सांसद खेल महाकुंभ का हुआ शुभारंभ

उमेश तिवारी


महराजगंज। जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम में सदर विधान सभा सांसद खेल महाकुंभ का उद्घाटन सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने दीप प्रज्वलित कर एवम् झंडा फहरा कर किया। इस अवसर पर विधायक ने सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। मशाल देकर खेल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के बच्चो ने गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, देश भक्ति गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समारोह को और भव्यता प्रदान की। मुख्य अतिथि सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने संबोधित करते हुए कहा कि इस खेल महाकुंभ का उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को बढ़ावा देना है।

स्थानीय व ग्रामीण खिलाड़ियों को भी मुख्य धारा से जोड़ा जाए इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार की खास पहल है। वर्तमान में पीएम मोदी व सीएम योगी ने खिलाड़ियों का सर्वाधिक उत्साह बढ़ाया है। खिलाड़ी विश्व स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर रहें हैं। खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफार्म मुहैया कराया गया है। संसाधन की कमी नहीं होने दी गयी है। आज देश का युवा अपने सपने पूरा कर रहा है।उन्हों ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आप सभी जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें एंव उस लक्ष्य पर सतत प्रयास करें। लक्ष्य अवश्य प्राप्त होगा। बिना लक्ष्य के जीवन का कोई महत्व नहीं होता । इसलिए जीवन में बेहतर करने का सदैव प्रयत्न करें।
सांसद खेल स्पर्धा के सदर विधान सभा संयोजक राजीव द्विवेदी ने अतिथियों , खिलाड़ियों एवम निर्णायक मंडल का स्वागत और आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर जिला  अध्यक्ष परदेसी रविदास, जिला क्रीड़ा अधिकारी धर्मेंद्र सिंह, निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल, प्रमुख प्रतिनिधि राम हरख गुप्ता, ओम प्रकाश जायसवाल, इंजीं विवेक गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर जसीम , रमेश पटेल, निवर्तमान जिला महामंत्री ओम प्रकाश पटेल , वीरेंद्र लोहिया, विजय पांडेय, कार्यक्रम की देख रेख कर रहे विंध्यवासिनी सिंह, जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ पटेल,जिला मंत्री बैजनाथ पटेल, गौतम तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। मंडल अध्यक्ष दिलीप शर्मा, अरविंद मौर्य,अशोक पटेल,रणधीर सिंह, प्रधान रमेश सिंह, शैलेश पटेल, रघुनाथ पटेल, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान, सभासद प्रदीप गौड़ , अवध किशोर, अजय पटेल, विजय गौड़, लाल जी गुप्ता, पूर्व उपाध्यक्ष सनंदन पटेल, राकेश अग्रहरी के अलावा बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता,स्थानीय लोग एवम् प्रतिभागी मौजूद रहे। स्पर्धा के सफल आयोजन में जिला व्यायाम शिक्षक अनिरुद्ध निराला बैजनाथ सिंह अखिलेश पाठक राजेश धारिया अजय श्रीवास्तव डा रुद्र प्रताप यादव सुधाकर राय विवेक कुशवाहा रवि यादव आशीष सिंह अमरेन्द्र सिंह पंकज मौर्य ने महती भूमिका निभाई।

Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More
Purvanchal

96.8 प्रतिशत अंक लाकर रक्षित तिवारी हुआ लखनऊ टॉपर

 यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्डम वे प्रोगेसिव इंटर कॉलेज के छात्र ने प्राप्त किया 96.8 प्रतिशत अंक ए अहमद सौदागर लखनऊ । चिनहट क्षेत्र के तिवारीगंज रक्षित तिवारी यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में लखनऊ टॉपर हुआ है। मूल रूप उन्नाव का रहने वाला यह परिवार चिनहट के संस्कृति विहार में रहता है। […]

Read More