Road rage : मेरठ में नशे में धुत कंटेनर चालक कार को दो किलोमीटर तक घसीटता रहा, गाड़ी में सवार चारों लोगों ने कूदकर बचाई जान, देखिए वीडियो

रविवार रात उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में लगा जैसे कोई फिल्मी शूटिंग हो रही है। बीच शहर में एक कंटेनर चालक कार को 2 किलोमीटर तक सड़क पर तेजी के साथ घसीटता हुआ चला जा रहा था। सड़क पर मौजूद लोग भी पहले समझ नहीं पाए पूरा मामला क्या है। लेकिन बाद में लोगों को मालूम हुआ यह फिल्म की शूटिंग नहीं बल्कि सही घटना है। जिसने भी यह भयानक रोंगटे खड़े कर देने वाला सीन देखा हैरान रह गया। आइए जानते हैं पूरा मामला। मेरठ के क्षेत्र प्रतापपुर में एक कंटेनर ने कार को टक्कर मार दी। चालक, कार को सड़क पर खड़ा करके कंटेनर ड्राइवर को समझाने गया। इस पर दोनों में बहस शुरू हो गई।

फिर गुस्से में कंटेनर ड्राइवर ने गाड़ी स्टार्ट कर दौड़ा दी। कार, कंटेनर के आगे खड़ी थी। वह करीब दो किमी तक कार को घसीटता रहा। घटना के वक्त कार में चार युवक बैठे थे, उन्होंने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस और राहगीर भी कंटेनर का पीछा करते रहे। पुलिसकर्मी बार-बार कंटेनर चालक को गाड़ी रोकने के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन, वह नहीं माना। आखिर में एक मेट्रो के पिलर से टकराकर कंटेनर रुक गया। इसके बाद पुलिस ने कंटेनर ड्राइवर को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। आरोप है कि चालक ने अभद्रता करते हुए कंटेनर से कार को घसीटना शुरू कर दिया और घसीटते हुए ले गया।

इस पर उन्होंने शोर मचा दिया। कुछ लोगों ने पीछा किया और कुछ ने वीडियो बना लिया। दिल्ली रोड पर हटो-बचो का शोर मचने लगा। बाद में चालक ने कंटेनर रोक दिया। लोगों ने उसे कंटेनर से उतारकर पीटना शुरू कर दिया। बता दें कि परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी निवासी अनिल रविवार रात किसी काम से शहर में आए थे। उनके साथ कार में तीन लोग और सवार थे। रात करीब 10 बजे वह दिल्ली रोड से होते हुए कार से घर की ओर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि आगे एक कंटेनर चल रहा था। चालक उसे लापरवाही से चला रहा था। उन्होंने एक-दो बार उससे आगे निकलने का प्रयास किया तो चालक ने कार में साइड मारने का प्रयास किया। संजय वन से आगे रजवाड़ा फार्म हाउस के पास उन्होंने कंटेनर के आगे कार लगा दी।

इसके बाद कार से उतरकर चालक से कंटेनर सही से चलाने के लिए कहा। मेरठ के SP सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि मोरना हस्तिनापुर निवासी ट्रक चालक अमित को गिरफ्तार कर लिया गया है। SP सिटी ने बताया कि नशे की हालत में ट्रक चालक अमित ट्रक चला रहा था। ट्रक को भी कब्जे में ले लिया गया है। वहीं कार मालिक अनिल कुमार ने बताया कि ट्रक चालक बेहद ही बदतमीजी से पीछे से चला आ रहा था। उसने बताया कि कार को रोककर उन्होंने आपत्ति दर्ज करानी चाही। लेकिन, ट्रक चालक ने उनकी कार में टक्कर मारकर कार को ही रौंद डाला। कार में उनको मिलाकर कुल चार लोग सवार थे। फिलहाल कार सवारों की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने कंटेनर चालक अमित हस्तिनापुर के अलीपुर मोरना का रहने वाला है। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Uttar Pradesh

निरीक्षण के दौरान झांसी DRM की दो टूक- ‘सुरक्षा एवं साफ-सफाई में लापरवाही क़तई बर्दाश्त नहीं’

मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- खैरार- भीमसेन रेल खंड का किया विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण हरपालपुर, महोबा, खैरार, रागौल, भरुआसुमेरपुर, घाटमपुर तथा भीमसेन स्टेशन का भी किया सघन जाँच मज़दूर दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-खैरार-भीमसेन रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया […]

Read More
Central UP Raj Dharm UP

मंत्री हलकान, प्रशासन परेशान, दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या

जेलों में बंदियों की आत्महत्याओं पर एक्शन में जेलमंत्री! प्रमुख सचिव और डीजी जेल को घटनाएं रोकने के दिए निर्देश दो माह में आधा दर्जन बंदियों ने की जेल में आत्महत्या राकेश यादव लखनऊ। प्रदेश की जेलों में बंदियों के आत्महत्याओं की घटना को जेलमंत्री ने गंभीरता से लिया है। जेलमंत्री ने विभाग के आला […]

Read More
Raj Dharm UP

बैंकॉक से DEPORT स्क्रैप माफिया खेलने लगा खेल, अब इस कदम से मचा हड़कंप

खबर मिलते ही जेल प्रशासन में मचा हड़कंप, हाई सुरक्षा बैरक में रखा गया काना  रवि काना और काजल को पुलिस रिमांड पर लेकर करेगी पूछताछ रवि – सुंदर भाटी गिरोह के बीच चल दुश्मनी की बात आई सामने, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस  ए अहमद सौदागर लखनऊ । सूबे की जेलों में हाई सुरक्षा […]

Read More