सिकंदराबाद के स्वप्नलोक कॉम्पलेक्स में लगी भीषण आग, छह की मौत, सात को बचाया

हैदराबाद। हैदराबाद के सिकंदराबाद में एक बहुमंजिला वाणिज्यिक स्वप्नलोक कॉम्पलेक्स में गुरुवार रात भीषण आग लगने से चार लड़कियों समेत छह लोगों की मौत हो गयी और अन्य सात लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। पुलिस ने शक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि सभी मृतकों की आयु 25 वर्ष से कम है और आग लगने के समय 13 लोग कॉम्पलेक्स के अंदर थे। अग्निशमन कर्मियों द्वारा विशाल क्रेन की मदद से उन्हें बेहोशी की हालत में कॉम्पलेक्स से बाहर निकाला गया और गांधी अस्पताल और अपोलो अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया घना घुंआ होने के कारण सांस लेने में परेशानी और घुटन होने से छह लोगों की मौत हो गयी है। उन्होंने बताया कि कल शाम साढ़े सात बजे स्वप्नलोक कॉम्पलेक्स की पांचवीं मंजिल में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गयी थी। दमकल विभाग को आग लगने की सूचना मिलने के बाद अधिकारियों ने आठ मंजिला इमारत से आग की लपटें निकलने के बाद उस पर काबू पाने के लिए 13 से अधिक दमकल की गाड़ियों के साथ कर्मियों को भेजा। उन्होंने बताया कि कॉम्पलेक्स में कम से कम 13 लोग अंदर फंसे हुए थे, जिनमें से सात को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि अन्य छह की घने धुएं के कारण दम घुटने से मौत हो गई। सुरक्षित निकाले गए लोगों को यहां अस्पताल ले जाया गया।

आग लगने की सूचना मिलने के बाद तेलंगाना के मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव ने घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। मृतकों की पहचान प्रमिला, वेनाला, श्रावणी, त्रिवेणी, सिवा और प्रशांत के रूप में हुई है। केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने आज एक ट्वीट में कहा कि सिकंदराबाद के स्वप्नलोक कॉम्प्लेक्स में आग दुर्घटना में छह लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। (वार्ता)

National

इसरो का एलवीएम-एम3/वनवेब-इंडिया दो मिशन सफल

श्रीहरिकोटा/आंध्र प्रदेश। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने रविवार को यहां शार रेंज से एक समर्पित दूसरे वाणिज्यिक प्रक्षेपण में एलवीएम-एम3 मिशन को सफलतापूर्वक पूरा किया, मिशन में ब्रिटेन वनवेब के सभी 36 उपग्रहों को पृथ्वी की निचली कक्षा में (एलईओ) में स्थापित किया गया। एलवीएम-3 रॉकेट ने साढ़े 24 घंटे की उलटी गिनती के […]

Read More
National

‘वोट बैंक के लिए कुछ दलों ने भाषा का खेल खेला’: मोदी

चिक्काबल्लापुर। कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को विपक्षी दलों पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वोट बैंक की राजनीति के लिए कुछ दलों ने भाषा का खेल खेला है और आरोप लगाया कि ये दल गांवों, पिछड़े वर्ग के लोगों एवं गरीबों को चिकित्सक या फिर इंजीनियर बनते नहीं देखना […]

Read More
National

मेरा नाम सावरकर नहीं गांधी है, गांधी माफी नहीं मांगताः राहुल

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मानहानि के मामले में लोकसभा सदस्यता से अयोग्य करार दिए जाने के एक दिन बाद शनिवार को अपने किसी भी बयान के लिए माफी मांगने या खेद जताने से स्पष्ट इनकार करते हुए कहा कि मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है, गांधी किसी […]

Read More