व्यावसायिक शिक्षा व कौशल विकास का नया दौर

डॉ. दिलीप अग्निहोत्री


किसी भी सरकार के लिए सभी युवाओं को नौकरी देना सम्भव नहीं होता। ऐसे में स्वरोजगार ही बेहतर विकल्प हो सकता है। वर्तमान केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार  इसके अनुरूप अभियान चला रही है। व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास, मुद्रा योजना आदि अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इस क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग एवं टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड TTL के मध्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों ITI के उन्नयन हेतु मेमोरेण्डम ऑफ एग्रीमेण्ट एमओए का हस्तान्तरण किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश का व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग आज नए युग में प्रवेश कर रहा है।TTL के साथ एमओए हस्तान्तरण के साथ ही प्रदेश के युवाओं को तकनीकी दृष्टि से उन्नत और सक्षम बनाने के लिए राज्य में ही मंच उपलब्ध हो रहा है। इसके अंतर्गत ITI में इन्फ्रास्ट्रक्चर,लेबोरेट्री तथा उपकरण उपलब्ध कराने के साथ ही, TTL के अच्छे प्रशिक्षकों एवं वोकेशनल एजुकेशन के प्रशिक्षकों को न्यू ऐज कोर्सेज के साथ जोड़ा जाएगा। युवाओं को प्रशिक्षित करते हुए, उन्हें TTL से जुड़ी सहभागी कम्पनियों में ऑन जॉब ट्रेनिंग तथा अप्रेण्टिसशिप स्कीम से जोड़ा जाएगा। युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें किसी रोजगार के साथ जोड़ने से आत्मनिर्भर अभियान सफ़लता की दिशा में अग्रसर होगा।

प्रदेश में विश्वस्तरीय विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिए नए कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।अब तक बीस लाख युवाओं को टैबलेट स्मार्टफोन प्रदान किए जा चुके हैं। इस वर्ष लगभग चालीस लाख युवाओं को टैबलेट/स्मार्टफोन उपलब्ध करा दिए जाएंगे। अगले पांच वर्षों में दो करोड़ युवाओं को इस योजना से जोड़े जाने का कार्य किया जा रहा है।टाटा ग्रुप की सहभागिता से क्रियान्वित किए जाने वाले इस प्रोजेक्ट की कुल लागत करीब साढ़े पांच हजार  करोड़ रुपये है। इसमें राज्य सरकार का अंश करीब बारह सौ करोड़ रुपये तथा TTL का अंश करीब सवा चार हजार  करोड़ रुपये अनुमानित है। इण्डस्ट्री चार प्रस्तावों की मांग के अनुसार TTL द्वारा डेढ़ सौ ITI में नवीन ट्रेड्स के ग्यारह दीर्घ अवधि के एवं तेईस अल्पकालीन अवधि के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम संचालित किये जाएंगे।

Raj Dharm UP Uttar Pradesh

सर्वोत्तम प्रदेश बन रहा है बना UP : राम नाईक

डॉ दिलीप अग्निहोत्री लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल तीन दिनों के लिए लखनऊ प्रवास पर थे। वह अनेक कार्यक्रमों मे सहभागी हुए। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में उन्होने पत्रकारों से संवाद किया। उन्होने कहा कि 2014 उन्होने राज्यपाल का पद ग्रहण किया था। उस समय उन्होने कहा कि राज्यपाल के रूप में वह यूपी को […]

Read More
Raj Dharm UP

कैदियों के हुनर पर भारी जेलमंत्री का प्रचार

जेल मुख्यालय की दीवारों पर तस्वीरें तो जेलों में लगवाए कलेंडर आर के यादव लखनऊ। प्रदेश में कारागार महकमें के मंत्री धर्मवीर प्रजापति हैं। महकमें की जेलों में बवाल मचा हुआ है वहीं जेलमंत्री व्यवस्था को सुधारने के बजाय अपने प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। चाक चौबंद करने एवं उपलब्धियों से ज्यादा इन्हे अपना […]

Read More
Raj Dharm UP

सरकार की योजनाओं में महिलाओं को सम्मान : राज्यपाल

डॉ. दिलीप अग्निहोत्री राज्यपाल राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही जन-धन योजना,रसोई गैस योजना, मुद्रा योजना, गॉव में शौचालय की योजना इज्जत घर आदि के लागू होने से महिलाओं को सम्मान मिला है, जिससे उनको अपना रोजगार शुरू करने में सहायता मिल रही है। आनन्दी बेन सरदार वल्लभभाई पटेल […]

Read More