शौचालय लाभार्थियों को जागरूक कर रहा स्वच्छाग्राही: दीपक वर्मा

PM मोदी के महाभियान स्वच्छ भारत मिशन (SBM) पर चर्चा


संवाददाता


बाराबंकी। महात्मा गांधी की 153 वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के अंतर्गत बनाये गए इज्जतघरों की देख रेख का जिम्मा स्वच्छाग्राहियों को सौंपा गया था, जिसमें अधिकांश लोगों ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन बख़ूबी तरीके से निभा रहे।

इसी बीच ब्लाक मसौली की ग्राम पंचायत मुबारकपुर के राजस्व ग्राम नयागांव में दिव्यांग स्वच्छाग्राही दीपक वर्मा की अगुवाई में स्वच्छ भारत मिशन (SBM) योजना के तहत बने एक दर्जन से अधिक इज्जतघरों को देखा गया तथा उन्होंने कहा कि प्रदूषित जल पीना, मल का ठीक से निस्तारण न करना, व्यक्तिगत और खाद्य पदार्थों के स्वास्थ्य और सफाई की कमी, कचरे का ठीक से प्रबंधन न होना बीमारियों की सबसे बड़ी वजह है। लाभार्थियों को शपथ तथा इसके द्वारा होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी लाभार्थियों को विस्तारपूर्वक समझाया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक वर्मा ने की और कहा कि शौचालय ही वो स्थान है, जहां मानव मल का एक ही स्थान पर निपटान संभव है, जिससे पर्यावरण साफ-सुथरा सुरक्षित रखा जा सकता है। वर्मा ने कहा कि पंचायत के सभी लाभार्थियों द्वारा शौचालय का सुचारू रूप से उपयोग किया जा रहा हैं।

लाभार्थी अखिलेश कुमार ने बताया कि महिलाओं के मान-सम्मान और बुजुर्गों की सुविधा के लिए घरों में शौचालय अति आवश्यक होना चाहिए। लाभार्थी अनुज कुमार ने कहा कि खुले में शौच करना और आसपास गंदगी की वजह से खतरनाक बीमारी फैलना का खतरा और भी बढ़ जाता है। स्वच्छता के अभाव में बच्चों में बीमारी फैलने का खतरा अधिक रहता है।

Central UP

एलडीए अफसरों कमाई का जरिया बनी सीलिंग कार्यवाही!

पखवाड़ा बीता नहीं खुल गया कॉम्प्लेक्स का जिम और दुकानें आशियाना के खजाना मार्केट चौराहे का मामला राकेश यादव लखनऊ। पहले तालाब की जमीन पर का निर्माण कराया। फिर अवैध तरीके से हुए इस निर्माण को ढहाने का आदेश पारित किया। यह सिलसिला अभी चल ही रहा था कि बीती 10 अप्रैल को कॉम्प्लेक्स में […]

Read More
Central UP

मतदान की अनोखी पहल, परिवार और कर्मचारियों के साथ मतदान करें व्यापारी

कपड़ा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने व्यापारियों से की अपील नया लुक संवाददाता लखनऊ। उतर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने बुधवार को अमीनाबाद में बैठक कर राजधानी में कपड़ा सहित सभी ट्रेड के व्यापारियों से अपील की है कि प्रदेश में जहां मतदान हो वहां व्यापारी वर्ग अपने परिवार और […]

Read More
Central UP Raj Dharm UP

मंत्री हलकान, प्रशासन परेशान, दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या

जेलों में बंदियों की आत्महत्याओं पर एक्शन में जेलमंत्री! प्रमुख सचिव और डीजी जेल को घटनाएं रोकने के दिए निर्देश दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या राकेश यादव लखनऊ। प्रदेश की जेलों में बंदियों के आत्महत्याओं की घटना को जेलमंत्री ने गंभीरता से लिया है। जेलमंत्री ने विभाग के आला […]

Read More