मणि व आरओ (सदस्य पद) सच्येन्द्र कुमार गौतम ने बताया कि आज नामांकन पत्रों की वापसी का कार्य पूर्ण हो गया है। 21 अप्रैल को सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे।

Purvanchal

रोड शो कर वीरेंद्र चौधरी ने दिखाया दम

सत्ता के लिए मोदी ने लगा दी अपने ही नागरिकों के जान की बाजी,वीरेंद्र चौधरी “झूठा है मोदी का नारी शक्ति का राग,दुराचारी सांसद को रखते हैं साथ” महराजगंज। लोकसभा के इंडिया एलायंस उम्मीदवार व कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने बुधवार को सैकड़ों चौपहिया वाहनों के साथ रोड शो कर अपनी दमदार उपस्थिति का एहसास […]

Read More
Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More