जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया महाशिवरात्रि पर्व की ब्यवस्था का बाबा दुग्धेश्वरनाथ मंदिर एवं बाबा दीर्घेश्वरनाथ मंदिर का निरीक्षण

श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा है प्राथमिकता:डीएम

नन्हें खान

देवरिया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने आगामी 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत आज रुद्रपुर स्थित बाबा दुग्धेश्वरनाथ मंदिर एवं मझौलीराज स्थित बाबा दीर्घेश्वरनाथ मंदिर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महाशिवरात्रि पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा की दृष्टि से कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी आज अपराह्न रुद्रपुर तहसील क्षेत्र बाबा दुग्धेश्वरनाथ मंदिर पहुंचे। वहाँ उन्होंने मंदिर प्रबंधन एवं स्थानीय लोगों से संवाद कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। महाशिवरात्रि के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के आने एवं जाने का मार्ग स्पष्ट रूप से चिन्हाकित होना चाहिए एवं उसके संकेतक निर्धारित स्थानों पर लगे होने चाहिए।

प्रकाश व्यवस्था एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने मंदिर के बाहर बने सरोवर की सफाई कराने का भी निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सहायता के लिए पर्याप्त संख्या में वालंटियर तैनात किये जा रहे हैं। मेला स्थल पर किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल टीम मौजूद रहेगी। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने भीड़ प्रबंधन की दृष्टि से प्रत्येक संवेदनशील पॉइंट का निरीक्षण किया एवं पुलिस कर्मियों को श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए समुचित सुरक्षा उपलब्ध कराने के संबन्ध में आवश्यक निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संपूर्ण मेला स्थल की निगरानी सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन के माध्यम से की जाएगी। पार्किंग स्थल चिन्हित कर लिए गए हैं।

ट्रैफिक रूट भी तैयार कर लिया गया है। पुलिस के कई जवान सादी वर्दी में भी गश्त करेंगे। इस अवसर पर एसडीएम ध्रुव कुमार शुक्ला सीओ पंचम लाल सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। इसके पश्चात जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक मझौलीराज स्थित बाबा दीर्घेश्वरनाथ मंदिर पहुंचे। वहाँ उन्होंने मंदिर के महंत के साथ श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत व्यापक विमर्श किया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि महाशिवरात्रि पर्व को श्रद्धालु पारंपरिक हर्षोल्लास एवं सुरक्षित तरीके से मनाएं। इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर एसडीएम अरुण कुमार ईओ मझौलीराज पंकज कुमार सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More
Purvanchal

96.8 प्रतिशत अंक लाकर रक्षित तिवारी हुआ लखनऊ टॉपर

 यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्डम वे प्रोगेसिव इंटर कॉलेज के छात्र ने प्राप्त किया 96.8 प्रतिशत अंक ए अहमद सौदागर लखनऊ । चिनहट क्षेत्र के तिवारीगंज रक्षित तिवारी यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में लखनऊ टॉपर हुआ है। मूल रूप उन्नाव का रहने वाला यह परिवार चिनहट के संस्कृति विहार में रहता है। […]

Read More