केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के आवास पर स्नातक चुनाव को लेकर जिलाध्यक्ष परदेसी रविदास की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

उमेश तिवारी


नौतनवा । महाराजगंज जिले के धनेवां स्थित केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के आवास पर आज स्नातक चुनाव को लेकर जिलाध्यक्ष परदेसी रविदास की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ वंदेमातरम गायन एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर हुआ। बैठक में स्नातक चुनावों पर चर्चा कर प्रमुख कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुये केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि स्नातक चुनाव पार्टी के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण है।स्नातक चुनाव के मतदाताओं से सतत् सम्पर्क कर भारतीय जनता पार्टी के कार्यों ,योजनाओं एवम् विचार से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने ने कहा कि मोदी सरकार ने देश हित में अनेक क्रांतिकारी निर्णय लेकर भारत का मस्तक गर्व से ऊंचा किया है। अनेकों जन कल्याणकारी योजनाएं लागू कर गांव, गरीब, किसान नौजवान व महिलाओं के सम्मान के लिए मोदी सरकार ने सराहनीय कार्य किए।

केंद्रीय मंत्री ने कहा की उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पिछली सरकारों द्वारा फैलाई गयी अराजकता और नकारात्मक माहौल को खत्म कर प्रदेश में सुरक्षा व विकास का माहौल पैदा किया है। कोरोना काल में भी आमजन की चिंता मोदी और योगी सरकार ने की है हर जरूरतमंद को राशन, भोजन पैकेट व स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि भाई भतीजा व बुआ ने प्रदेश को लूटने का काम किया था लेकिन योगी सरकार ने सुशासन, विश्वास व सुरक्षा का माहौल पैदा करके प्रदेश के लोगों को खुशियां लौटाने का काम किया है।

स्नातक व शिक्षक एमएलसी चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह चुनाव हम सबके लिए प्रतिष्ठा का चुनाव है सभी कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि एक-एक मतदाता से संपर्क कर चुनाव को जीतने का खाका तैयार करें। उन्होंने कहा की टोलियां बनाकर मतदाताओं से संपर्क कर मोदी व योगी सरकार की उपलब्धियों से मतदाताओं को अवगत कराएं। जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास ने कहा कि मोदी और योगी सरकारों की महान उपलब्धियों के चलते आज जनता में भाजपा के प्रति अटूट विश्वास है इसी विश्वास के चलते यह तय है कि शिक्षक व स्नातक चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित है।

विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह, विधायक सदर जय मंगल कन्नौजिया, विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, गोरखपुर विश्व विद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष दिनेश त्रिपाठी, निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ पटेल, संजय पांडेय जिला महामंत्री प्रदीप सिंह,गौतम तिवारी, जिला मंत्री बैजनाथ पटेल, आशुतोष शुक्ला, बबलू सिंह, पूर्व जिला महामंत्री ओम प्रकाश पटेल,पूर्व जिला उपाध्यक्ष अंगद गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किए । इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दिलीप शर्मा, संजय श्रीवास्तव, राहुल देव पांडेय, दीपक चौधरी, पिंटू गुप्ता, गौतम चौधरी, रणधीर सिंह, अरविंद मौर्य, जय हिंद सिंह, उमेश गुप्ता, शेष नाथ सिंह, भोला मल्ल, गुलाब चौरसिया, प्रदीप पांडेय, विनोद प्रजापति, डब्बू सिंह, बबूना शर्मा, अजय अग्रहरी, विष्णु देव चौरसिया, सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Purvanchal

रोड शो कर वीरेंद्र चौधरी ने दिखाया दम

सत्ता के लिए मोदी ने लगा दी अपने ही नागरिकों के जान की बाजी,वीरेंद्र चौधरी “झूठा है मोदी का नारी शक्ति का राग,दुराचारी सांसद को रखते हैं साथ” महराजगंज। लोकसभा के इंडिया एलायंस उम्मीदवार व कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने बुधवार को सैकड़ों चौपहिया वाहनों के साथ रोड शो कर अपनी दमदार उपस्थिति का एहसास […]

Read More
Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More