स्मृति शेष:-मेरे अनमोल गुरु दिनेश चंद्र पांडेय सर नहीं रहे!

सग़ीर ए ख़ाकसार


सिद्धार्थ नगर । मेरे परम आदरणीय गुरु  दिनेश चंद्र पांडेय पूर्व प्रधानचार्य रतन सेन इंटरकालेज, बाँसी,सिद्धार्थ नगर हम हमारे बीच नहीं रहे । कुछ अरसे पहले लंबे समय के बाद से उन से मेरी मुलाक़ात हुई थी। हालांकि मुलाक़ात बहुत छोटी थी लेकिन कई मायने में बहुत ही महत्वपूर्ण। हमेशा तपाक से मिलने वाले और बहुत ही गर्म जोशी से सीने से चिपका लेने वाले हम सबके गुरु तब शारीरिक रूप से थोड़ा कमज़ोर और निढ़ाल सा दिखे थे, जैसे बुढ़ापे की जंजीरों ने जकड़ लिया था।

उम्र पर बेरहम वक्त का सितम भारी पड़ता दिखाई दिया था। चेहरे की चमक दमक पर उम्र की धूल साफ साफ दिखाई पड़ रही थी। नब्बे के दशक में इंटरमीडिएट में भौतिकी पढ़ाने वाले पांडेय सर मेरे चुनिंदा और पसंदीदा गुरुओं में से एक थे। विषय ज्ञान के अलावा वैश्विक राजनीति,साहित्य और मानवीय मूल्यों से परिचित करवाने वाले पाण्डेय सर का उस वक़्त कोई सानी नहीं था । कुछ भी पढ़ाने से पहले हर रोज़ कम से पांच मिनट का आपका व्यख्यान राजनीति,साहित्य और समसामयिक विषयों पर केंदित होता था।

महान कवि और गायक प्रदीप कुमार से सबसे पहले उन्होंने ही परिचित करवाया उनका कालजयी गीत “देख तेरे संसार की हालत क्या हो गयी भगवान” वह टेपरिकॉर्डर से सुनाते थे जब यह गीत बजता था तो पूरे कमरे में सन्नाटा छा जाता था। सभी बच्चे पूरी संजीदगी के साथ इस गीत को सुनते थे। सोवियत संघ का विखण्डन और मिखाईल गोर्बाचेव का पतन,मंडल कमंडल आदि विषयों पर भी बातें करते थे।

भाँतिकी के पढ़ाये उनके कुछ फॉर्मूले और परिभाषाएं तो तीन दशकों के बाद आज भी अक्षरशः याद हैं जैसे कल की बात हो,जैसे आवेश प्रवाह की दर को धारा कहते हैं (rate of flow of charge is called current), और प्रेरित विधुत वाहक बल सदैव उस कारण का विरोध करता है जिससे उसकी उत्पत्ति होती है। (induced emf always opposes it’s cause of reproduction) जबकि यह सब पढ़ने के बाद दोबारा कभी न पढ़ने और न ही कभी किसी को पढ़ाने का मौका मिला।

नब्बे का दशक मंदिर मस्जिद विवादों के लिए भी जाना जाता है। कालेज में कुछ अध्यापक क्लास लेने के बजाए झोपड़ी नुमा बने अध्यापक कक्ष में इन्हीं मुद्दों पर जमकर बहस बाजी और शोर शराबा करते थे। पास ही में चल रहे दिनेश सर का क्लास डिस्टर्ब हो जाता था। पांडेय सर को यह सब अच्छा नहीं लगता था और वह इसी झोपड़ी को ही सबसे बड़ा” विवादित स्थल” मानते थे और कभी कभी तो वह इतने गुस्से में होते कि हम विद्यार्थियों से इसे उखाड़ फेंकने का आह्वान करदेते थे।

देश, दुनिया और सामाजिक मुद्दों पर बेबाकी से बोलने वाले पांडेय सर से उस मुलाकात ने मुझे अंदर तक हिला का रख दिया था। सर, के याददाश्त की डोर कमज़ोर जो हो गयी थी। मुझे अपनी पहचान बताने के लिए कई वाक़ये बयाँ करने पड़े, तब जाकर उन्होंने मुझे पहचाना था। वह मुलाकात भले ही बहुत संक्षिप्त थी लेकिन अतीत के पुराने पन्ने एक के बाद एक ज़रूर खुलते गए।सब कुछ ऐसे लग रहा था जैसे

“एक सदियों में सिमट आया है सदियों का सफर”
“ज़िन्दगी तेज़ बहुत तेज़ चली हो जैसे”

80 साल की उम्र में उन्होंने 13 जनवरी ,2023 को हम लोगों को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह दिया!

विनम्र श्रद्धांजलि सर!
प्राउड ऑफ यू सर!

“गुरु आपके उपहार का
कैसे चुकाऊं मोल
लाख कीमती धन भला
गुरु है मेरा अनमोल।

Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More
Purvanchal

96.8 प्रतिशत अंक लाकर रक्षित तिवारी हुआ लखनऊ टॉपर

 यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्डम वे प्रोगेसिव इंटर कॉलेज के छात्र ने प्राप्त किया 96.8 प्रतिशत अंक ए अहमद सौदागर लखनऊ । चिनहट क्षेत्र के तिवारीगंज रक्षित तिवारी यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में लखनऊ टॉपर हुआ है। मूल रूप उन्नाव का रहने वाला यह परिवार चिनहट के संस्कृति विहार में रहता है। […]

Read More