चौपाल में सुनी गई समस्याएं

सुभाष पांडेय


बांसी/सिद्धार्थनगर। खेसरहा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत भलुहा व बनकेगांव में ग्राम चौपाल के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण व मार्ग दर्शन किया गया।  एडिओ पंचायत बाकेंलाल व सचिव भानुप्रताप सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को भलुहा ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में आयोजित ग्राम चौपाल में एडीओ पंचायत बांकेलाल ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार हर ब्लॉक में प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपाल के माध्यम से आमजन को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देने के साथ मौके पर मिली खामियों का प्राथमिकता के आधार पर मौके पर ही निस्तारण कराना है! सचिव दिलीप कुमार पटेल ने कहा कि चौपाल में नरेगा कार्य के दौरान महिला मेट की उपस्थिती समूह की गतिविधियों का संचालन वीसी सखी, शामुदायिक शौचालय की जलनिकासी, राशन वितरण, पोषाहार वितरण व पेंशन आदि जैसी समस्याओं को सुनना व उनके निस्तारण का उपाय चौपाल में ही कराना सरकार की प्राथमिकता है। भलुहा के चौपाल में नरेगा मजदूरों ने काफी दिनों से मजदूरी नहीं मिलने की बात कही! अधिकारियों द्वारा बताया गया कि धन आते ही मजदूरी मिल जाएगी!

वहीं रोजगार सेवक द्वारा बताया गया कि मोबाइल नेटवर्किंग समस्या के चलते जिस दिन कार्यस्थल पर नरेगा मजदूरों का लिया गया फोटो नेट पर अपलोड नहीं हो पाता उसदिन की मजदूरी मजदूरों को नहीं मिल पाती!पूंछने पर लोगों द्वारा बताया गया कि शौचालय प्रतिदिन सुबह- शाम खुलता है! यह भी बताया गया कि शौचालय से यदि कोई वंचित है तो वह भी आनलाइन करा लें!जय माता दी समूह की शौचालय संचालिका द्वारा छै माह से मानदेय नहीं मिलने की बात बताई, मानदेय शीघ्र मिलने का आश्वासन दिया गया! प्राविधिक सहायक कृषि द्वारा 38 किसानों का क्रमशः नाम उच्चारित करते हुए बताया गया कि जिनका नाम बताया गया है, वह बैंक में अपना केवाईसी करा लें! गाँव की सरिता, प्रेमा, कैलाशपती, मीरा, संगीता तथा जयन्त्री आदि ने बताया कि आंगनबाडी कार्यकत्री द्वारा पोषाहार का वितरण हर माह नहीं किया जाता है! परन्तु खाद्यान्न वितरण के बावत पूंछने पर लोगों ने हर महीने राशन मिलने की बात कही! इस दौरान बडी संख्या में गाँव की महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे!

बनकेगांव में आयोजित चौपाल में लोगों से भी गाँव की समास्याओं व सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बावत एडिओ पंचायत बांकेलाल ने सभी से पूछताछ किया! पूंछताछ में विकलांग बाबूलाल पुत्र वंशराज का पेशन रुकने का मामला सामने आया! उन्हें बैंक जाकर केवाईसी कराने का सलाह दिया गया! सामुदायिक शौचालय की संचालिका द्वारा शौचालय के पिट से दुर्गंध आने की बात कही गई। जिसे शीघ्र दुरुस्त कराने का निर्देश दिया गया!प्राविधिक सहायक कृषि ने किसानों के रुके हुए किसान सम्मान निधि के बावत लोगों से केवाईसी कराने का सलाह दिया तथा सम्मान निधि के पात्र नए लाभार्थियों को भी नए सिरे से आनलाइन कराने का सलाह दिया! इस दौरान बडी़ संख्या में ग्रामीणों सहित सचिव अमित कुमार, दिलीप पटेल, भानु प्रताप सिंह सहित नहर विभाग की भी उपस्थिती रही।

Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More
Purvanchal

96.8 प्रतिशत अंक लाकर रक्षित तिवारी हुआ लखनऊ टॉपर

 यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्डम वे प्रोगेसिव इंटर कॉलेज के छात्र ने प्राप्त किया 96.8 प्रतिशत अंक ए अहमद सौदागर लखनऊ । चिनहट क्षेत्र के तिवारीगंज रक्षित तिवारी यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में लखनऊ टॉपर हुआ है। मूल रूप उन्नाव का रहने वाला यह परिवार चिनहट के संस्कृति विहार में रहता है। […]

Read More