चुनाव लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा, न हो कोई गड़बड़ी: सत्येन्द्र कुमार

उमेश तिवारी


महराजगंज। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में उप्र विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचन-2023 के निर्वाचन के सकुशल संपादन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों, पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारी प्रथम व द्वितीय को मतदान प्रक्रिया के संदर्भ में प्रशिक्षित किया गया।
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों व मतदानकार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसलिए सभी अधिकारी व मतदानकार्मिक प्रशिक्षण को पूरी गंभीरता से लें और किसी प्रकार की शंका प्रश्न हो तो उसका समाधान कर लें। उन्होंने सभी लोगों को पीठासीन अधिकारी पुस्तिका का विस्तृत अध्ययन करने का निर्देश दिया, ताकि सम्पूर्ण प्रक्रिया को अच्छी तरह समझ लें और मतदान के वक्त न सिर्फ स्वयं स्पष्ट रहें बल्कि किसी अन्य को भी शंका होने पर उसका समाधान कर सकें। उन्होंने कहा कि सभी लोग समयसारिणी और निर्धारित प्रक्रिया का कड़ाई से पालन चुनाव के दौरान सुनिश्चित करें।

मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल ने कहा कि सभी अधिकारी अनुभवी हैं और पंचायत चुनावों में मतपत्र से सफलतापूर्वक चुनाव करा चुके हैं। इसलिए इस चुनाव में भी परेशानी नहीं होनी चाहिए। सभी लोग उन बातों को विशेष तौर पर समझ लें जो बाकी चुनावों से इसमें अलग है, जैसे कि मतदान की एकल संक्रमणीय व्यवस्था। उन्होंने कहा कि 25 जनवरी को पुनः प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जाएगा और उम्मीद है कि दूसरे प्रशिक्षण के पश्चात किसी को भी किसी प्रकार का संदेह नहीं होगा।

अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा ने चुनाव की प्रक्रिया से उपस्थित लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि चुनाव की प्रक्रिया स्पष्ट है और सभी लोगों को सुनिश्चित करना है कि चुनाव आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन हो। उन्होंने कहा कि सभी वरिष्ठ अधिकारी सभी प्रकार के सुझाव व सलाह के लिए मौजूद हैं और किसी प्रकार की शंका होने पर उसे चुनाव के लिए बनाए गए वाट्स एप ग्रुप में डाल सकते हैं। प्रत्येक शंका का समाधान किया जाएगा।

इससे पूर्व जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पांडेय द्वारा उपस्थित अधिकारियों व कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उनके द्वारा उपस्थित लोगों को बैलेट बॉक्स को खोलने, बंद करने और सील करने का डेमो भी दिखाया गया।
सहायक निर्वाचन अधिकारी ने सभी को चुनाव के सारणी, मतदान के संदर्भ में चुनाव आयोग के निर्देशों से अवगत कराया और विभिन्न अधिकारियों की चुनाव में भूमिका से भी अवगत कराया। बैठक में सभी तहसीलों के उपजिलाधिकारी, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारी व अन्य मतदान कार्मिक उपस्थित रहे।

Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More
Purvanchal

96.8 प्रतिशत अंक लाकर रक्षित तिवारी हुआ लखनऊ टॉपर

 यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्डम वे प्रोगेसिव इंटर कॉलेज के छात्र ने प्राप्त किया 96.8 प्रतिशत अंक ए अहमद सौदागर लखनऊ । चिनहट क्षेत्र के तिवारीगंज रक्षित तिवारी यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में लखनऊ टॉपर हुआ है। मूल रूप उन्नाव का रहने वाला यह परिवार चिनहट के संस्कृति विहार में रहता है। […]

Read More