बसंती बहार में प्रकृति की दस्तक, आलम के पेड़ों पर लदे बौर से खुश है कुशीनगर के बागवान

बौर से लदे आम के पेड़, जताई जा रही अच्छी पैदावार की उम्मीद


अजय पाठक


कुशीनगर । फलों के राजा आम की फसल ने किसानों के चेहरों पर रौनक बिखेर दी है। इस साल वसंत ऋतु के आगमन के साथ ही आम के देसी व अन्य प्रजातियों के पेड़ों में बौर आ गए हैं। पेड़ों में फल के लदान और बौर को देखकर किसान इस बार अंदाजा लगा रहें है कि फसल से मोटा मुनाफा कमाया जा सकेगा।

गर्मी शुरू होते ही आम के पेड़ बौर से पूरी तरह ढंक गए हैं। पेड़ों में नजर आ रहे बौर अच्छी पैदावार का संकेत दे रहे हैं। लेकिन जरूरी है कि इन बौर को झडने से रोका जाए। यदि आम के पेड़ों पर बौर सुरक्षित रहे तो मार्च के अंत तक लोगों को बाजार में देशी कच्चे आम मिलना शुरू हो जाएंगे। मौसम के उतार चड़ाव के कारण इस बार आम के वृक्ष में बौर समय से एक माह पहले आना शुरू हो गए थे। चूंकि वर्तमान में मौसम अनुकूल है। ऐसे में आम की अच्छी पैदावार की संभावना बन रही है।

पिछले साल आम का पैदावार सामान्य रहने और ऊंची कीमतों के कारण फलों के राजा आम का लोग भरपूर स्वाद नहीं ले पाए थे। पर इस साल बौर से लदे पेड़ों को देखकर आम की अच्छी पैदावार की उम्मीद की जा रही है। पर्यावरण विशेषज्ञ डाॅ धनञ्जय मणि का कहना है कि अच्छी पैदावार के लिए उचित प्रबंधन, सिंचाई और कीटनाशकों का छिड़काव चरणबद्ध तरीके से करना जरूरी है। जिले में विभिन्न प्रजातियों के आम की खेती की जाती है। भूड़ा मड़ार गांव के निवासी और बागवानी के जानकार अमितेश दूबे का कहना है कि आम की अच्छी पैदावार के लिए उसकी तीन अवस्थाओं फूल, दाना और टिकोरा पर विशेष ध्यान रखना जरूरी होता है। इस साल अनुकूल परिस्थितियों के चलते आम की अच्छी पैदावार होने की संभावना है।

अच्छी पैदावार के लिए ये सावधानियां रखें किसान

  •  मौर आने के बाद पेड़ की सिंचाई रोक दें।
  • छोटे फल आ जाने के बाद पेड़ के आसपास गोलाकार गुड़ाई करें। इसके बाद पानी दें।
  • मौर न झड़ें, इसके लिए टेबुकोना जोल दवा 30 एमएल या प्लेनोफिक्स सात एमएल दवा 15 लीटर पानी में डाल कर छिडकाव करें।
  • मौर में अगर मकड़ी लग रही है तो डाइरोफाल 10 एमएम 15 लीटर पानी में डाल कर बौर पर छिडकाव करें।

शुरुआती आवक में मिलती अच्छी कीमत

कुशीनगर जनपद के कई स्थानों पर आम के पेड़ व बगीचे हैं। फिलहाल क्षैत्र में देसी प्रजाति के आम का उत्पादन अधिक मात्रा में होता है। उत्पादन अगर अच्छा होगा तो बाजार में आवक के समय किसानों को अच्छी कमाई की उम्मीद है। बाजार में आवक के समय अच्छी प्रजाति के आम के दाम 40 से 50 रुपए प्रति किलो व देसी आम लगभग 30 से 35 रुपए प्रति किलो तक बिकता है। अभी तो बागों में बौर खूब लदा दिख रहा है। बागवानों का कहना है कि कई साल बाद इस बार बौर काफी अच्छा है। आम की फसल काफी कुछ मौसम पर निर्भर करती है। बस आंधी और बेमौसम बारिश से नुकसान न पहुंचे।

Purvanchal

रोड शो कर वीरेंद्र चौधरी ने दिखाया दम

सत्ता के लिए मोदी ने लगा दी अपने ही नागरिकों के जान की बाजी,वीरेंद्र चौधरी “झूठा है मोदी का नारी शक्ति का राग,दुराचारी सांसद को रखते हैं साथ” महराजगंज। लोकसभा के इंडिया एलायंस उम्मीदवार व कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने बुधवार को सैकड़ों चौपहिया वाहनों के साथ रोड शो कर अपनी दमदार उपस्थिति का एहसास […]

Read More
Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More