चैत्र नवरात्रि में भूलकर न करें ये गलतियां

पंडित सुधांशु तिवारी
पंडित सुधांशु तिवारी

 (एस्ट्रो साइंस विशेषज्ञ, एस्ट्रोलॉजर)


मां आदिशक्ति की उपासना का पावन पर्व यानी चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है, जो कि 30 मार्च तक मनाई जाएगी। हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व होता है। नवरात्रि के इन पावन दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। मान्यता है कि नवरात्रि में मां दुर्गा धरती पर विचरण करती हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करती हैं। आइए जानते हैं कि चैत्र नवरात्रि 2023 में कौन सी सावधानियां बरतनी हैं। चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व 22 मार्च 2023 से शुरू हो रहा है और 30 मार्च को इनका समापन होगा।

ये भी पढ़े

नौका पर सवार होकर आ रही मां दुर्गा आपके द्वार

नवरात्रि के साथ ही 22 मार्च से हिंदू नववर्ष नव संवत्सर 2080 भी शुरू होगा। नवरात्रि में पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा-उपासना की जाती है। हर साल नवरात्रि पर माता रानी का आगमन विशेष वाहन पर होता है, जिसका खास महत्व होता है। मान्यता है कि नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा भगवान गणेश, भगवान कार्तिकेय और अन्य देवी-देवताओं के साथ पृथ्वीलोक पर आती हैं। इस साल नवरात्रि पर माता रानी नौका में सवार होकर आएंगी। आइए जानते हैं कि नवरात्रि में कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए।

01.साफ सफाई

नवरात्रि से पहले घर की साफ सफाई कर लें। घर के मंदिर को साफ करें लें। अपने घर में किसी भी तरह की गंदगी न करें। घर में कोई भी अनुपयोगी चीजें न रखें जैसे कूड़ा कबाड़ आदि। इन अनुपयोगी चीजों से नकारात्मक ऊर्जा घर में आती है।

02.सात्विकता रखें

नवरात्रि में पूरी तरह से सात्विकता का पालन करें। प्याज और लहसून का सेवन भूलकर न करें।  नवरात्रि के दिनों में इन्हें घर में नहीं लाना चाहिए। इन चीजों से माता रुष्ट हो जाती हैं। माना जाता है कि ये चीजें मानसिक थकान का कारण भी बनती हैं। इसलिए नौ दिनों तक सात्विक भोजन करना चाहिए।

03.नाखून काटना

नवरात्रि के नौ दिनों के दौरान नाखून काटने की मनाही होती है। आपने देखा भी होगा कि कई लोग नवरात्रि शुरू होने के पहले ही नाखून काट लेते हैं, ताकि नौ दिनों में नाखून काटने की जरूरत न पड़े। कहा जाता है कि ऐसा करने से देवी क्रोधित हो जाती हैं और फिर उनके क्रोध का सामना करना पड़ता है। इसलिए ऐसा करने से बचें।

04.बाल कटवाना

नवरात्रि के दौरान कटिंग और शेविंग कराने से बचें। कहा जाता है कि नवरात्रि के दौरान बाल कटवाने से भविष्‍य में सफल होने की संभावना कम हो जाती हैं। इसलिए नौ दिनों तक बाल और दाढ़ी कटवाने से बचें।

05.शराब का सेवन करना

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, किसी भी पवित्र समारोह या त्योहार के दौरान शराब के सेवन से पूरी तरह बचना चाहिए। चैत्र नवरात्रि को देवी मां की आराधना के लिए सबसे पवित्र माना जाता है, इसलिए नवरात्रि पूजा के नौ दिनों के दौरान शराब का सेवन नहीं करना चाहिए।

06.लेदर की चीजें पहनना 

चमड़े की बेल्ट, जूते, जैकेट, ब्रेसलेट आदि पहनने से बचना चाहिए। इसके पीछे का कारण है कि चमड़ा जानवरों की खाल से बना होता है और इसे अशुभ माना जाता है। इसलिए नवरात्रि में चमड़े से बनी किसी भी चीज का प्रयोग न करें।

07.किसी को अपशब्द बोलना

नवरात्रि के दौरान किसी से भी अशुभ या अपशब्द बोलने से बचना चाहिए। इसका कारण है कि नवरात्रि देवी की भक्ति और आराधना करने का समय होता है। अगर इस दौरान गलत शब्दों का प्रयोग करते हैं, तो देवी मां क्रोधित हो सकती हैं। इसलिए ऐसा करने से बचें। नवरात्रि के दिनों में कलह करने व झूठ बोलने से बचना चाहिए।

Religion

यदि घर के अंदर ऐसे रखे जाएँगे गणेश जी तो घर में नहीं आएगी विघ्न, बाधा, दूर हो जाएँगे सभी कष्ट

घर में कैसे रखे गणेश की मूर्तिः वास्तु अनुसार करें गणपति की स्थापना सुख, शांति, समृद्धि की चाह रखने वालों को सफेद रंग के विनायक की मूर्ति लाना चाहिए डॉ. उमाशंकर मिश्र ‘शास्त्री’ गणपति को पुराणों में विघ्नकर्ता और हर्ता दोनों कहा गया है। ऐसे में गणेश जी की मूर्ति घर में है तो आपको […]

Read More
Religion

जीवन में रामत्व: केवल राम के आदर्शों को जीवन में शामिल करके आप बन सकते हैं सफल

राम का जीवन आम जनमानस के समक्ष ऐसे आदर्श के छाप, संदेश और उदाहरण से भरा हुआ है बच्चों को राम के जीवन से राम के आदर्शों से प्रेरणा दें जिससे वो भारतीय होने पर गर्व कर सकें ऋचा सिंह वर्तमान में युवा और बच्चों को राम के जीवन से सीख लेनी चाहिए कि हमें […]

Read More
Religion

जन्म के महीने से भी जाना जा सकता है स्त्रियों का स्वभाव

राजेन्द्र गुप्ता, ज्योतिषी और हस्तरेखाविद वैसे स्त्रियों के बारे में भविष्यवाणी करना आसान नहीं होता। कहां भी जाता है त्रिया चरित्र समझ पाना बहुत टेढ़ी खीर है। लेकिन ज्योतिष शास्त्र केवल भविष्य को लेकर सजग नहीं करता। यह ऐसा विज्ञान है जो इंसान की प्रवृत्ति, प्रकृति और उसके स्वभाव को भी बयां कर देता है। […]

Read More